शामगढ़ में शांतिकुंज गरोठ रोड़ पर खाद की किल्लत से परेशान किसानों का विरोध देखने को मिला
8 दिनों से भटक रहे किसान को नहीं मिल पा रहा है समय पर खाद
मंदसौर जिले के शामगढ़ में सोसाइटी द्वारा किसानों को खाद का वितरण किया जाता है। जो खाद किसान अपनी अच्छी उपज के लिए खेती में फसलों को देकर ज्यादा फसल को पाता है। वही देखने में आया है कि विगत 8 दिनों से शामगढ़ की सोसाइटी में आसपास गांव से आकर खाद के लिए भटक रहे किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है।
शामगढ़ में शांतिकुंज गरोठ रोड़ पर खाद की किल्लत से परेशान किसानो का विरोध देखने को मिला किसानों का कहना है कि 11:00 बज गई लेकिन अभी तक कोई अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदार खाद वितरण हेतु उपस्थित नहीं हुआ.. जबकि किसान 6:00 बजे से कतार में खड़े हैं।
किसानों का आरोप है कि कहीं ना कहीं खाद को लेकर कालाबाजारी हो रही है। और हमें सोसाइटी में खाद नहीं मील पी रहा है, तो हम लोग दुकानों पर लेने जाते हैं तो वहा दुगने दाम पर हमें दुकानदार देता है। इसी बात से नाराज किसानों द्वारा शामगढ़ की सोसाइटी के सामने से गुजर रहे मुख्य रास्ते पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया गया अधिकारी पहुंचे और समझाइए देकर उन्हें उठाया वहीं नाराज किसान 8 दिनों से खाद के लिए भटकते नजर आ रहे हैं।
किसानो से चर्चा करने शामगढ टीआई उदय सिंह आलवा कस्बा पटवारी कृष्णकांत मालवीय पहुंचे और किसानो से शांति और सुरक्षा को लेकर चर्चा की।
खाद्य विभाग SDO से बात करने पर बताया कि 2:00 बजे के करीब खाद को लेकर बोगी लगेगी, और किसानों को निरंतर खाद दिया जाएगा।