समस्यामध्यप्रदेशसतना

सतना में 1500 छात्राओं को हिंदी अंग्रेजी में मिले जीरो मार्क्स, मेरिट लिस्ट है चौंकाने वाली

=====

सतना में 1500 छात्राओं को हिंदी अंग्रेजी में मिले जीरो मार्क्स, मेरिट लिस्ट है चौंकाने वाली

सतना। मध्य प्रदेश के सतना में शासकीय कन्या महाविद्यालय में करीब डेढ़ हजार छात्राओं के रिजल्ट पर सवाल खड़ा हो गया है दरअसल, यूजी के सेकेंड ईयर की लगभग 1500 छात्राओं का दो विषयों में जीरो नंबर आया है। रिजल्ट से असंतुष्ट छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य से शिकायत की है छात्राओं के समर्थन में आए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को कॉलेज का घेराव किया और प्रबंधक से बच्चियों के रिजल्ट में 5 दिन के अंदर सुधार करने की मांग की ऐसा न होने पर उन्होंने आंदोलन करने की भी चेतावनी दी।

हिंदी और अंग्रेजी में आए जीरो नंबर

दरअसल, रीवा स्थित अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट का रिजल्ट जारी हुआ इससे संबद्ध कॉलेजों में सतना स्थित इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय भी है इस कॉलेज के रिजल्ट में भारी अनियमितता देखी गई बीए की करीब 1500 छात्राओं का हिंदी और अंग्रेजी में जीरो नंबर आया है, जिस वजह से कई को फेल कर दिया गया है। वहीं कई छात्राओं के रिजल्ट को रोक दिया गया है। इस अप्रत्याशित रिजल्ट को देख छात्राएं हैरान हो गईं और उन्होंने कॉलेज प्राचार्य से इसकी शिकायत की उनका मानना है कि हिंदी और अंग्रेजी में उनका शून्य नंबर नहीं आ सकता।

एबीवीपी ने दी आंदोलन की चेतावनी

मामले की जानकारी लगने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज का घेराव किया उन्होंने प्राचार्य से मुलाकात कर 5 दिनों के अंदर इसका समाधान करने की मांग की मांग न पूरी होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है छात्रा लक्ष्मी तिवारी ने कहा, हम सभी को एक साथ हिंदी और अंग्रेजी में जीरो नंबर मिला है हम इस रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है। हमने इसकी शिकायत प्राचार्य से भी की लेकिन उन्होंने हमें सप्लीमेंट्री भरने को कहा या रीवा स्थित विश्वविद्यालय जाकर पता करने को कहा इस सब से हमारे ऊपर अतिरिक्त खर्च का बोझ आ रहा है।

लिस्ट बनाकर यूनिवर्सिटी को भेजा जाएगा’

शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. के. पाण्डेय ने बताया कि “रिजल्ट में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं। ऐसी शिकायत और कॉलेजों से आई हैं परिणाम विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किया गया है। हमने इसको लेकर विश्वविद्यालय को एक पत्र लिखा है। करीब 1500 छात्राओं के रिजल्ट में गड़बड़ी सामने आई है। हम सभी की लिस्ट बनाकर यूनिवर्सिटी भेजेंगे, ताकि उनके परिणामों में सुधार किया जाए हमारा पूरा प्रयास है कि इनके रिजल्ट में जल्द से जल्द सुधार हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}