समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 दिसंबर 2024 बुधवार

गणपति नगर में चोरो का आतंक, रहवासियों के जागने पर भाग निकले, पुलिस गश्त की मांग
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चौर
नीमच। इन्दिरा नगर के पास स्थित गणपति नगर वार्ड नं.08 में इन दिनों चोरो का आतंक मचा हुआ है। सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात को चोरी की नियत से घूमते हुए 3 से 5 अज्ञात लोगो को रहवासियों ने देखा। लोगो के जागने पर वे भाग निकले। पर घरो के बाहर लग रहे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये। सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात्रि 2ः10 बजे के आासपास क्षेत्र में चोरी की नियम से घूम रहे अज्ञात लोगो को रहवासी ने देखा और आसपास लोगो को सूचना दी। सभी एक दूसरे के बुलावे पर बाहर निकले तो चोर भाग निकले। चोरो का यहां वहां देखा। पुलिस गश्त की गाड़ी आई तो उन्हें चोरो के बारे में बताया गया। वहीं एक कार भी आई थी जिसमें कुछ लोग बैठे थे वो कौन थे यह पता नहीं चला और वो भी तेजी से कार को भगाकर ले गए। यह सब घटनाक्रम होने के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई। सभी सीसीटीवी कैमरे में देखा तो पता चला कि सभी अज्ञात चोर युवा लग रहे थे जिन्होंने मुंह पर मास्क लगा रखा था। और वे सभी के दरवाजों को खींच खींचकर देख रहे थे।
रहवासियों ने बताया कि क्षेत्र में चौरो की आवाजाही बड़ चुकी है। बीते दिवस सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात्रि क्षेत्र में डकैती की नियत से आए करीब 3 से 5 की संख्या में चोरो को देखा गया है जो मुंह पर कपड़े बांध कर आये थे । उन्होंने गणपति नगर के रहवासियों का भी दरवाजा खींचकर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन आसपास रहवासियों के जागने पर चोर भाग निकले। चोरो की आवाजाही से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। रहवासियों ने बताया कि अज्ञात लोग देखने में हट्टे कट्टे नजर आ रहे थे वे किसी के साथ भी क्षेत्र में अप्रिय घटना घटित कर सकते है। उनके तरीके से लग रहा था कि वे डकैती करने आए हो। रहवासियों ने पुलिस से गश्त की मांग की है।
==================
नीमच वन विभाग की टीम ने ढाई से तीन क्विंटल मगरमच्छ का किया सफलतम रेस्क्यू ऑपरेशन छोड़ा गया गांधी सागर बांध
नीमच जिले के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बाघ पिपलिया ग्रामीण क्षेत्र में आज वन विभाग की टीम ने एक मगरमच्छ का कुए से रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में पकड़ा है अब इस मगरमच्छ को जिसका की वजन लगभग ढाई से तीन क्विंटल बताया जा रहा है गांधी सागर डेम में छोड़ा जाएगा मगरमच्छ की सूचना बाघ पिपलिया के एक कृषक ने वन विभाग को दी थी उसने बताया था कि मेरे हुए में एक मगरमच्छ है इसी सूचना पर मगरमच्छ को पकड़ने वन विभाग की टीम गई थी वन विभाग की रेस्क्यू टीम डिप्टी रेंजर आर के प्रजापति, नागेश प्रजापति, रतनलाल चौधरी, और वाहन चालक बाल किशन ने सफलतम रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ा है वन विभाग की टीम ने बताया कि उस के पास ही एक तालाब है जिसमें से यह मगरमच्छ निकलकर उक्त कुए में आ गया था। उक्त मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने पिकअप वाहन के पिंजरे में कैद कर गांधी सागर बांध डैम में छोड़ दिया।
===============
कलेक्टर ने की जनसुनवाई- 72 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 10 दिसम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 72 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे़ सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में कनावटी की शीलाबाई, सुवाखेडा के ज्ञानचंद, इंद्रानगर नीमच की मनीषा, बिसलवास खुर्द के सुनील, मोडी के कारूलाल, मोरवन के अशोक, बनड़ा के कैलाश, दुलाखेडा के महिपालसिह, शोभाराम, मोहनसिह, केसरसिह, कुम्हारागली नीमच केंट के सलीम, इंदिरा नगर विस्तार नीमच की ललिता बाई, कोराखेडी मोहनलाल, जमुनिया कलां पवन कुमार, तारापुर के विवेक, रतनगढ के वार्ड नं.2 के भेरूलाल, महाराणा बंगला के पास नीमच के राजेन्द्र कुमार, हरनावदा के सालगग्राम, जवाहर नगर प्लांट 22 नीमच केंट के रवि शंकर शुक्ला, मेघपुरा के दिनेश धाकड, सेमली चंद्रावत के कमल धनगर ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी तरह जनसुनवाई में रतनगढ़ के प्रकाशचंद्र, बिसलवासकलां की जानीबाई, मनासा की मेनाबाई, भगवानपुरा की भगवती बाई, नीमच केंट की नर्मदाबाई, गुलाब खेडी के संतोष सिह, स्कीम नं.9 के मोहम्मद अकबर, कनावटी के नन्दू लौहार, मोडी के मोडीराम, चल्दू के रामनिवास, जयसिंहपुरा नीमच की श्रीमती शांतिबाई आदि ने अपनी समस्यओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
==============
अंर्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर नीमच में कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 10 दिसम्बर 2024, अंर्तष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर म.प्र.मानवाधिकार आयोग भोपाल द्वारा नीमच में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल एवं सुरक्षा पर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.पूरण सहगल ने की। कार्यक्रम में श्री मनोहर सिह लोढ़ा, श्री किशोर जेवरिया, डॉ.आर.के.भण्डारी, श्री भानुदेव मंचासीन थे। प्रारंभ में श्री विजय बैरागी, श्री सी.एस. परिहार एवं डॉ.बी.एल.बोरिवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
===============
जनसुनवाई में आए आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करवाएं-श्री चंद्रा

जिला अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
नीमच 10 दिसम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की समय-सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर एवं सभी एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करवाएं। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण होने पर प्रशंसा करते हुए कलेक्टर ने कहा,कि इसी तरह आमजनों की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें लाभांवित करें। बैठक में बताया, कि जिन दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र नहीं बने है, ऐसे दिव्यांगों की सूची तैयार कर, जीरन में आयोजित होने वाले शिविर में प्रमाण पत्र बनवाएं।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि सभी पंचायतों में अपात्रता पर्ची वाले हितग्राहियों का नाम हटवाएं। सभी एसडीएम को निर्देश दिए, कि दो वर्ष से अधिक के धारणाधिकार प्रकरणों का निराकरण करें और एमपीईबी, खाद्य विभाग, नगरपालिका, नगर परिषद, श्रम विभाग सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण तत्काल करवाएं।
===========
वीरांगना मां पुरीबाई कीर के जन्मोत्सव
आज सांवेर, इंदौर व कीर की चौकी उदयपुर में निकलेगी भव्य वाहन रैली
नीमच से बड़ी संख्या में भाग लेने पहुचेंगे कीर समाजजन
नीमच,10 दिसंबर (नप्र)। आज 11 दिसंबर को कीर समाज की वीरांगना मॉ पूरीबाई कीर का जन्मोत्सव है। आज कीर समाज धूमधाम के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जन्मोत्सव मनाता है। कीर समाज कीर की चौकी (उदयपुर) राजस्थान द्वारा प्रतिवर्षानुसार एवं कीर समाज सांवेर व इंदौर के युवाओं द्वारा इस वर्ष पहली बार कीर समाज की वीरांगना मां पुरीबाई कीर का जन्मोत्सव जोश, उत्साह व हर्षाेल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका हैं। वीरांगना मॉं पूरीबाई कीर के जन्मोत्सव को लेकर खासकर समाज के युवाओं में खासा जोश व उत्साह देखा जा रहा है। इस पावन अवसर पर भव्य वाहन रैली के साथ चल समारोह के रूप में गरिमामयी आयोजन होगा। जानकारी देते हुए कीर समाज नीमच के जिलाध्यक्ष दिनेश कीर, बापूलाल कीर, मनोहर कीर व श्याम कीर ने संयुक्त रूप से बताया कि आज मॉ पूरीबाई कीर जन्मोत्सव के अवसर पर सांवेर व इंदौर के साथ ही कीर समाज कीर की चौकी (उदयपुर) राजस्थान के कीर समाजजनों द्वारा कीर समाज की वीरांगना मॉं पुरीबाई कीर का जन्मोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनायेगा। जिसको लेकर आयोजनकर्ताओं द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम के तहत आज सांवेर में प्रातः 9 बजे एवं इंदौर से प्रातः 11 बजे भव्य वाहन रैली व शोभायात्रा के साथ गरिमामयी समारोह का आयोजन भी होगा। इसी तरह कीर की चौकी उदयपुर में भी प्रातः रैली और अन्य कार्यक्रम होंगे। जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के कीर समाज बंधु बडी संख्या में हिस्सा लेंगे। नीमच से सांवेर व इंदौर रैली में सम्मिलित होने कीर युवा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चान्दना, कीर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भॅंवरलाल कीर मोरवन, जिला कीर समाज संरक्षक बापूलाल कीर, कीर युवा महासभा के जिलाध्यक्ष मनोहर कीर, जिला कोषाध्यक्ष बंशीलाल कीर आदि का एक दल आज सांवेर में निकलने वाली रैली में सम्मिलित होगा सांवेर से रैली विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई इंदौर में निकलने वाली रैली में सम्मिलित होगी यहां से एकजुटता के साथ रैली प्रारंभ होगी जो विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई समारोह स्थल पहुचंेगी। जहां स्थानीय कई विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोह का आयोजन होगा। जिला कीर समाज नीमच ने समस्त समाजबंधुओं से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपनी सुविधा अनुसार सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।
=============
मोटरसाइकिल सवार ने बंदर को मारी टक्कर हुई मृत्यु विहिंप ने किया अंतिम संस्कार
मंगलवार सुबह लगभग 10:00 बजे के करीब अंबेडकर मार्ग पर एक दुर्घटना घटित हुई जिसमें एक बंदर को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई सूचना करता पार्थ जोशी ने विश्व हिंदू परिषद नीमच टीम को अवगत कराया की अंबेडकर मार्ग पर ओल्ड एंड न्यू बुक सेंटर के सामने एक मोटरसाइकिल सवार ने बंदर को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर अवस्था में मुरझित होकर उसके प्राण पखेरू उड़ गए थे विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष प्रकाश रावत, प्रखंड मंत्री नितिन बागड़ी, जिला बल उपासना दिलीप ग्वाला , प्रखंड गो रक्षा प्रमुख सूरज ग्वाला , गौ सेवक जो जो ठाकुर, प्रखंड बलों उपासना प्रमुख गौतम बैरागी, प्रखंड प्रचार प्रसार प्रमुख विनोद गोठवाल, प्रखंड सहसंयोजक विनोद जायसवार जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख कपिल बैरागी एवं वन विभाग की टीम ने नीमच सिटी मनासा रोड स्थित मुक्तिधाम पर बंदर का विधि विधान से अगरबत्ती लगाकर पुष्प माला से अंतिम दर्शन कर दाह संस्कार किया गया ।