सम्मानमंदसौर जिलासीतामऊ
सिल्वर मेडल प्राप्त खिलाड़ियों का नगर आगमन पर नपं सभापति विवेक सोनगरा के नेतृत्व में किया स्वागत

सिल्वर मेडल प्राप्त खिलाड़ियों का नगर आगमन पर नपं सभापति विवेक सोनगरा के नेतृत्व में किया स्वागत
सीतामऊ। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से रग्बी खेल खिलाड़ियों द्वारा खेल प्रतियोगिता में सिल्वर पदक प्राप्त कर नगर आगमन पर सीतामऊ खेल मैदान पर सीतामऊ नगर परिषद् सभापति, अभिनंदन खेल क्लब अध्यक्ष श्री विवेक सोनगरा द्वारा “रग्बी खेल खिलाड़ियों एवं स्पोर्ट्स कोच सर नरेंद्र सिंह सिसोदिया एवं दीक्षा सेन टीम का आत्मीय स्वागत अभिनन्दन कर उत्साह वर्धन किया गया “SGFIRagbiSTATETournament Indore”” एवं नगर क्षेत्र का पुनः प्रतिनिधित्व के लिए राज्य स्तरीय रग्बी खेल प्रतियोगिता में पुनः सम्मिलित होने प्रस्थान से पूर्व अग्रिम हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी गई, हमें एवं क्षेत्र को गौरवान्वित करवाने के लिए सभी खेल खिलाड़ियों एवं स्पोर्ट्स शिक्षकों का आत्मीय आभार व्यक्त करते है।



