घटनादलौदामंदसौर जिला
पिकअप और मोटरसाइकिल में भिड़ंत एक की मौके पर मृत्यु दूसरा घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया

==================
नगरी
राजकुमार जैन
शुक्रवार को नगरी कचनारा फन्टे पर पिकअप और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत हो गई।
जिसमें मोटरसाइकिल चालक भेरूलाल पिता भगवान उम्र 50 वर्ष निवासी गुराडिया शाह की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
इसका एक और साथी जगदीश पिता रामेश्वर उम्र 45 वर्ष को घायल होने से ढोढर टोल एंबुलेंस द्वारा मंदसौर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
मौके पर हाईवे चौकी प्रभारी नरेंद्र मकवाना स्टाफ आरक्षण अनिल आर्य हंड्रेड पायलट किशोर दास बैरागी मौके पर पहुंचे ।
घायल को अस्पताल पहुंचा कर रोड चालू करवाया।