शामगढ़मंदसौर जिला
महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज की जयंती महोत्सव शामगढ़ में भव्य आयोजन

महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज की जयंती महोत्सव शामगढ़ में भव्य आयोजन
शामगढ़।
कल 18 मार्च मंगलवार को पोरवाल समाज अपने महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज की जयंती मनाएगा।
शामगढ़ मेन रोड पर राजा टोडरमल जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूमधाम से जयंती मनाई जाएगी ।
पोरवाल समाज शामगढ़ के अध्यक्ष मनोज मुजावदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कल पोरवाल समाज के महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज की जयंती भव्य रूप से प्रातः 10:30 बजे पोरवाल मांगलिक भवन डॉ अमित धनोतिया के क्लीनिक के पास प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर मनाई जाएगी ।
समाज अध्यक्ष श्री मुजावदिया एवं पदाधिकारीयो ने समाजजनों से निवेदन करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाये