
पीएम श्री नवोदय विद्यालय आलोट में लर्निंग एडुकेशन एवं रीडिंग प्रमोशन कार्यक्रम सम्पन्न
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री जवाहर नवोदय आलोट जिला रतलाम 2 के प्राचार्य शांतिलाल तेली ने बताया कि पीएम श्री में विद्यालय के उन्नयन के पश्चात भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के तहत आवंटित राशि द्वारा विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के स्तर के अनुसार लर्निंग एडुकेशन एवं रीडिंग प्रमोशन कार्यक्रम कक्षा वार सम्पन्न किये गये।
उक्त कार्यक्रम में कक्षा 6 एवं 7 को स्टेप अहेड 60 पुस्तकें अंग्रेजी विषय की ग्रामर एवं कम्पोजीशन अंग्रेजी विषय को सरल एवं सुगम बनाने हेतु विद्यालय के प्राचार्य शांतिलाल तेली एवं उप प्राचार्य सुचिता खुराना के कर कमलों से वितरित की गयी तथा अंग्रेजी व्याख्याता शेख सर द्वारा स्टेप अहेड पुस्तकों को अंग्रेजी को सरल बनाने हेतु किस प्रकार उपयोग करना है,इस विषय पर प्रकाश डाला साथ ही कक्षा 12 के विद्यार्थियों को फिजिक्स,केमेस्ट्री, बायोलॉजी एवं गणित जैसे विषयों के की नोट्स,टर्म,डेफिनेशन, फ्लो चार्ट आदि के माध्यम से सरल एवं सुगम बनाने हेतु 57 हैंड बुक प्रदान की गयी।
इसी प्रकार रीडिंग प्रमोशन कार्यक्रम के अंर्तगत कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों को हिंदी,अंग्रेजी एवं गुजराती की प्रेरणादायक , ज्ञानवर्धक एवं चारित्रिक प्रेरक कहानियों की 177 पुस्तकें प्रदान की गयी।
विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष मनोज कुमार जोशी ने बताया कि लर्निंग एडुकेशन एवं रीडिंग प्रमोशन कार्यक्रम के तहत कुल 394 पुस्तकें मूल्य रुपये 58500/- की कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रदान की गयी है,विद्यालय के पीएम श्री में उन्नयन के कारण यह कार्यक्रम संभव हो पाया है ,विद्यालय के पालकों एवं विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया है।