
शा. हाई स्कूल बछोड़िया में मनाया वीर बाल दिवस
रिपोर्टर हेमंत सिंह देवड़ा
शासन के निर्देशानुसार गुरुवार को पिपलोदा तहसील के शा. हाई स्कूल बछोड़िया में बढ़े ही हर्षोल्लास से वीर बाल दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं में चम्मच रेस, खोखो, चेयर रेस, कबड्डी एवं सायकल रेस जैसी खेल प्रतियोगिताएं रखी गई जीनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया इस अवसर पर अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधी दशरथ गहलोत, प्राचार्य शांतिलाल देवड़ा, प्रतिभा विजयावत, भावना कुमावत, भावना भाटी, दशरथ प्रजापत, यशवंत पाटीदार, कारूलाल कुमावत एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।