मंदसौरमध्यप्रदेश
28 अगस्त को शाही सवारी पर अवकाश घोषित करने को लेकर विधायक श्री सिसौदिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र

**********************
मंदसौर।शाही सवारी पर स्थानीय अवकाश घोषित करने के लिए विधायक श्री सिसोदिया ने कलेक्टर मंदसौर को पत्र लिखा।
वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने मंदसौर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को पत्र लिखकर दिनांक 28 अगस्त सोमवार को स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने की बात कही है।
विधायक श्री सिसोदिया ने पत्र में कहा कि पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति तथा प्रातः कालीन आरती मंडल के तत्वावधान में श्रावण मास में भगवान पशुपतिनाथ महादेव की प्रतिकृति के साथ नगर भ्रमण शाही सवारी के रूप में निकलता है। इस यात्रा को लेकर प्रतिवर्ष स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। अतः इस वर्ष भी 28 अगस्त 2023 सोमवार को स्थानीय अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए जाने का कष्ट करें।
