सम्मानमंदसौर जिलासीतामऊ
डीएसपी श्री प्रजापति का सीतामऊ आगमन पर किया स्वागत सम्मान
डीएसपी श्री प्रजापति का सीतामऊ आगमन पर किया स्वागत सम्मान
सीतामऊ। पुलिस थाना सीतामऊ के पूर्व थाना प्रभारी श्री दिनेश प्रजापति के पदोन्नति होकर डीएसपी बनने तथा सीतामऊ उपखंड के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पदभार ग्रहण करने पर केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास महाराज के द्वारा उनके पूर्व सराहनीय कार्यों पर प्रशस्ति पत्र भेंट किया तथा सीतामऊ क्षेत्र के एसडीओपी पद पर श्री दिनेश जी प्रजापति के पद भार ग्रहण करने पर महंत श्री जितेंद्र दास महाराज,संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया नाटाराम पूर्व सरपंच राधेश्याम जाट ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी।