मंदसौर जिले के स्टेशन रोड दलोदा का रहने वाला है आपरेटर
जावरा। ग्राम राजाखेड़ी के पास स्थित बिजली ग्रिड के ऑफिस में शनिवार सुबह ग्रिड ऑपरेटर मृत मिला। पहले तो क लगा कि करंट से मौत हुई होगी लेकिन पुलिस पड़ताल से मालूम हुआ कि उसके पास में सल्फास ने (जहर) के पाउच भी पड़े थे और उल्टी होने के सबूत भी वहां दिखाई टे दिए। ये आत्महत्या है अथवा अन्य ने कारण, यह तो जांच व पीएम रिपोर्ट र से ही स्पष्ट हो सकेगा।
सरसी पुलिस चौकी प्रभारी सब र इंस्पेक्टर विजय बामनिया ने बताया र कि युवक का नाम भारत सिंह (28) हैं पिता मानसिंह भाटी निवासी स्टेशन र रोड दलौदा जिला मंदसौर है। भारत न सिंह आउटसोर्स कर्मचारी होकर ग्रिड कां पर फीडर ऑपरेट था। शनिवार सुबह 5 बजे व 7 बजे के आसपास जब फीडर चेंज नहीं हुआ और किसानों ने बिजली कंपनी में फोन लगाए तो साथी कर्मचारी देखने के लिए ग्रिड पहुंचे। वहां देखा तो ग्रिड रूम में ही भारत सिंह मृत अवस्था में पड़ा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। फिर मर्ग कायम करके शव सिविल अस्पताल भिजवाया। वहां से पीएम करवाने के बाद शव परिजन को सुपुर्द किया। परिजन ने किसी पर कोई अंदेशा नहीं जताया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। जांच शुरू कर दी है। इधर बिजली कंपनी के डीई एम.एस. दीक्षित को तो घटना की जानकारी ही नहीं है। उनका कहना है कि मैं बाहर हूं, मुझे घटनाक्रम नहीं मालूम। जानकारी लेकर बता पाएंगे। बता दें कि ये 5 एमवीए क्षमता का नया ग्रिड है और तीन महीने पहले ही इसका लोकार्पण ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने किया था। इसके संचालन के लिए कंपनी ने आउटसोर्स पर भारत सिंह को नियुक्त किया था।