घटनामंदसौर जिलासीतामऊ

ट्रैक्टर सहित कुएं में गिरा किसान, देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन,

ट्रैक्टर सहित कुएं में गिरा किसान, देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

नाहरगढ़। मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव टिडवास में एक बिना मुंडेर के कुएं में कृषि कार्य करते समय किसान ट्रैक्टर सहित कुएं में जा गिरा। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव टिडवास में जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर के बाद 4:00 के दरमियान खेत पर कृषि कार्य करते समय ट्रैक्टर से हकाई करते वक्त रिवर्स गियर लगने पर अनियंत्रित होकर नजदीक ही बिना मुंडेर के कुएं में ट्रैक्टर सहित किसान बंशीलाल पिता भंवरलाल विश्वकर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष कुएं में जा गिरे। घटना की सूचना मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौके पर पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलने पर नाहरगढ़ थाना पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। साथ ही बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मोके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक चला। कुएं की गहराई ज्यादा होने पर ग्रामीणों की मदद से विद्युत उपकरण मोटरों से पानी तोड़ा गया। 2 क्रेन मशीनों के जरिए देर रात बाद ट्रैक्टर को बाहर निकल गया। जिसके बाद रात्रि 1:00 बजे के लगभग शव को कुएं से बाहर निकाला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}