मंदसौर पुलिस थाना गरोठ पुलिस टीम द्वारा 5000 रुपये के फरारी ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

================
मंदसौर पुलिस थाना गरोठ पुलिस टीम द्वारा 5000 रुपये के फरारी ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील एंव श्रीमान एसडीओपी राजाराम धाकड़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज महाजन के कुशल नेतृत्व में थाना गरोठ के अपराध क्रमांक 169/2024 धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट में 5000 रुपये का फरारी ईनामी वारन्टी राजु पिता बाबु खा पठान उम्र 52 साल निवासी बिल्लोद थाना नाहरगढ जिला मंदसौर को उपनिरीक्षक बापुसिंह बामनिया की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम –राजु पिता बाबु बाबु खा पठान उम्र 52 साल निवासी बिल्लोद थाना नाहरगढ जिला मंदसौर
सराहनीय कार्य – उनि मनोज महाजन , उनि बापुसिंह बामनिया , सउनि बलवानसिंह देवड़ा , आर 244 बाबुलाल अहीर का सराहनीय योगदान रहा ।