दीपावली के दिन सैलाना में मिली युवक की लाश के मामले सात आरोपियों ने मारपीट कर की हत्या 05 गिरफ्तार 02 फरार

========
रतलाम। दीपावली के दिन सैलाना के गोधुलिया तालाब के पास मिली एक युवक की लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। तालाब के पास मिली लाश मणीलाल पिता शंभुजी मईड़ा निवासी रामपुरिया थाना सरवन की थी और उसके साथ चोरी की शंका में सात लोगो ने जमकर मारपीट की थी। इसी मारपीट में आई चोटों से मणिलाल की मौत हुई थी। आरोपियों ने मृतक के साथ फतेहगढ मगरा स्थित सुजलोन कम्पनी के सी.एम.एस. कार्यालय पर मारपीट की थी और बाद में उसे अचेतावस्था में गोधुलिया तालाब के पास छोड़ गए थे। पुलिस ने हत्या में शामिल पांच आरोपियों को पकड़ लिया जबकि दो आरोपी फरार है।
मंगलवार को पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी अमित कुमार ने इस अंधे कत्ल का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 31 अक्टूबर को सैलाना पुलिस को सूचना मिली कि गोधुलिया तालाब के पास नगर निगम की कुर्सी पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान मणिलाल पिता शंभूजी 32 वर्ष निवासी रामपुरिया के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया।
31.10.2024 को थाना सैलाना पुलिस को सूचना मिली कि गोधुलिया तालाब के पास नगर निगम की बैठक कुर्सी सैलाना पर मणीलाल पिता शंभुजी मईड़ा निवासी रामपुरिया थाना सरवन का अचेत/मृत अवस्था में पड़ा है जिस पुलिस थाना सैलाना द्वारा मर्ग क्रमांक 52/2024 धारा 194 BNSS का कायम कर जांच में लिया गया । मृतक मणीलाल पिता शम्भुजी मईड़ा उम्र 32 साल निवासी ग्राम रामपुरिया थाना सरवन जिला रतलाम की मर्ग जांच में मृतक का पी.एम कराया गया जिसके अनुसार मृतक के शरीर एवं सिर में चोटें होना पाई गई । मर्ग जाँच में साक्षियो के कथन लिये गये एवं घटना स्थल फतेहगढ मगरा स्थित सुजलोन कम्पनी के सी.एम.एस. कार्यालय पर लगे सी.सी. टी. व्ही. कैमरों कि रिकार्डिंग को चलाकर चेक करते एवं सिक्युरिटी इंचार्ज को दिखाया गया जो बोलेरो वाहन से उतरने वाले व्यक्तियों कि पहचान ड्राईवर जुझार डिंडोर फतेहगड, सुपरवाईजर संतोष कटारा फतेहगढ़, गार्ड रामसिंह गरवाल नि. नेपाल, गार्ड जगदीश मइडा नि. नेपाल, गार्ड धारजी कटारा नि. नेपाल, गार्ड जुझार मईडा नि. नेपाल,सुपरवाईजर कन्हैयालाल मईडा नि. ताजपुरिया के रुप में करने पर पहचान पंचनामा बनाया गया तथा इन लोगो द्वारा मृतक मणीलाल के साथ मारपीट, मृतक की पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसका अवलोकन करते एम.ओ. द्वारा मृतक के विभिन्न चोटो से मृत्यु होना लेख किया गया है। सम्पुर्ण मर्ग जाँच से पाया उपरोक्त व्यक्तियो के द्वारा मृतक मणीलाल को चोरी की शंका में पकड़ कर उसके साथ मारपीट की गई। जिससे मारपीट में आई चोटों के कारण मृतक मणीलाल की मृत्यु होना पाया गया । आरोपीगण द्वारा बचाव हेतु साक्ष्य को छुपाने एवं घटना स्थल को छुपाने की दृष्टी से मृतक मणीलाल के साथ फतेहगढ मगरा स्थित सुजलोन कम्पनी सीएमएस कार्यालय में मारपीट कर कम्पनी के बोलेरो वाहन से गौधुलिया तालाब सैलाना पर लाकर छोड़ दिया गया जो थाना सैलाना द्वारा एफआईआर धारा 103(1),238,3(5) बी.एन.एस. की थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर भेजी गयी जिस पर थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 806/2024 धारा 103(1),238,3(5) BNS का पंजीबद्ध कर अनुसन्धान में लिया गया ।
हत्या का निकला मामला
एसपी अमित कुमार ने बताया कि जांच में मृतक के शरीर एवं सिर पर चोट के निशान मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए और वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाया। पुलिस की जांच में सामने आया कि रतलाम औघोगिक क्षेत्र थाने के फतेहगढ़ मकड़ा स्थित विंड एनर्जी कंपनी के सीएमएस कार्यालय में चोरी की शंका में मृत युवक के साथ कंपनी के गार्ड, सुपरवाइजर, ड्राइवर द्वारा घटना के दिन मारपीट की गई थी।
आरोपियों ने मृतक मणिलाल को चोरी की संख्या में पकड़ा था और उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के साक्ष्म छुपाने और घटना स्थल को छुपाने की दृष्टि से आरोपी बाद में कंपनी के बोलेरो वाहन से शव को गोधुलिया तालाब ले गए और वहां एक कुर्सी पर बिठाकर भाग गए।
=================