संविधान के मौलिक अधिकार और लड़कियों को मार्शल आर्ट सीखने इत्यादि की समझाइश दीं गई
सुवासरा। हम होंगे कामयाब अभियान अंतर्गत ग्राम गुराड़िया प्रताप में समुदाय में जेंडर उन्मुखीकरण पर चर्चा की गई जिसके अंतर्गत गुड टच बेड टच महिलाओं की समानता के अधिकार संविधान के मौलिक अधिकार और लड़कियों को मार्शल आर्ट सीखने इत्यादि की समझाइश दी गई सुनीता आर्य पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया की बेटियों को शिक्षित करे और उनके साथ लिंग आधारित भेदभाव नही करे, सायबर फ्रॉड से बचे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नही करे, सभी प्रकार की हेल्पलाइन के नंबर की जानकारी दी साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई,बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सीखने हेतु प्रेरित किया गया, इस अवसर पर स्कूल शिक्षक गण के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुसुम पाटीदार कृष्णा सूर्यवंशी आशा सीमा कारपेंटर और पर्यवेक्षक उपस्थित थे।