समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 11 दिसंबर 2024 बुधवार

//////////////////////////////////////////
गोचर की भूमियों पर हो रहा है बेधड़क अतिक्रमण, गौमाता को नहीं मिल पा रहा आहार
श्रीराम युवा सेना ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गोचर भूमियों कों अतिक्रमण मुक्त कराने की की मांग
श्रीवास्तव ने कहा कि चारागाह भूमि को बचाने और उन्नत बनाने के लिए जिनकी जिम्मेदारी है, वही अतिक्रमियों को संरक्षण दे रहे हैं। इस कारण अतिक्रमियों के हौसले बुलंद हैं। अतिक्रमियों ने चारागाह भूमि को हथियाने के लिए कहीं पक्की बाउंड्री वॉल, कहीं पक्की दुकानें तो कहीं मकान तक बना लिए हैं। ग्राम पंचायत में चरागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर रिकॉर्ड भी संधारित नहीं किया जा रहा है। कई ग्रामों में बेशकीमती सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने की फिराक में अतिक्रमी लगे हुए हैं। राजस्व गांवों में ज्यादातर अतिक्रमी राजस्व विभाग के शय पर अतिक्रमण कर रहे है। जिस ओर प्रदेश सरकार को विशेष ध्यान देकर सख्ती से इस अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिये।
श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से कहा है कि जहां-जहां चरनोई की भूमि पर अतिक्रमण है उसे हटाया जाएगा। जबकि शासन के आदेश अनुसार गोचर भूमि पर अतिक्रमण करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हो सकता है दोष साबित होने पर, अतिक्रमण करने वाले को तीन साल की जेल और 20 हज़ार रुपये का जुर्माना हो सकता है। लेकिन शासन के कारिंदों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण भूमाफियाओं का किसी का डर नहीं है तथा वे बैकोफ अतिक्रमण कर रहे है।
-===============
राज्य कर अधिकारी नीमच ठा सुरेन्द्र सिंह चुंडावत कचनारा का निधन

==================
दो नवीन पार्कों बसई एवं सेमली कांकड की स्थापना से मंदसौर में 2500 करोड़ का निवेश आएगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर की औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास एवं उद्यमियों से संवाद किया
मंदसौर 10 दिसंबर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नक्षत्र गार्डन में मंदसौर की औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास एवं उद्यमियों से संवाद किया। 132 करोड़ की मेसर्स हरिओम रिफाइनरी एवं 7.5 करोड़ की मैक्सिकन एग्रो केमिकल लिमिटेड का मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, खजुराहो सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा, विधान परिषद, कार्यकारी सभापति विशेषाधिकार समिति के सदस्य एवं पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री हीतानंद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, श्री नानालाल अटोलिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, एमपीआईडीसी के अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में उद्योगपति, पत्रकार मौजूद थे।
शिलान्यास के पश्चात मुख्यमंत्री ने निवेशकों की सहायता हेतु जिलास्तर पर स्थापित निवेश प्रोत्साहन केन्द्र का वर्चुअल उद्घाटन किया। पावरग्रिड कापर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा मंदसौर में निवेश हेतु मुख्यमंत्री को अभिरूचि पत्र सौंपा। इस पावर ग्रिड के माध्यम से मंदसौर जिले में 1040 करोड़ का निवेश आएगा।
मुख्यमंत्री ने मंदसौर में औद्योगिक विकास के उत्प्रेरण हेतु दो नवीन पार्कों बसई एवं सेमली कांकड की स्थापना की उद्घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो नवीन पार्को से 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। दोनों पार्कों का वीडियो द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मंदसौर जिले में दो नवीन पार्कों के स्थापना होने से 100 ईकाईयों के माध्यम से 2500 करोड़ का निवेश आने वाला है। मंदसौर एवं नीमच जिले में सभी तरह की क्षमता और संरचना यहां पर हैं। अब औद्योगिक क्षेत्र में भी कार्य शुरू हो गया है। जग्गा खेड़ी, बसई, सेमली काकड़ नए औद्योगिक क्षेत्र बन रहे हैं। उद्योग लगाने के लिए जिन संसाधनों की आवश्यकता रहती है, वह साधन दिए जा रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र में मध्य प्रदेश देश में नंबर एक पर होगा। उद्योगों के माध्यम से रोजगार मिलता है और उससे समृद्धि आती है।
===============
चाइनीज मांझे-डोर पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सख्ती से लगे पूर्ण प्रतिबंध
स्वदेशी जागरण मंच ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर की मांग
मुख्यमंत्री को दिये ज्ञापन में कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर सक्राति का त्यौहार आने वाला है तथा त्यौहार को देखते हुए बाजार में विदेशी चाइनिज माझे डोर की आवक बढ़ने लगी है म.प्र. की सम्पूर्ण बॉर्डर पर जहां से चाईनीज माझे/डोर आते है विशेष रूप से प्रतिबंधित किया जावे तथा तथा चाइनिस माझे/डोर के उपयोग पुरे म.प्र.में प्रतिबंध लगाया जावे। खरीदने और बेचने पर दंडात्मक कार्यवाही की जावे। इसके कारण मानव एवं पशुपक्षी बेजुबान जानवरी को इसका शिकार होना पड़ता है और जान से हाथ धोना पड़ता है उसके पश्चात भी चाइनिस माझे/डोर का उपयोग करना लोगों घ्द्वारा बंद नहीं किया गया है तथा इस माल भी लोगों के द्वारा उक्त माझे का उपयोग किया जायेगा जिससे जान माल की क्षती होने की सम्भावना है इस ैलिये चाइनिज माझे डोर पर पूर्ण रूप से पुरे मध्यप्रदेश में प्रतिबन्ध लगाया जाने बबाल व स्वदेशी माझे/डोर उपयोग किये जाने हेतु आदेश प्रदान करे।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक दिलीप व्यास, सहसंयोजक अंकुश पालीवाल, राजेश चौहान, जिला संयोजक दिलीप चौधरी, महेंद्र सिंह राजावत, जिला संपर्क प्रमुख डॉ हेमंत नामदेव, वरिष्ठ नागरिक आयाम प्रमुख वीरेन आर्य, पं. राजेश शुक्ला, तहसील संयोजक अभिजीत सिंह मंडलोई, सह.संयोजक रविंद्र सिंह जादोन, नगर संयोजक कनिष्क शर्मा, नगर प्रचार प्रमुख उदित जैन, जितेंद्र पाटीदार, भारत ओझा, मातृशक्ति निशा कुमावत, पूजा ठाकुर, रेखा जोशी, मीनाक्षी पवार, कविता चौहान, गोविंद सिंह सिसोदिया, देवेंद्र भारती, नितेश माली, सतीश बैरागी, शुभम दुबे, अनमोल वाधवा आदि उपस्थित थे।’
==============
श्री केशव सत्संग भवन में आयोजित हो रहे है गीता ज्ञान प्रवचन
स्वामी आत्मानंदजी महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन के मोह को दूर कर अपने कर्तव्य पालन का बोध कराया। भगवान ने कहा है कि हे अर्जुन सर्व धर्मों का परित्याग कर मेरी शरण में आ मैं तुझे सम्पूर्ण पापों से मुक्त कर दूंगा। साथ ही यह भी कहा कि मन ही मनुष्यों के मुक्त होने में कारण हैं इसलिये मन को भगवान में अपर्ण कर देना चाहिये एवं भगवान से केवल उनकी भक्ति मांगना चाहिए। यह 84 लाख योनियों में केवल मनुष्य शरीर में संभव है।
स्वामी देवस्वरूपानंदजी महाराज ने कहा कि जिज्ञासु भक्त अर्जुन और सतगुरू श्री कृष्ण भगवान होते है जब जिज्ञासु तत्वदर्शी महाराज के पास जाकर उनके चरणों में दण्डवत व सेवा निष्कपट भाव से प्रश्न करता है तो सतगुरू उसे ज्ञान का उपदेश प्रदान करते है। कर्म और उपासना का फल भी अनित्य है। जो गुरू आपको आत्मा की ओर ले जाये वही सर्वश्रेष्ठ सतगुरू है। आत्मा जनम मरण से रहित है। ज्ञानी पुरूष भगवान को अत्यधिक प्रिय है। आपने कहा कि मन गैर नियम स्वभाव वाला है यह क्षण-क्षण बदलता रहता है। गीता हमें उपदेश देती ळै कि हम सत्स्वरूप आत्मा ही है।
स्वामी नारायणनंदगिरीजी महाराज ने कहा कि भगवान कृष्ण ने कहा कि है कि आप जहां है वहीं ज्ञान प्राप्त कर सकते है। सत्वगुण सम्पन्न व्यक्ति जहां रहता है वहीं सुखी रहता है वहा सत्वगुण है। वही सुख है, जहां सुख है वहां ज्ञान है।
स्वर्गलोक भी अनित्य है, पुण्य क्षीण लेने पर स्वर्ग में जीव को नीचे गिरा दिया जाता है। शुद्ध अन्तःकरण में भगवान निवास करते है। रागद्वेष से रहित व्यक्ति निर्द्वन्द्व हो जाता है व किसी को दोष नहीं देता है। भगवद्गीता में संसार की समस्त समस्याओं का समाधान है। तमोगुणी को रजोगुणी, रजोगुणी को सत्वगुणी ओर सत्वगुणी को गुणातीत होना संभव है।
इस अवसर पर संतश्री राजेश्वरानंदजी महाराज एवं ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, जगदीश भावसार, प्रहलाद काबरा, अजय मित्तल, प्रवीण देवड़ा मदन गेहलोद सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित रहे।
सम्पत्तिकर, समेकित, आदि की राशि ऑनलाइन जमा करने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है, जो करदाता बकाया टैक्स की अधिभार राशि (पेनल्टी) में छुट प्राप्त करना चाहते है वह नगरपालिका में दिनांक 14.12.2024 के पूर्व ही उपस्थित होकर अपनी आई.डी. बनवा लेवे ताकि लोक अदालत के दिन उन्हें टैक्स जमा कराने में असुविधा न हो ।
जिन करदाताओं द्वारा पूर्व में राष्ट्रीय लोक अदालत में छूट का लाभ ले लिया है वह छूट का लाभ नहीं ले सकेंगे ।
अतः समस्त कर दाताओं से अपील की जाती है कि समय पूर्व अपनी सम्पत्ति की आई.डी. बनवा लेवे, एवं राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.12.2024 को सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर इत्यादि अधिभार की राशि में नियमानुसार छूट का लाभ लेवें ।
——————————
आज से 15 दिसम्बर तक संजय उद्यान में जैन भागवती दीक्षा के निमित्त पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन होगा, आराधना भवन श्रीसंघ के तत्वावधान में होंगे विविध आयोजन
मंदसौर। मलकापुर (महाराष्ट्र) के युवक श्री नमनकुमार पियुषभाई कोचर की मंदसौर के संजय गांधी उद्यान में दिनांक 14 दिसम्बर शनिवार को जैन भागवती दीक्षा होने जा रही है। परम पूज्य जैन आचार्य श्री जिनसुंदर सूरिश्वरजी म.सा., आचार्य श्री धर्मबोधिसूरिश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 13 की पावन प्रेरणा व निश्रा में यह दीक्षा महोत्सव होने जा रहा है दीक्षा महोत्सव के निमित्त दोनों आचार्यों व जैन संतों का मंदसौर नगर के आराधना भवन मंदिर नईआबादी में मंगल प्रवेश हो चुका है। आचार्यद्वय श्री जिनसुंदरसूरिश्वरजी व धर्मबोधि सूरिश्वरजी म.सा. की सद्प्रेरणा व मार्गदर्शन में आराधना भवन श्रीसंघ द्वारा पांच दिवसीय महोत्सव की तैयारियां की जा चुकी है। प्रतिदिन दीक्षा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आराधना भवन श्रीसंघ व मंदसौर के अन्य धर्मावलम्बियों के मध्य चर्चाये हो रही है। रात्रि में ज्ञान चर्चा के दौरान आचार्यद्वय के द्वारा दीक्षा महोत्सव के लिये श्रावक श्राविकाओं को उनकी क्षमतानुसार जिम्मेदारियां दी जा रही है।
आराधना भवन श्रीसंघ अध्यक्ष श्री दिलीप रांका, ट्रस्ट अध्यक्ष सरदारमल धाकड़ ने बताया कि आचार्यद्वय की प्रेरणा व पावन निश्रा में आज 11 दिसम्बर, बुधवार से दीक्षा महोत्सव प्रांरभ हेागा। प्रातः 9 से 11 बजे तक श्रावक श्राविकाओं के द्वारा सामायिक कर दीक्षा की अनुमोदना की जायेगी। रात्रि 7.30 बजे से श्रीसंघ की पाठशाला के बच्चों के द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी। इस मौके पर हैदराबाद के संगीतकार पार्थ शाह भी अपने कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देंगे। 12 दिसम्बर गुरूवार को दीक्षा महोत्सव के द्वितीय दिवस प्रातः 9 बजे जैन साधु साध्वियों के उपकरणों की वंदनावली का कार्यक्रम होगा। दोप. 2.30 बजे मेहंदी की रस्म होगी। जिसमें श्रीसंघ से जुड़ी महिलायें व बालिकाये दीक्षा महोत्सव हेतु अपने हाथों में मेहंदी सजायेगी। रात्रि 8 बजे मुमुक्षु की विदाई रस्म का कार्यक्रम होगा जिसमें साकेत भाई संगीतकार के द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। चतुर्थ दिवस 14 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 6.30 बजे शुभ मुहूर्त में मुमुक्षु को आचार्यद्वय के द्वारा दीक्षा दी जायेगी। इसके बाद 11.30 बजे जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन समाज का सधर्मी स्वामी वात्सल्य होगा। पंचम दिवस 15 दिसम्बर रविवार को प्रातःकाल महिला मण्डल के द्वारा सत्तभेदी पूजन का आयोज होगा।
मंदसौर नगर व जिले के सभी आमंत्रित श्रावक श्राविकाओं, जैन श्वेताम्बरि मूर्तिपूजक समाज, आराधना भवन श्रीसंघ से जुड़े परिवारों से श्रीसंघ व ट्रस्ट आग्रह करता है कि वे इस पांच दिवसीय जैन भागवती दीक्षा महोत्सव में शामिल होवे।