वेयर हाउस प्रबंधक आरडी शर्मा ने की आत्महत्या, दो भाजपा नेता मनोज काला और राजेश परमार पर FIR
रतलाम- जिले क़े आलोट में विगत शनिवार को मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के आलोट शाखा प्रबंधक आरडी शर्मा द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें ताल के दो निजी वेयर हाउस संचालकों मनोज काला और राजेश परमार को मौत का जिम्मेदार बताया है। दोनों भाजपा से जुड़े हैं
पूरा मामला सामने आने के बाद ताल और आलोट क्षेत्र के सभी वेयर आउस सील कर दिए गए हैं। ग्वालियर निवासी वेयर हाउस मैनेजर आरडी शर्मा आलोट में किराए के मकान में अकेले रहते थे। शनिवार को कमरे में ही उन्होंने सल्फास खा ली। इससे उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें उज्जैन रेफर किया गया। वहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान की मौत हो गई
आलोट पुलिस ने घटना के वक्त तो मैनेजर का कमरा सील कर दिया था पर रविवार को कमरे का ताला खोलकर जांच-पड़ताल की। पुलिस को कमरे से 7-8 लाइन का एक सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा है कि श्रीनाथ वेयर हाउस ताल के संचालक मनोज काला और कृष्णा एग्रो सर्विसेस ताल के संचालक राजेश परमार मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं।
इन लोगों ने गोदामों में रखा स्टॉक गायब कर दिया है। एक साल से मानसिक रूप से परेशान हूं। सुसाइड नोट मिलने के बाद आज आलोट पुलिस ने दोनों भाजपा नेता राजेश परमार और मनोज काला के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया।