नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 दिसंबर 2024 गुरुवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

नीमच में आपदा प्रबंधन मॉक ड्रील सम्‍पन्‍न

 

 

 

एन.डी.आर.एफ. टीम ने की मॉक ड्रील

नीमच 11 दिसम्‍बर 2024, धानुका फैक्ट्री नीमच पर 11वीं बटालियन एन.डी.आर.एफ. द्वारा सी.बी.आर.एन. एवं फायर सेफ्टी की मॉक ड्रील का आयोजन बुधवार को किया गया। अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ के निर्देशानुसार एन.डी.आर.एफ. के कमांडेंड श्री ए.एस. सिकंदर एवं कंपनी कमांडर श्री सत्यजीत एवं उनकी पूरी टीम एवं जिला सेनानी होमगार्ड श्री युवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्लाटून कमांडर एवं एस.डी.ई.आर.एफ. के जवानों तथा फायर एवं पुलिस प्रशासन और अन्य प्रशासनिक संयुक्त टीम द्वारा आपदा मॉक ड्रिल प्रदर्शन में सहयोग प्रदान किया गया।

=================

ठण्‍ड को दृष्टिगत रख कक्षा 8वीं तक के स्‍कूल प्रात: 9 बजे पूर्व नहीं खुलेंगे

कलेक्‍टर ने जारी किया आदेश

नीमच 11 दिसम्‍बर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने नीमच जिले में शीतऋतु एवं तापमान में आई गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा की दृष्टि से जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक सभी शासकीय, अशासकीय, सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. एवं समस्‍त बोर्ड से सम्‍बद्ध शैक्षणिक संस्‍थाओं को प्रात: 9 बजे के पूर्व संचालित नहीं करने का आदेश जारी किया है। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समयानुसार ही संचालित होगी। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा। सभी शिक्षण संस्‍थाओं को उक्‍त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्‍टर ने दिए है।

==============

ऊर्जा विभाग के तहत कंपनियों में 2573 पदों की भर्ती का कार्य प्रारंभ

ऑन लाइन आवेदन 24 दिसंबर से स्वीकार किए जाएंगे

नीमच : 11 दिसम्बर 2024, ऊर्जा विभाग के अधीन जनरेशन कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी, पॉवर मैनेजमेंट कंपनी एवं तीनों ही वितरण कंपनियों में प्रथम चरण में विभिन्न 2573 पदों की भर्ती का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं। शासन के संकल्प पत्र के तहत की जा रही इन भर्तिय़ों के ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से 23 जनवरी 2025 तक www.mponline.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे।

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री नीरज मंडलोई ने जानकारी दी है कि प्रदेशस्तरीय भर्ती प्रक्रिया के लिए पश्चिम क्षेत्र को नोडल कंपनी बनाकर संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 2573 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। कंपनियों में जिन पदों पर भर्ती की जाना हैं, उनमें कार्यालय सहायक श्रेणी – 3, लाईन परिचालक (वितरण), सुरक्षा उप निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) मैकेनिकल, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रॉनिक, कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक (सिविल), कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक ( ट्रांस./वितरण/संयंत्र-इलेक्ट्रिकल) सहायक विधि अधिकारी/ विधि सहायक आदि शामिल हैं। साथ ही सहायक प्रबंधक (मा.सं.), सहायक प्रबंधक (सू. प्रौ.), संयंत्र सहायक- मैकेनिकल, संयंत्र सहायक (इलेक्ट्रिकल), औषधि संयोजक, भंडार सहायक, कनिष्ठ शीघ्र लेखक, एएनएम, ड्रेसर (पट्टी बंधक), स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, अग्निशामक, सुरक्षा सैनिक, प्रोग्रामर, कल्याण सहायक, सिविल परिचारक इत्यादि पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट mpwz.co.in पर जाकर कैरिअर लिंक पर अथवा www.mponline.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

=========================

श्रीमद भगवतगीता हमें कर्म एवं भक्ति मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है – डॉ. मोहन यादव

अंतराष्‍ट्रीय गीता महोत्‍सव एवं जन कल्‍याण पर्व का शुभारंभ कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

मुख्‍यमंत्री द्वारा 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1572 करोड़ की राशि अंतरित

नीमच 11 दिसम्‍बर 2024, श्रीमद भगवतगीता हमें कर्म मार्ग एवं भक्ति मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। यह पवित्र ग्रंथ सनातन संस्‍कृति की ओर ले जाती है। प्रदेश सरकार जनकल्‍याण के मार्ग पर निरंतर चल रही है, यह बात मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गीता जयंती के अवसर पर भोपाल में आयोजित राज्‍यस्‍तरीय गीता महोत्‍सव एवं मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के शुभारंभ समारोह को मुख्‍य अतिथि के रूप में सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर संगठन प्रभारी श्री हितानंद जी, उप मुख्‍यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्‍ल, श्री जगदीश देवड़ा, भोपाल के प्रभारी मंत्री श्री चेतन कश्‍यप एवं संस्‍कृति मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी सहित मंत्रीगण, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधि मंचासीन थे।

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा, कि भगवान श्री कृष्‍ण के मुखारविंद से निकली श्रीमद भगवतगीता के माध्‍यम से मध्‍यप्रदेश में अद्वितीय रिकॉर्ड स्‍थापित हुआ है, इसके लिए मैं हृदय से आभार व्‍यक्‍त करता हूं। मुख्‍यमंत्री ने कहा, कि गीता जयंती के शुभ अवसर पर 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1572 करोड़ रूपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की गई है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 55 लाख से अधिक हितग्राहियों के खाते में 334.38 करोड़ की राशि अंतरित की गई है। उन्‍होंने कहा, कि प्रदेश में 11 से 26 दिसम्‍बर तक जनकल्‍याण पर्व मनाया जा रहा है और 11 दिसम्‍बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। कार्यक्रम को उप मुख्‍यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्‍ल, संस्‍कृति मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, प्रभारी मंत्री श्री चेतन कश्‍यप ने भी सम्‍बोधित किया।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के साथ ही नीमच जिले की 1 लाख 60 हजार 629 लाड़ली बहनों के खाते में नवम्‍बर पेड इन दिसम्‍बर 2024 की 1250 रूपये प्रति हितग्राही राशि का अंतरण भी किया।

प्रारंभ में संस्‍कृति सचिव श्री शिवशेखर शुक्‍ला एवं संस्‍कृति संचालक ने अतिथियों का स्‍वागत किया। इस अवसर पर दिनेश पाणिग्रही पाठशाला के विद्यार्थियों ने सस्‍वर गीता के श्‍लोकों का वाचन किया। गिनिज बुक रिकॉर्ड के श्री ऋषिनाथ ने 5 हजार से अधिक आचार्यों द्वारा श्रीमद भगवतगीता के श्‍लोकों का एक साथ सस्‍वर वाचन करने पर स्‍थापित रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भी मुख्‍यमंत्री जी को भेंट किया। मध्‍यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री इलैया राजा ने वाल्मिकी रामायण एवं श्रीमद भगवतगीता की प्रतियां भी भेंट की। आभार भोपाल कलेक्‍टर श्री कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने व्‍यक्‍त किया।\इस राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम का जिला मुख्‍यालय नीमच के एन.आई.सी. कक्ष में सीधा प्रसारण किया गया। एन.आई.सी. कक्ष में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा, कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी. मेहरा एवं लाड़ली बहने उपस्थित थी।

गीता महोत्‍सव एवं जनकल्‍याण पर्व के शुभारंभ का जिलास्‍तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल नीमच में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस मौके पर न.पा. अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाती चौपड़ा, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, विधायक प्रतिनिधि श्री निलेश पाटीदार, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर, एस.डी.एम. डॉ. ममता खेड़े, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिंह धार्वे, इस्‍कॉन के आचार्य श्री रघुनाथ प्रसाद एवं श्री धनराज सहित जन प्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्‍या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री विजय बाफना ने किया और अंत में श्री महेंद्र वशिष्‍ट ने आभार माना।

गीता महोत्‍सव एवं जनकल्‍याण पर्व के राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम का जिला मुख्‍यालय के अलावा उपखण्‍ड मुख्‍यालय नीमच, जावद एवं मनासा तथा सभी नगरीय निकाय स्‍तर पर भी सीधा प्रसारण किया गया।

=====================

मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान

नीमच जिले में स्‍व सहायता समूहों के माध्‍यम से 45942 महिलाएं हुई सशक्‍त

आर्थिक गतिविधियां संचालित कर परिवार की प्रगति में सहभागिता निभा रही है महिलाएं

नीमच 11 दिसम्‍बर 2024, गांवों में महिलाओं को सशक्त करने ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह संबल प्रदान करने का काम कर रहे हैं। अभी तक कुल 386 स्व सहायता समूहों का गठन कर 4592 महिलाएं जोड़ी जा चुकी हैं। समूह से जुड़कर यह महिलाएं कार्य अनुसार हर माह औसतन 10-12 हजार रुपए प्रतिमाह का योगदान अपने परिवार में दे रही हैं।

जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आजीविका मिशन का मुख्‍य उद्देश्‍य गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की महिलाओं के समूह का गठन कर उनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति को मजबूत करना हैं। जिले में 344 ग्राम-संगठन है। संकुल स्तरीय संगठन जिनमें 25 से 30 गावों का परिसंघ होता है। कुल 15 संकुल स्तरीय संगठनों का गठन किया गया हैं।

बैंक ऋण देकर दिलाया काम- रिवालविंग फंड– 2515 स्व-सहायता समूहों से जुड़े परिवारों को 360.93 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। जिससे अपनी छोटी-छोटी आवश्‍यकताओं की पूर्ति ऋण लेकर के करती हैं। सामुदायिक निवेश निधि से 1186 स्वं सहायता समूहों को राशि रूपये 959.50 लाख सामुदायिक निवेश निधि महिलाओं को ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। जिससे वे अपनी छोटी-छोटी गतिविधियां संचालित कर आय अर्जित कर रही हैं। बैंक द्वारा 1884 स्व सहायता समूहों के 3155.73 लाख रूपये स्वीकृत एवं वितरण किये गये हैं।

लेखा कार्य में भी आगे- गठित सभी समूहों के लेखा संधारण का कार्य बुककीपरों द्वारा किया जा रहा हैं। समूहों सदस्यों के बैंक लिंकेज में सहयोग करने के लिए 34 बैंक सखी एवं 30 बीसी सखी कार्यरत है। कृषि संबंधी जानकारी एवं प्रशिक्षण के लिये 660, पशुपालन संबंधी जानकारी एवं प्रशिक्षण के लिये 60 सीआरपी, 40 कौशल सखी जो, कि महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही हैं। मिशन प्रारंभ से अब तक 16252 समूह परिवारों को कृषि गतिविधियां से और 5616 परिवारों को गैर कृषि‍ आधारित गतिविधियों इस तरह कुल 21868 समूह सदस्‍यों को लाभावित किया जा चुका हैं।

58 हजार से अधिक समूह सदस्‍यों का पी.एम.सुरक्षा बीमा- जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 31580 समूह सदस्‍यों एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना तहत 26790 समूह सदस्‍यों का बीमा करवाया गया हैं। साथ ही 2278 समूहों के 18755 समूह सदस्‍यों को वित्‍तीय साक्षरता का प्रशिक्षण दिलाया गया हैं।

ग्रामीण युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार हेतु 2997 युवाओं को आरसेटी एवं 450 युवाओं को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना तहत प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार, स्वरोजगार से जोडा गया हैं। साथ ही 1495 युवाओं को रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार प्रदान किया गया हैं। जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत 2433 हितग्राहि‍यों को राशि रुपये 2 करोड 43 लाख 30 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया हैं।

जिले में आजीविका मिशन अंतर्गत 10987 महिलाओं को 2 साल में “लखपति दीदी” बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में 134 समूहों की 559 महिलाओं द्वारा गणवेश सिलाई का कार्य कर, 23.51 लाख की आय प्राप्त की हैं। जिले में 3 दीदी केफे का संचालन किया जा रहा है।जिले में 96 समूहों द्वारा खाद्य आपुर्ति विभाग के साथ समन्वय कर, राशन दुकानों का संचालन किया जा रहा है।

इसके अलावा संजय निकुंज नर्सरी में 3 समूहों द्वारा नर्सरी स्थापित की गई है, 5 समूहों द्वारा गौशाला संचालित की जा रही है। जिले में ग्रामीण क्षेत्र के समूहों की 20 दीदियों को ड्रोन पायलेट सखी के रूप में जिला प्रशासन द्वारा नवाचार के तहत कृषि अभियंत्रिकी विभाग से भोपाल स्थित कोशल विकास केंद्र पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिलाया गया हैं। सभी को ड्रोन पायलेटींग का लायसेन्स मिला हैं। कृषि विभाग के अंतर्गत नमो ड्रोन दीदी योजना से सभी को ड्रोन उपलब्ध कराया जावेगा।

==================

स्‍व-सहायता समूह से जुडकर किराना दुकान का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है रेखा

किराना दुकान संचालित कर आत्‍मनिर्भर बनी

नीमच 11 दिसम्‍बर 2024, नीमच जिले के मनासा तहसील के ग्राम पड़दा में चारभुजा स्‍व-सहायता समूह से जुडकर श्रीमती रेखा मोदी आर्थि‍क रूप से आत्‍मनिर्भर बन गई है। वह समूह के माध्‍यम से किराना दुकान का सफलतापूर्वक संचालन कर प्रति माह 25 हजार रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर रही हैं।

स्‍व-सहायता समूह से जुडकर रेखा न केवल किराना दुकान का संचालन कर रही है, बल्कि फोटोकापी, सब्‍जी उत्‍पादन मनिहारी की दुकान भी संचालित कर रही हैं। इस समूह से अन्‍य महिलाएं भी जुडी हुई है और वे प्रतिवर्ष 1.22 लाख रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर रही हैं। समूह से जुड़ने से पहले रेखा गृहणी के रूप में कार्य करती थी और उसकी आर्थिक स्थिति‍ भी ठीक नहीं थी। स्‍व-सहायता समूह से जुड़कर श्रीमती रेखा की पहचान अब किराना दुकान संचालक के रूप में हो गई हैं।

इस तरह स्‍व-सहायता समूह से जुड़कर रेखा ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली हैं। स्‍व-सहायता समूह की वजह से रेखा के जीवन एवं परिवार में काफी बदलाव आया हैं। वे आज महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई हैं।

================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}