समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 फरवरी 2025 गुरुवार

///////////////////////*/////////////////////////
विनीत भाटी ने अंतरराष्ट्रीय स्काय मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडल जीतकर देश व समाज का नाम रोशन किया
विनीत भाटी के गृह ग्राम बोतलगंज पहुंचने पर मोगिया समाज द्वारा स्वागत सम्मान किया। विनीत भाटी कक्षा 12वीं के छात्र है। 2025 में अंतर्राष्ट्रीय स्काय मार्शल आर्ट में प्रथम गोल्ड मेडल प्राप्त कर विजेता बने। भाटी ने देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
इस अवसर पर समाजजनों द्वारा स्वागत जुलूस निकालकर सम्मान किया गय । इस अवसर पर मंदसौर विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, मोगिया महिला समाज की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सोलंकी सहित समाज जन उपस्थित थे।
विनीत भाटी की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, शासकीय महाविद्यालय मंदसौर क्रीड़ा अधिकारी राजू कुमार, जिला एथलेटिक कोच मुकेश भटेवरा, युवा समन्वयक खेल विभाग मल्हारगढ़ गोपाल धनगर आदि जनों ने शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी मोंगिया समाज खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिनेश डाभी ने दी।
****************
शामगढ़- पूर्व में प्रभारी मंडी सचिव रहे मंडी इंस्पेक्टर पर्वतसिंह यादव अब प्रमोशन पर शामगढ़ कृषि उपज मंडी सचिव क़े तौर पर स्थानांतरित , चार्ज संभाला।
=============
सी. सी. रोड को अभी तक नहीं सुधारा,आने जाने वालों को परेशानी
खड़ावदा-खड़ावदा राम मंदिर गली में जल मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन हेतु खोदीं गई सी. सी. रोड को अभी तक नहीं सुधारा गया है जबकि पूरे गांव में सी. सी. रोड़ की लाइन सुधारी जा चुकी है परंतु राम मंदिर गली में आधी लाइन सुधार कर आधी गली का सी. सी. रोड नहीं सुधारा गया है पाइपलाइन के लिए खोदीं गयी सी. सी. रोड़ पर जगह सी.सी. के मलवे के ढेर लगे हुए जिससे रास्ता जाम है आने जाने वालों को परेशानी उत्पन्न हो रही है आमजन परेशान जल मिशन जल मिशन ठेकेदार राम मंदिर गली की आधे रोड की सी. सी. रोड़ को सुधारें।
==================
छोटी आटा चक्की से शुरुआत की और आज इमरान ने किया 30 लाख का जेएस गोल्ड आटा उद्योग स्थापित किया
उद्यानिकी विभाग से मशीनों के लिए 25 लाख का लोन लिया
मंदसौर 5 फरवरी 25/ छोटी आटा चक्की से शुरुआत करके एक बड़ा मुकाम हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है, लेकिन इमरान हुसैन निजामी जो की सोनगरी के रहने वाले हैं। इन्होंने करके दिखाया है।
इमरान कहते हैं कि मैं बचपन से ही छोटी चक्की में आटा पीस रहा हूं। मेरे परिवार वाले भी इसी छोटी चक्की से आटा पीसते थे। इमरान ने आठवीं तक पढ़ाई की है। लेकिन इनका सपना था कि आटा चक्की को लेकर एक बड़ा उद्योग स्थापित करेंगे। इसके लिए इन्होंने उद्यानिकी विभाग से संपर्क किया और विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के माध्यम से लोन मिल सकता है।
योजना के द्वारा इमरान को 25 लाख 56 हजार का लोन मिला। जिस पर 10 लाख रुपए की सब्सिडी अनुदान भी इनको प्राप्त हुआ। अब इन्होंने लोन से लगभग 30 लाख रुपए का उद्योग अपने खेत पर ही स्थापित किया है और वहीं से आधुनिक मशीनों के माध्यम से गेहूं का आटा पीसते हैं।
इनके पास आधुनिक मशीन है। जिसमें डिशटोनर मशीन, स्कूलर मशीन, बदख मशीन, कन्वेयर वाशिंग मशीन, पैकिंग मशीन, रुला मशीन, एलीवेटर मशीन, रिल मशीन, क्लीनिंग मशीन इत्यादि मशीनों के माध्यम से ये गेहूं की ब्रांडिंग, उसकी छटनी, उसकी सफाई, गेहूं को गर्म करना, आटे को ठंडा करना इत्यादि कार्य करते हैं।
उनकी ब्रांड का नाम जेएस गोल्ड है। इनके उद्योग की खास विशेषता यह है कि आटे को पीसने के पश्चात भी आटे के पोषक तत्त्व खत्म नहीं होने देते हैं। पीसते ही आटे को तुरंत मशीन के माध्यम से ठंडा करते हैं। जिससे गेहूं के जो पोषक तत्त्व होते हैं वे खत्म नहीं होते हैं। इसके साथ ही पीसने से पूर्व गेहूं को नमी युक्त मशीनों का माध्यम से किया जाता है। जिससे आटे की गुणवत्ता बनी रहती है।
मशीनों के माध्यम से इमरान एक दिन में 2 टन गेहूं को पीसते हैं और इनका सारा आटा मंदसौर में ही बिक जाता है। मंदसौर के व्यापारी इनके उद्योग से ही आटा खरीद लेते हैं। इनके आटे की बहुत डिमांड रहती है। डिमांड के अनुसार आपूर्ति नहीं कर पाते हैं। ये अन्य लोगों को भी साथ में रोजगार दे रहे हैं। इनको महीने की 70 से 80 हजार रुपए आय प्राप्त हो जाती है और साल की ये 7 से 8 लाख रुपए कमाते हैं।
===============
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद के पुरस्कारों के लिये पुस्तकें आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी
मंदसौर 5 फरवरी 25/ मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा उर्दू की श्रेष्ठ पुस्तकों पर 6 राष्ट्रीय और 13 प्रादेशिक पुरस्कार दिये जाने हैं। एक जनवरी से 31 दिसम्बर 2024 तक की अवधि में प्रकाशित पुस्तकें 10 फरवरी तक आमंत्रित की गई हैं। निदेशक, मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी डॉ. नुसरत मेहंदी ने बताया कि उर्दू अकादमी द्वारा अखिल भारतीय पुरस्कार और प्रादेशिक पुरस्कार दिये जायेंगे। उन्होंने अखिल भारतीय पुरस्कार में 51 हजार रूपये और प्रादेशिक पुरस्कार में राशि 31 हजार रूपये दी जायेगी।
अखिल भारतीय पुरस्कार में मीर तकी मीर पुरस्कार (उर्दू शायरी), हकीम कमरूल हसन पुरस्कार (उर्दू पत्रकारिता, शोध एवं आलोचना), हामिद सईद खाँ पुरस्कार (कहानी, लघु कथा), शादाँ इन्दौरी पुरस्कार (निबंध एवं अनुवाद), जौहर कुरैशी पुरस्कार (हास्य व्यंग्य), इब्राहीम यूसुफ पुरस्कार (नाटक, दास्तान) और प्रादेशिक पुरस्कार में सिराज मीर खाँ सहर पुरस्कार (उर्दू शायरी), बासित भोपाली पुरस्कार (कहानी लघु कथा), मोहम्मद अली ताज पुरस्कार (रखाचित्र, रिपोर्ताज़), नवाब सिद्दीक हसन खाँ पुरस्कार (उर्दू पत्रकारिता (उर्दू पत्रिका) शोध व आलोचना), शैरी भोपाली पुरस्कार (बाल साहित्य), कैफ भोपाली पुरस्कार (उर्दू शिक्षक), शम्भू दयाल सुखन पुरस्कार (अ-उर्दू भाषी लेखकों / शायरों की कृति), शिफा ग्वालियरी पुरस्कार (प्रदेश के लेखक / शायर की पहली कृति), जाँ निसार अख़्तर पुरस्कार (रसाई साहित्य; रसाई, नात, उर्दू साहित्य/शायरी की एक विद्या), पन्नालाल श्रीवास्तव नूर पुरस्कार (आत्मकथा, संस्मरण), सूरज कला सहाय पुरस्कार (यात्रा क्रतांत), नवाब शाहजहाँ बेगम ताजवर पुरस्कार (निबंध एवं अनुवाद), निदा फ़ाज़ली पुरस्कार (उर्दू नज़्म, दोहा, रूबाई) शामिल हैं।
लेखक 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2024 तक प्रकाशित पुस्तकों की चार-चार प्रतियाँ निर्धारित फार्म भरकर 10 फरवरी, 2025 तक कार्यालय, म.प्र. उर्दू अकादमी, मुल्ला रमूज़ी संस्कृति भवन, बाणगंगा रोड, भोपाल अनिवार्य रूप से भेंजे। निर्धारित फार्म उर्दू अकादमी की वेबसाईट से प्राप्त किया जा सकता है।
============
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 14 फरवरी को मल्हारगढ़ मे होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम
प्रत्येक पात्र कन्या को योजना के माध्यम से 49 हजार रुपए का मिलेगा हितलाभ
मंदसौर 5 फरवरी 25/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत मल्हारगढ़ द्वारा 14 फरवरी को नवीन जनपद पंचायत परिसर मल्हारगढ़ मे सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह संपन्न कराने वाली प्रत्येक पात्र कन्या को राशी 49 हजार का चेक प्रदान किया जावेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वधू मध्यप्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए, वधू द्वारा 18 वर्ष एवं वर द्वारा 21 वर्ष आयु पूर्ण कर ली गई हो। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज में मूल निवासी का प्रमाण पत्र, वधू व उसके वर के नवीन समग्र परिवार आईडी कार्ड की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, आयु प्रमाण पत्र (अंक सूचि, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, शाला प्रमाणीकरण), पासपोर्ट साईज के नवीन 2 फोटोग्राफ, मोबाईल नंबर, कल्याणी होने की स्थिति में पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता महिला होने की स्थिति में कानूनी रूप से तलाक न्यायालय के आदेश की प्रति, यदि वधू या अभिभावक भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक है तो उसकी छाया प्रति, वर/वधु अन्य जिले के हो तो सबंधित जनपद अथवा नगरीय क्षेत्र से अपने आवेदन को प्रमाणित करवाये। इन सभी दस्तावेज के साथ वधू एवं वर को संयुक्त रूप से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 31 जनवरी के पूर्व सम्बंधित ग्राम पंचायत / जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में जमा करवाना होंगे। निर्धारित समयावधि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
==================
जापान यात्रा में उम्मीदों से बढ़कर मिली सफलताएँ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंदसौर 5 फरवरी 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश के संदर्भ में जापान यात्रा में कई मायनों में उम्मीदों से बढ़कर सफलताएँ मिली हैं। जापान यात्रा के दौरान अनेक सेक्टर में निवेश के लिए उद्योगपतियों ने अपनी रुचि दिखाई है। ऑटोमोबाइल एवं उससे जुड़ी कंपनियों एवं विशेष रूप से कपास उत्पादन के क्षेत्र में निवेशक रेडीमेड गारमेंट को लेकर आगे आए हैं। रेडीमेड गारमेंट उद्योग क्षेत्र में जापान के सबसे अमीर उद्योगपति ने मध्यप्रदेश में निवेश पर रुचि दिखाई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे पास विभिन्न सेक्टर में दोनों ही प्रकार के कुशल एवं अकुशल मानव संसाधन उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को कैबिनेट बैठक के पहले मंत्रि-परिषद के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय बजट की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें निहित प्रावधानों का हमें अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। कई सेक्टर में हम इस पर काम भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर केंद्रित है। युवा, गरीब, किसान और महिला इन चार बिंदुओं पर हम पहले से ही काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बजट में रेलवे सेक्टर मध्यप्रदेश को कई सौगातें मिली हैं। औद्योगिक विस्तारीकरण के लिये हमें एक नई लाइन की खोज पर ध्यान देना होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 11 जनवरी 2024 से 26 जनवरी 2025 तक संचालित जनकल्याण अभियान में प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण के जो परिणाम प्राप्त हुए हैं, वह उत्साह जनक हैं। अभियान में प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों एवं वार्ड में कुल 30 हजार 716 शिविरों में 42.96 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 41.71 लाख आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं। आयुष्मान भारत योजना के सर्वाधिक 9.91 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 9.81 लाख स्वीकृत किये गये। सर्वाधिक आवेदनों में 8.64 लाख आवेदन चालू खसरा/खतौनी, 3.24 लाख चालू नक्शा की प्रतिलिपियों, 2.7 लाख नो डयूज प्रमाण-पत्र, 2.2 लाख निर्माण श्रमिक पंजीयन और 1.27 लाख आवेदन नक्शा शुद्धिकरण के लिये स्वीकृत हुये हैं। भोपाल में सर्वाधिक आवेदन2.40 लाख, छिंदवाड़ा 2.18 लाख, उज्जैन 2.13, इन्दौर 1.20 और मुरैना 1.19 लाख प्राप्त हुए। हमें इस दिशा में और काम करना होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर के कारण राजस्व अधिकारी जुडिशरी में व्यस्तता और राजस्व के रोजमर्रा कार्यों के बीच संतुलन रखने में कठिन महसूस करते हैं, इस पर विचार किया जाना है। कुछ राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर के साथ लॉ एंड ऑर्डर के लिए और कुछ अधिकारियों को राजस्व के काम के लिए के लिए सुरक्षित रखा जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना के अंतर्गत 99% आवेदन स्वीकृत करने को बड़ी उपलब्धि बताया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऊर्जा के क्षेत्र में सोलर एनर्जी के शहरी और कृषि पंप के नए कनेक्शन की समीक्षा करें। उन्होंनेकहा कि 3 साल में ही लक्ष्य पूरा करना होगा।
============
पिपलियामंडी पुलिस की सक्रियता से काफी समय से फरार दो स्थाई वारंटी पुलिस गिरफ्त में
पिपलियामंडी– पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में स्थाई वारंटियो की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी. विक्रम सिंह इवने के कुशल नेतृत्व में पिपलियामंडी पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारण्टी की सूचना पर कार्यवाही करते हुवे, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट न्यायालय मंदसौर के प्रकरण क्र. 14/21 में फरार 02 स्थाई वारण्टीयों कमलेश उर्फ कमल पिता राधेश्याम माली निवासी टीलाखेड़ा पिपलियामंडी एवं कान्हा उर्फ दुर्गालाल पिता रमेश नायक निवासी रेगर मोहल्ला झोपड़पट्टी पिपलियामंडी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विक्रम सिंह इवने, उनि. सत्येन्द्र सैनी, सउनि. संतोष मुनिया, प्रआर. रामनारायण नागदा, प्रआर. हरदेश वर्मा, आर. पवन पाटीदार, आर. जुगल किशोर, आर. लोकेन्द्र सिंह, आर. घनश्याम नागदा, मआर. सपना जाट, मआर. दुर्गा कुंवर, मआर. शिल्पा यादव की सराहनिय भूमिका रही ।
==========
रात्रि बाईक चालक डिवाइडर में जाकर घुसा गंभीर हालत
पिपलिया मंडी -नगर के महू नीमच रोड पर मंगलवार रात्रि बाईक चालक डिवाइडर में जाकर घुसा गंभीर हालत में नगर के युवक अवि जैन व साथी अपनी गाड़ी में लेकर अस्पताल में ले गये जहां पर डा. ने घायल को मृत घोषित किया बताया जा रहा है कि मृतक युवा समीपस्थ गांव बालागुडा का होकर पोरवाल समाज का है पुरानी पानी की टंकी पर रहता था।