कार्रवाईआलोटरतलाम

बरखेड़ा कला पुलिस ने 888 ग्राम अफीम जप्त कर 03 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

 बरखेड़ा कला पुलिस ने 888 ग्राम अफीम जप्त कर 03 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

 

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

बरखेड़ा कला।पुलिस अधीक्षक  श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा निर्देशित किया गया है। इसी तारत्मय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी आलोट श्रीमति शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थाना बरखेड़ा क्षेत्र में कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मति रेखा चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई । दिनांक 10.12.2024 को प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये दीपाखेडा रोड पर रोड किनारे बने सांकेतिक बोर्ड के पास बरखेडा कलां पर नाकाबंदी के दौरान पकडे गये आरोपी मोहनलाल पिता नन्दराम पाटीदार उम्र 64 साल निवासी ग्राम कराडिया थाना बरखेडा कलां के कब्जे से 888 ग्राम अफीम कीमती करीबन 88800 रुपये को जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया व आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 164/2024 धारा 8/18 एनडीएनएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना के दौरान अवैध मादक पदार्थ अफीम के स्रोत के बारे में पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ कुशाल सिंह एवं विनोद पाटीदार से लाना स्वीकार किया। आरोपी कुशाल सिंह एवं विनोद को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो को न्यायालय प्रस्तुत किया।

गिरफ्तार आरोपी -01. मोहनलाल पिता नन्दराम पाटीदार उम्र 64 साल निवासी ग्राम कराडिया थाना बरखेड़ा कलाँ जिला रतलाम

02. विनोद पिता गोविन्दराम जाति पाटीदार उम्र 38 साल निवासी ग्राम रणायरा थाना ताल जिला रतलाम

03. कुशालसिंह पिता पवनसिंह जाति राजपुत उम्र 74 साल निवासी जमुनिया शंकर थाना बरखेडाकला जिला रतलाम

बरामद/जप्त माल-1 अवैध मादक पदार्थ 888 ग्राम अफीम व कुल कीमती 88800 रुपये।

सराहनीय योगदान -निरी रेखा चौधरी थाना प्रभारी थाना बरखेड़ा कलाँ, उनि राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल) उनि हरिसिह बड़ेरा, का.वा.सउनि आर.एस.जगावत, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर हिम्मत सिंह, प्र आर दिनेश जाट, प्र आर राहुल जाट, का.वा.प्र.आर.911 धर्मेन्द्रसिह,आर विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार, आर तुषार सिसोदिया, आर.763 राकेश पाटीदार,आर.173 राजेश पंवार,आर.462 मृत्युंजयसिह, आर.08 मुकेश डांगी,आर.995 दिपक माली ,आर.चालक 118 शकील का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}