अवैध सम्बंध बना हत्या का कारण, पहचान छुपाने के लिए पत्थर से सिर कुचल कर शव को कट्टे में भर कर फेका नाले में

अवैध सम्बंध बना हत्या का कारण, पहचान छुपाने के लिए पत्थर से सिर कुचल कर शव को कट्टे में भर कर फेका नाले में
दलौदा -दिनांक 03.12.24 को पुलिस थाना दलौदा पर अज्ञात शव की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उनि बलदेव कुमार चौधरी, हमराह फोर्स के ग्राम आक्या के पास दिव्य श्री होटल के सामने पुलिया के यहां पहुचे जहां पुलिया से लगभग 50-60 फिट दूर एक खजूर के वृक्ष के नीचे पानी में एक अज्ञात शव जिसका सिर से लेकर दोनो घुटने तक का भाग प्लास्टिक के कट्टे में बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने पर तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर मौके पर फोरेंसिक टीम को तलब किया व हमराह फोर्स के मदद से शव को बाहर निकलवाया जो की शव अज्ञात पुरुष का होकर सिर कुचला व शव लगभग 08 से 10 दिन पुराना होना प्रतीत होकर अधगला होने से पहचान योग्य नही था जिसको पी.एम हेतु सी.एच. मन्दसौर रवाना किया जाकर थाना दलौदा पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गंभीर घटना के तत्काल निराकरण व कार्यवाही के निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के मार्गदर्शन व श्री नरेन्द्र सोलंकी प्रभारी एस.डी.ओ.पी. मन्दसौर (ग्रामीण) के निर्देशन में थाना प्रभारी दलौदा उनि बलदेव कुमार सिंह चौधरी व पुलिस टीम दलौदा द्वारा सायबर सेल मंदसौर की मदद तकनीकी साक्ष्य व भौतिक साक्ष्य के आधार पर उक्त अन्धे कत्ल का पर्दाफाश किया। शव अज्ञात पुरुष का होकर सिर कुचला व शव लगभग 08 से 10 दिन पुराना होने से काफी गल गया था जिसकी पहचान सामान्य तौर पर होना असंभव था। अज्ञात शव की पहचान हेतु विभिन्न माध्यम सोशल मीडीया, रेडियो मैसेज व पुलिस टीम के लगातार अथक प्रयासों से मृतक की शिनाख्तगी उसके पहने हुए कपडे व हाथ पर गुदे नाम से राहुल पिता रोडुमल सुर्यवंशी उम्र 27 साल निवासी सोनगरी के नाम से हुई। बाद मृतक की पी.एम, रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 532/24 धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व सायबर सेल की मदद व मुखबीर सूचना पर पुलिस टीम दलौदा को उक्त हत्या के संबंध में महत्वपुर्ण सुराग प्राप्त होने व घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर संदेही दिनेश पिता जगदीश चौहान जाति भोई निवासी ग्राम ऊनी थाना बडावदा जिला रतलाम, प्रकाश पिता चत्तर चौहान जाति भोई निवासी ग्राम ऊनी थाना बडावदा जिला रतलाम व मनोहर पिता दिलीप केवट जाति भोई निवासी ग्राम ऊनी थाना बडावदा जिला रतलाम को हिरासत मे लेकर घटना के सम्बंध में मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करते उक्त घटना तिनों संदेहियों के द्वारा कारीत करना स्वीकार किया गया ।
मृतक राहुल का ससुराल ग्राम ऊनी जिला रतलाम मे होने से ग्राम ऊनी निवासी आरोपी दिनेश चौहान आपस में परिचित होकर एक दुसरे के घर आना जाना होने के कारण मृतक राहुल की पत्नी से आरोपी दिनेश की लगातार नजदीकिया बढने व मृतक की पत्नी से अवैध संबंध का पता राहुल को न चले इस कारण आऱोपी दिनेश चौहान द्वारा राहुल को किसी तरह रास्ते से हटाने की नियत से राहुल की हत्या करना चाहता था। राहुल की हत्या करने की योजना बना कर मृतक राहुल की हत्या से पुर्व आरोपी दिनेश चौहान ने मृतक राहुल की हत्या की योजना बना कर पार्टी करने के नाम से दिनांक 23 व 24 नवम्बर की रात्रि मे मृतक राहुल नयाखेडा के पास सवेरा ढाबा से ड्युटी कर वापस घर लोटते समय दिनेश ने मृतक राहुल को सोनगरी व दलौदा के बीच से अपनी मोटर सायकल पर बैठाकर ग्राम आक्या के पास दिव्य श्री होटल के सामने पुलिया के नीचे नाले के पास खेत पर लेकर पहुचा जहा पर पूर्व से मौजुद दिनेश चौहान के दोस्त प्रकाश चौहान निवासी ऊनी व मनोहर केवट निवासी ऊनी शराब लेकर बैठे थे। आऱोपी दिनेश चौहान ने शराब नही पी व अपने दोस्तों के साथ राहुल को योजना अनुसार अधिक शराब पिलाई व राहुल को नशे की हालत में देख कर दिनेश द्वारा बडा सा पत्थर उठा कर मृतक राहुल के सिर पर वार किया जिससे राहुल अचेत होकर खेत में बेहोश हो गया। योजना अनुसार दिनेश व उसके दोस्त प्रकाश व मनोहर नें भी बारी बारी से पत्थरो से राहुल को बडी बेरहमी से सिर कुचल कर मार डाला। लाश पहचान में नही आय़े इसलिए सिर को पुरी तरह से कुचल डाला व आऱोपी दिनेश द्वारा पूर्व से साथ मे लाये गये प्लास्टीक के कट्टे में दोस्त प्रकाश व मनोहर की मदद से मृतक राहुल के शव को भरकर पास ही नाले में फेक दिया व घटना में प्रयुक्त पत्थरो को पानी मे फेक कर घटना स्थल पर मौजुदा साक्ष्यों को नष्ट करने का प्रयास कर मौके से अपने निवास की ओर रवाना हो गये। मृतक राहुल के मोबाईल को आऱोपी प्रकाश अपने साथ में लेकर गया व रतलाम जिले की मलेनी नदी में फेक दिया ।
सराहनीय कार्य:- उनि बलदेव कुमार चौधरी थाना प्रभारी दलौदा, उनि संजय प्रताप सिंह थाना मल्हारगढ, उनि पुर्णिमा सिंह चौकी प्रभारी कचनारा सउनि प्रमोद सिंह तोमर, सउनि अजय चौहान, प्रआर आशीष बैरागी (सायबर सेल), प्रआर मनीष बघेल (सायबर सेल) प्रआर 67 उमंग शर्मा (आसूचना संकलन), प्रआऱ 681 दिगपाल सिंह, प्रआर 179 नवनीत उपाध्याय, प्रआऱ 92 विनोद राठौर, प्रआर 141 राजपाल सिंह, प्रआर 295 राकेश शर्मा, प्रआर 193 आशा कुमावत, प्रआर 07 लक्ष्मी पाटीदार, आर 385 अनिल आर्य, आऱ 804 विक्रम पाटीदार, आर 837 महिपालसिंह थाना मल्हारगढ, आर एसएएफ 318 विजय पाटीदार, आर एसएएफ 509 पंकज पुरोहित, आर 99 अमृतराम, आर 70 अरविन्द सुरावत, आर चालक 74 मुकेश नैन का सराहनीय कार्य रहा ।