समस्यामंदसौरमंदसौर जिला

गीता भवन अंडर ब्रिज जलभराव व अन्य समस्याओं के समाधान हेतु करें कार्य-  गुर्जर

कलेक्टर अदिति गर्ग को अवगत कराकर इस संबंध में कार्य करने हेतु करी मांग

मंदसौर अभिनंदन क्षेत्र की जनता के लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद ही गीता भवन रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज का निर्माण हुआ है अंडर ब्रिज निर्माण होने के बाद कई सारी विसंगतिया और कमियां निकलकर आती रही है जिससे आम नागरिकों को कई तरह की परेशानियों व समस्याओं का सामना लगातार करना पड़ रहा है जैसे की अंडर ब्रिज में हमेशा जल भराव का रहना, ब्रिज के नीचे अंधेरे का रहना ,नाला निर्माण का होना इस तरह की कई सारी विसंगतिया इसमें अंडर ब्रिज निर्माण होने के बाद लगातार बनी रहती है क्योंकि अभी अंडर ब्रिज क्रमांक 365 Aपर रेलवे का दोहरीकरण का कार्य होने के कारण अंडरब्रिज पूरी तरह से रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया है इसका लाभ लेते हुए मंदसौर नगर पालिका और अन्य संबंधित विभागों को अंडर ब्रिज से जुड़े हुए कार्य कर समस्याओं का समाधान भी इस अवधि के दौरान कर लेना चाहिए जिससे नागरिकों को हो रही परेशानियों से मुक्ति मिल सके इन सब बातों सेअवगत कराते हुए पूर्व पार्षद विजय गुर्जर ने मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग से मांग करी है

आगे विजय गुजर ने बताया कि क्योंकि रेलवे के बहुत सारे नियम और कानून हैं जिसके कारण रेलवे अपनी सीमा में किसी भी तरह का कार्य किसी भी अन्य विभाग को करने नहीं देता है जिससे कि छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए रेलवे से अनुमति और स्वीकृति का विषय आ जाता है और समस्या का समाधान नहीं हो पाता है चूंकि वर्तमान में रेलवे ने दो माह के लिए अंडर ब्रिज को बंद कर दिया है इसका लाभ लेते हुए मंदसौर नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को अंडर ब्रिज में हो रही परेशानियों को समाप्त करने के लिए हाथों-हाथ कार्य कर लेना चाहिए
जैसे की अंडर ब्रिज में हमेशा पानी भरा रहता है इस समस्या का समाधान भी अभी कर लेना चाहिए ,अंडर ब्रिज क्षेत्र में ड्रेनेज समस्या के समाधान हेतु नाला निर्माण से संबंधित कार्य भी अभी कर लेना चाहिए, अंडर ब्रिज के नीचे अंधेरा रहता हे जो की दोहरीकरण के कार्य के बाद ओर बढ़ेगा अंधेरे को दूर करने के लिए लाइट की व्यवस्था का कार्य भी अभी कर लेना चाहिए, पानी की पाइप लाइन शहर से पटरी पार पानी हेतु डालना ,इस तरह से अनेक समस्याओं का सामना ब्रिज के नीचे से गुजरने के दौरान आमनागरिकों को करना पड़ता है उन सब समस्याओं का समाधान वर्तमान स्थिति को देखते हुए कर लेना चाहिए

अंत में विजय गुर्जर ने कलेक्टर अदिति गर्ग से मांग करी है कि गीता भवन अंडर ब्रिज की वि संगतियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर इन समस्याओं का समाधान दोहरीकरण केकार्य के चलते और अंडर ब्रिज के बंद रहते ही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देकर समस्या का समाधान करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
03:07