सुवासरा में मालवीय मेहर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

अजयपुर बालाराम मेहर
अखिल भारतीय मालवीय मेंहर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सतनाम मांगलिक भवन सुवासरा में तहसील इकाई द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/ जनजाति विकास परिषद के अध्यक्ष एवं मालवीय मेंहर समाज के मध्य प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण मांगरिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर विजय पाटीदार, सुवासरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर बालाराम परिहार , अनुसूचित जनजाति विकास परिषद के मध्य प्रदेश युवा अध्यक्ष विनोद मेहर एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्यामू बाई राम सिंह मेहर, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह डूंगावत, मालवीय मेहर समाज के जिला अध्यक्ष शंभूलाल पंवार , मालवीय मेहर समाज के सुवासरा तहसील इकाई अध्यक्ष शंकरलाल मेहर की उपस्थिति मे कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सभी अतिथि द्वारा माल्यार्पण किया गया साथ में कैरियर मार्गदर्शन के लिए बहुत से अनुभवी व्यक्तियों ने अपने अपने अनुभव बताए।
सम्मान समारोह में 10वी एवं 12वी में 60% से अधिक अंक लाने वाले बालक बालिका को प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल किया गया। सुवासरा तहसील अंतर्गत आने वाले सभी गांवों से 10वीं एवं 12वीं में कुल 41 प्रतिभावान बालक बालिका का सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में संभाग अध्यक्ष रामसिंह मेहर, प्रकाशचंद्र सोलंकी जनपद सदस्य प्रतिनिधि, रतनलाल सूर्यवंशी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,राकेश गहलोत अजा मोर्चा अध्यक्ष, कृपाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष महोदया श्यामू बाई, महिला ब्लॉक अध्यक्ष श्यामु मेहरा, ब्लॉक अध्यक्ष अजा मोर्चा तुलसीराम मेहर,शामगढ़ तहसील पूर्व अध्यक्ष अरविंद मेहर, सुवासरा तहसील पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम कछावा, शंभुलाल पटेल,प्रकाशचंद्र गेहलोत,कैलाशचंद्र, इन्होंने उद्बोधन दिया एम. एल. मेहर पूर्व प्राचार्य,नानूराम मेहर, राधेश्याम,मोहनलाल चौहान,रतनलाल राठौड़,दिलीप सोलंकी और बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार मेहरा ने किया और अंत में गोपाल साहेब रूनीजा द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।