सभासद की शिकायत पर स्कूल की मान्यता रद्द होने का खतरा

===========
सभासद की शिकायत पर स्कूल की मान्यता रद्द होने का खतरा
गोरखपुर- पीपीगंज में गुरुकुल पब्लिक स्कूल और इंडियन पब्लिक स्कूल की मान्यता पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। इन स्कूलों का संचालन नगर पंचायत पीपीगंज के चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा द्वारा किया जा रहा है।
वरिष्ठ सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले और समाजसेवी राजन सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि इन स्कूलों को अधिकारियों को अंधेरे में रखकर मान्यता प्राप्त कर ली गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि जिस जमीन पर ये स्कूल बने हैं, उस पर राजन सिंह और केशरी देवी के बीच मुकदमा विचाराधीन है।शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए। जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया। इस कमेटी को 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। यह आदेश 3 दिसंबर को जारी किया गया था, लेकिन अभी तक जांच टीम स्कूल पहुंची नहीं है।