विधायक परिहार ने मुख्यमंत्री से भेंट कर दिया धन्यवाद

नीमच और उज्जैन में सर्वप्रथम निर्विरोध मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन होने पर
नीमच। भारतीय जनता पार्टी मण्डल निर्वाचन में सर्वप्रथम नीमच और उज्जैन में निर्विरोध निर्वाचन घोषणा होने पर विधायक दिलीपसिंह परिहार ने उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से भेंट कर धन्यवाद दिया। साथ ही प्रदेष में गीता जयंती मनाने पर मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हुए इसे सनातन संस्कृति को बढावा देने वाली अनुकरणीय पहल बताया।
उल्लेखनीय है कि मण्डल निर्वाचन में नीमच में पहली महिला मण्डल अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होकर आई हैं, जो संगठन और राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को सुनिष्चित करने की दिषा में प्रभावी पहल है।
ये बने मण्डल अध्यक्ष
भादवामाता मण्डल की श्रीमती पूजा षर्मा, उत्तर मण्डल नीमच के विष्वास पाटीदार, डॉ.ष्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल नीमच के मोहनसिंह राणावत, पं.दीनदयाल उपाध्याय मण्डल नीमच के दारासिंह यादव, दक्षिण मण्डल नीमच के मदन गुर्जर, कुषाभाउ ठाकरे मण्डल नीमच के किषोर बैरागी, रामपुरा मण्डल मनासा के विजय षर्मा, पं.दीनदयाल उपाध्याय मण्डल मनासा के कैलाष पुरोहित, डॉ.ष्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल मनासा के मुकेष डांगी, कुकडेष्वर मण्डल मनासा के मदन रावत, सिंगोली मण्डल जावद के राधेष्याम मेघवंषी, रतनगढ मण्डल जावद के सतीष व्यास, मोरवन मण्डल जावद के अर्जुन माली, जावद मण्डल जावद के सचिन गोखरू अध्यक्ष बने हैं।
नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षों को भाजपाईयों ने दी बधाई
जिले के भाजपा मण्डल अध्यक्षों के निर्विरोध निर्वाचन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुषी जाहिर करते हुए स्वागत किया है।