*पूरे भारतवर्ष की बेटियां मंदसौर के मैदान में खेलेगी- हॉकी*
*पूरे भारतवर्ष की बेटियां मंदसौर के मैदान में खेलेगी- हॉकी*
मंदसौर- स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा 68वीं राष्ट्रीय शालेय हॉकी क्रीडा प्रतियोगिता (14 वर्ष से कम बालिका वर्ग) मंदसौर में आयोजित की जा रही है जिससे संबंधित जमीनी स्तर की सभी तैयारियां जैसे खेल मैदान, भोजन व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, आवास व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को सभी संबंधित विभागों के समन्वय से जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रतियोगिता के सचिव श्री लोकेंद्र डाबी द्वारा अंतिम रूप दिया गया.
जिला क्रीड़ा अधिकारी बंशीलाल बारीवाल ने बताया कि शनिवार शाम से ही विभिन्न राज्यों की हॉकी टीमों का आना प्रारंभ हो गया जिनकी आवास व्यवस्था तथा ठंड को देखते हुए गर्म पानी तथा अन्य सुविधाओं को भी ध्यान में रखकर छोटी से छोटी सुविधाओं का प्रबंध किया गया है. श्रीमती टेरेसा मिन्ज, श्रीमती विनीता प्रधान, सहायक संचालक श्री आनंद डावर, श्री केसी सोलंकी, श्री सुदीप दास, श्रीमती सुनीता गोधा, श्रीमती अलका अग्रवाल, श्री राजेंद्र मंगल,श्री दिनेश जैन,श्रीमती ममता मोदी, श्री आशीष बंसल, श्री राकेश कुमार पुरोहित, श्री अशोक शर्मा, श्री राहुल शर्मा तथा विभिन्न समितियां के सदस्य अपने-अपने दायित्वों को पूर्ण कर रहे हैं. 9 दिसंबर सोमवार को सायं 5:00 बजे नूतन स्टेडियम ग्राउंड में प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, गणमान्य नागरिक पत्रकार साथियों, अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी, खिलाड़ियों की उपस्थिति में विधिवत शुभारंभ होगा. खेल के इस राष्ट्रीय आयोजन में सभी सादर आमंत्रित हैं. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्री हेमंत सुथार एवं श्री मुकेश जैन द्वारा दी गई।