रिश्वत लेने कि भी हद हो गई, अफसर अब चेक से लेते हैं रिश्वत, CMO सहित 3 गिरफ्तार

रिश्वत लेने कि भी हद हो गई अफसर अब चेक से लेते हैं रिश्वत, CMO सहित 3 गिरफ्तार
भोपाल। लोकायुक्त ने भोपाल में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की भोपाल निवासी ठेकेदार राजेश मिश्रा ने लोकायुक्त में शिकायत की इसमें बताया गया कि उन्होंने साल 2021 में रायसेन जिले की बाड़ी नगर पालिका परिषद में श्मशान घाट का निर्माण कराया था इसका भुगतान वर्ष 2023 में कर दिया गया था इस निर्माण कार्य के टेंडर के साथ अमानत के रूप में 3 लाख 40 हजार रुपये एफडी के रूप में जमा किए थे।
ठेकेदार से एफडी तोड़ने के एवज में मांगी रिश्वत
ठेकेदार ने शिकायत में बताया कि एफडी तोड़ने के बदले में नगर पालिका परिषद बाड़ी के सीएमओ बद्री प्रसाद शर्मा ने एक लाख की रिश्वत की मांग की ठेकेदार ने सीएमओ को काफी मनाया लेकिन वे रिश्वत लेने पर अड़े रहे इसके हाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की इस शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त संभाग भोपाल के प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत अवस्थी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला से कराया गया सत्यापन के दौरान पाया गया कि सीएमओ सहित 3 लोग रिश्वत लेने का दबाव बना रहे हैं।
लोकायुक्त ने 40 व 60 हजार के चेक के साथ किया गिरफ्तार
इसके बाद लोकायुक्त ने जाल बिछाकर भोपाल में नगरपालिका बाड़ी के सीएमओ बद्री प्रसाद शर्मा के साथ शुभम जैन एवं जयकुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया ये कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला के नेतृत्व में की गई. लोकायुक्त के अनुसार शुभम जैन को 40 हजार व 60 हजार रुपये के चेक के साथ गिरफ्तार किया गया तीनों लोग फरियाादी से भोपाल के एमपी नगर में एक होटल में रिश्वत के चेक ले रहे थे।