खेलमंदसौरमंदसौर जिला
खेलो इंडिया अस्मिता रग्बी में मन्दसौर महाराणा प्रताप अकादमी का दूसरा स्थान

खेलो इंडिया अस्मिता रग्बी में मन्दसौर महाराणा प्रताप अकादमी का दूसरा स्थान
सीतामऊ :-खेलो इंडिया अस्मिता रग्बी प्रतियोगिता जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर में आयोजित हुई, जिसमे मंदसौर जिले से महाराणा प्रताप अकादमी सीतामऊ ने सहभागिता करते हुए मन्दसौर जिले ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, मन्दसौर जिले से विश्वराज सिंह तवर ने खेलो इंडिया में रेफरी के रुप में अपना योगदान दिया,इस उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग मन्दसौर श्रीमान विजेंद्र देवड़ा, जिला शिक्षा क्रिड़ा श्री बंशीलाल बारीवाल,जिला रग्बी फुटबॉल सचिव जैनुल आबेदिन, जिले के सभी खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों ने टीम को शुभकामना देते हुए, उनके उज्वल भविष्य की कामना करी, यह जानकारी जिला मिडिया प्रभारी हिम्मत सिंह चौहान, चैन सिंह पवार ने दी।