कृषि दर्शनमंदसौरमंदसौर जिला

फसलों कि नुकसानी का समुचित आंकलन नहीं होने से शासन प्रशासन के बयानों के प्रति नाराज किसानों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

======================

सुवासरा । भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में फसलों को ओलावृष्टि से नुकसान हुए जिन हल्को में उनका स्पष्ट आकलन ना होने से किसानों में नाराजगी के साथ किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर को सैकड़ों कि संख्या में मन्दसौर गरोठ जिले का संयुक्त ज्ञापन दिया असमय बारिश ओले गिरने से फसलों में नुकसान हुआ जिसका फसल बिमा मुवाबजा राहत राशि किसानों को मिले एवं जिले में विद्युत कम्पनी की लापरवाही के कारण आये दिन घटनाएं होती रहती हैं।वर्तमान में सिंचाई करने वाले शेड्यूल परिवर्तन कर सुबह 5 से 11बजें कर जुलते तारों सामग्रियां में सुधार किया जावे एवं जिले में पशु मवेशियों के खाने योग्य भुसा बहार जाने पर प्रतिबंध किया जावे एवं उद्योग वाले बायलर में जलाने पर प्रतिबंध लगाया जाने की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । जिसमें सभी किसान दशपुर कुंज पर एकत्रित हुए बैठक कर नारेबाजी करते हुए वाहन रैली के रूप में जिला कलेक्टर मुख्यालय सुशासन भवन में ज्ञापन दिया जिला ईकाई मन्दसौर व गरोठ के संयुक्त ज्ञापन की मांगो के प्रति सक्रियता नहीं दिखाने पर 17 मार्च को धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष जिला प्रभारी डुंगर सिंह सिसोदिया संभाग अध्यक्ष भंवरसिंह प्रांतीय सदस्य जिला संरक्षक राधेश्याम पाटीदार जिला अध्यक्ष बद्रीलाल पाटीदार जिला मंत्री राधेश्याम ठन्ना कोषाध्यक्ष भगवान दास बैरागी जिला प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट जिला संयोजिका आशा कुंवर गरोठ जिला मंत्री रामनिवास बैरागी उपाध्यक्ष सरदार सिंह चौहान तहसील अध्यक्ष गोविंदसिंह परमार बालू सिंह सिसोदिया मेहरबान सिंह परमार सदस्य कोमल पुरी मदनसीह सिसोदिया राधेश्याम पाटीदार मन्दसौर तहसील अध्यक्ष भंवरलाल कुमावत मदनलाल टांक बसन्तीलाल सीतामऊ तहसील अध्यक्ष मोहन लाल लोहार अनुराग जाट प्रकाश लालाखेडा आदि किसानों की उपस्थिति रही तो सूचना जिला मंत्री रामनिवास बैरागी द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}