भाजपा कार्यालय मंदसौर पर हुआ लोकतंत्र सेनानी परिवार के बलवंत फांफरिया का सम्मान

मंदसौर। भारतीय जनता पार्टी जिला मंदसौर द्वारा आपातकाल स्मृति दिवस (26 जून) के अवसर पर 25 जून मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय मंदसौर पर लोकतंत्र सेनानियों (मीसाबंदियों) एवं लोकतंत्र प्रहरी परिवारों का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।
जिसके अंतर्गत मंदसौर के फांफरिया परिवार के सदस्य स्व मिश्रीलाल जी फांफरिया और स्व शांतिलाल जी फांफरिया भी मीसाबंदी रहे थे और आपाताकाल के समय भीषण यातानाएं झेली थी। उसी के तहत भाजपा ने उनके परिवार के वरिष्ठ पत्रकार बलवंत फांफरिया का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सोनू गहलोत, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने की विशेष अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, पूर्व जिलाध्यक्ष मदनलाल राठौर, राजेन्द्र सुराणा, राजेश दीक्षित, अनिल कियावत एवं जिला लोकतंत्र सेनानी संघ के अध्यक्ष हंसराज कबाड़ी, कार्यक्रम के जिला प्रभारी पारस मावर, देवेन्द्र मरच्या एंव पुलकित पटवा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मीसाबंदी परिवार के बलवंत फांफरिया ने बताया कि मेरी 15 वर्ष की आयु थी और 21 जून की रात्रि को आठ से दस पुलिसकर्मियों ने पिताश्री स्व शांतिलाल जी फांफरिया को निवास स्थान से गिरफतार कर ले गये। उस समय स्थिति भयावह थी जैसे तैसे दिन कांटे थे।