चौमहला /झालावाड़- वाल्मीकि समाज बस्ती में बस्ती में भारत माता पूजन कार्यक्रम संपन्न
संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी :- सेवा भारती भवानी मंडी के तत्वाधान में कस्बे की बाल्मीकि समाज बस्ती में भारत माता पूजन का आयोजन किया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर लाल वर्मा ने की मुख्य अतिथि कान्हा राठौर, संजय जैन, विष्णु पोरवाल , विशिष्ट अतिथि, विक्रम प्रजापत, ब्रजेश शर्मा, रितेश रहे , कार्यक्रम में बस्ती की सभी माताएं बहने अपने घरों से दीपक लेकर आई बड़ी संख्या में बस्ती के लोग उपस्थित रहे प्रकल्प शिक्षिका स्वाति दुबे ने कार्यक्रम का संचालन किया , मुख्य वक्ता प्रान्त छात्रावास प्रमुख दुलीचंद ने बताया की हमारा भारत बहुत विशाल देश हुआ करता था जिसकी सीमाएं उत्तर के हिमालय से लेकर दक्षिण के हिंद महासागर तक भारत की सीमाएं हुआ करती थी पर जहां-जहां हिंदू समाज संगठित नहीं रहा वहां अन्य देश बनना प्रारंभ हो गए पर यह जितने भी देश आज भारत से अलग हुए वह कोई भी देश शांत नहीं है जैसे अफगानिस्तान, म्यांमार, नेपाल ,भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान ,तिब्बत, श्रीलंका आदि आज अनेक देशो के बीच युद्ध चल रहा है वे सभी भारत की भूमिका की ओर देखते हैं अनेक देश पुन भारत में मिलना चाहते हैं बहुत जल्दी भारत अखंड होगा तहसील अध्यक्ष संजय भंडारी ने सभी का आभार व्यक्त किया भारत माता की आरती कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया।