बेहपुर रोटी राम जी महाराज गोशाला में सर्व समाज विवाह सम्मेलन को लेकर दूसरी बड़ी बैठक संपन्न

बेहपुर रोटी राम जी महाराज गोशाला में सर्व समाज विवाह सम्मेलन को लेकर दूसरी बड़ी बैठक संपन्न
चैन सिंह पंवार
बड़वन। गरीब वर्ग के परिवारों के लिए सुनहरा अवसर संपूर्ण खर्च समिति उठाएगी। जिले की प्रत्येक पंचायत के सरपंच,सचिव, सहायक सचिव दो दो जोड़े तो अवश्य भेजे ।
समिति की जनहित में अपील
मंदसौर जिले में 19 जनवरी 24 को बेहपुर रोटी राम मराज की गोशाला में आज दूसरी बड़ी बैठक आहुत की गई । सर्व समाज के विवाह सम्मेलन में क्षेत्र के जिले के लोगो के अहम योगदान से 101 जोड़े का मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन आयोजित होगा ।जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आने की रणनीति पर चर्चा की गई ।
विवाह सम्मेलन में जिले की हर एक पंचायत से दो दो जोड़े लाना आवश्यक किया गया । सर्व समाज के मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन में अबतक 70 से अधिक जोड़े पूर्ण हो गए ओर 101का लक्ष्य निर्धारित किया गया ।
सर्व समाज की बैठक में विशेष रूप से वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी , घनश्याम बटवाल, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा , सर्व समाज के विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष प्रेमचन्द पाटीदार ,सचिव गोविंद राठी, हसीना बुआ दलोदा,जनपद सदस्य प्रतिनिधि बाबूलाल टांक सहित समिति के सदस्यगण मौजूद थे ।