
रिपोर्टर जितेन्द्र सिह चंद्रावत जडवासा
ढोढर। पिपलोदा तहसील के अंतर्गत गांव जड़वासा में भरत पिता गोविंद राम धनगर बीती रात शुक्रवार को रात 9:00 बजे से घर से बिना बताए कहीं चला गया है और उसका मोबाइल घर पर ही रख कर रात को कहीं निकल गया है भरत के परिवार ने रात भर इंतजार किया घर लौटने का पर नहीं आने पर उसके पिता ने गांव के सरपंच प्रतिनिधि को सूचना दी और कहां मेरा लड़का रात से अभी तक घर पर नहीं लौटा है जिस पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने सोशल मीडिया ग्रुप में गुमशुदी पोस्ट डालकर सूचना दी उसके पश्चात भरत के पिता गोविंद राम धनगर अपने रिश्तेदार परिचित वह मिलने वालों से पूछा तो कहीं पर भी उसकी मिलने की सूचना नहीं है जिसको लेकर शनिवार सुबह कालूखेड़ा थाना जाकर गुमशुदी रिपोर्ट दर्ज कराई जिसको लेकर अभी तक 24 घंटे ऊपर होने को आए अभी तक भरत धनगर घर नहीं लोटा जिसको लेकर परिवार वाले काफी चिंतित में है जिसको लेकर मीडिया में फोटो जारी किया हैं जिस किसी व्यक्ति को दिखाई दे व मिले तो ग्राम पंचायत जड़वासा सरपंच व भरत धनगर के पिता गोविंद राम धनगर को सूचना देवे 9516566012
होरी हनुमान जी मंदिर क्षेत्र से मिला गुमशुदा
जानकारी के अनुसार भरत धनगर पिता गोविंदराम धनगर निवासी जड़वास जो आज सुबह11:30 बजे होली हनुमान मंदिर के पास से मिल गया है