शोंक संदेशमंदसौर जिलासीतामऊ
सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामसुख आसलिया 94 वर्ष कि आयु में निधन, समाजजनों ने दी श्रद्धांजलि
सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामसुख आसलिया 94 वर्ष कि आयु में निधन, समाजजनों ने दी श्रद्धांजलि
लदुना।सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामसुख आसलिया 94 वर्ष निवासी लदुना का स्वर्गवास हो गया । आप अपने पीछे तीन पुत्र व चार पुत्रियां सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं । आपकी अंतिम यात्रा में लदुना, सीतामऊ, चिकला, ढिकनिया, खेजडिया, साखतली आदि गांव के नागरिक बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए । मुक्तिधाम पर आयोजित शोक सभा में गोविंद सिंह पवार, अशोक टेलर, रामप्रसाद माली कंडक्टर, शिव प्रसाद द्विवेदी, राजेंद्र ओस्तवाल, लोकेंद्र जैन, बद्री लाल मकवाना, बाबूलाल झारडा, एवं सत्यनारायण मंदसौर आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।