भानपुरा पुलिस को मिली सफलता, मोटरसाइकिल चोर रंग हाथो गिरफ्तार, भेजा जेल

चोरी गई मो.सा. कीमती 55 हजार रूपये की जप्त
भानपुरा -पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द द्वारा निर्देशित किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील एवं SDOP गरोठ श्री राजाराम धाकड निर्देशन मे थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक रमेशचन्द्र दांगी व टीम द्वारा मोटरसाईकल चोर को रंगे हाथो गिरफ्तार किया जाकर चोरी गई मो.सा. किमती 55 हजार रूपये जप्त कर आरोपी को उपजेल गरोठ भेजा गया।
26.11.2024 को थाना भानपुरा पर फरियादी नरेश पिता भारमल बंजारा उम्र 25 साल निवासी बिठ्ठलपुरा ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश मेरी घर के बाहर तिजोरी कालोनी भानपुरा से मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP-14-MR-0586,इंजिन नंबर DZZPEF72489 तथा चेचिस नंबर MD2A18AZOEPF36276 किमती 55000 रूपये को चोरी कर ले गया जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्द थाना भानपुरा पर अपराध क्र 434/2024 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्द किया गया । अपराध की विवेचना गम्भीरता पूर्वक करने हेतु विशेष टीम बनाई गई। घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज सग्रहित किये गये फरियादी सहित पडोसियो पुछताछ की गई मुखबीर लगाये गये।
भानपुरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातो में सक्रीय बदमाशो को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी भानपुरा द्वारा टीम गठित कर पर्याप्त दिशा निर्देश दिये गये थे जिस पर विवेचना के दोरान मुखबीर सुचना के आधार पर आदतन आरोपी रामलाल पिता पप्पुलाल मेघवाल निवासी भरत्याखेडी को गिरफ्तार कर बारिकी व वैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो आरोपी ने चोरी की मो.सा. क्रमांक MP-14-MR-0586 चुराना स्वीकार किया और अपने घर से बरामद कराई। आरोपी के कब्जे से चोरी गई मो.सा. को जप्त कर आरोपी रामलाल को माननीय न्यायालय भानपुरा के समक्ष पेश किया है । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाया गया जिस पर आरोपी को उपजेल गरोठ मे दाखिल किया गया है। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी- रामलाल पिता पप्पुलाल मेघवाल उम्र 30 साल निवासी भरत्याखेडी
आरोपी के विरूद्ध अपराध- थाना भानपुरा पर मारपीट, जान से मारने की धमकी और अवैध हथियार रखने के 04 प्रकरण दर्ज होकर न्याायलय विचाराधीन है। उक्त रामलाल चुस्त चालक व अपने ठिकाने बदल बदल कर रहने का आदी है।
जप्त मश्रुका- मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP-14-MR-0586 किमती 55000 रूपये
पुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक रमेशचन्द्र दांगी, प्रआर 220 मुकेश चौहान, प्रआर 794 दुर्गाशंकर मीणा, आर 797 मुकेश पाटीदार, आर 764 दिनेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।