मंदसौरमध्यप्रदेश

बेवफा चाय दुकान में 10 हजार रिश्वत लेते प्राचार्य को लोकायुक्त ने किया ट्रैप आरटीआई के निराकरण के बदले में प्रति छात्र मांग रहा था 30 हजार घूस

बेवफा चाय दुकान में 10 हजार रिश्वत लेते प्राचार्य को लोकायुक्त ने किया ट्रैप आरटीआई के निराकरण के बदले में प्रति छात्र मांग रहा था 30 हजार घूस

जबलपुर/सिवनी। -आवेदक-ढीलन सिंह बिसेन प्रधान पाठक, शासकीय माध्यमिक शाला बीजा देवरी, वि1कासखंड छपारा, सिवनीआरोपी-मुकेश कुमार नामदेव पद माध्यमिक शिक्षक, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तुलफ, जन शिक्षा केंद्र बीजा देवरी(प्रभारी प्राचार्य) विकासखंड छपारा सिवनी

घटना –4 अप्रैल घटनास्थल-बेवफा चाय वाला नाश्ते की दुकान, बस स्टैंड बखारी, तहसील छपारारिश्वत राशि- ₹ 10,000/-

विवरण -आवेदक  द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की कि वह माध्यमिक शाला बीजा देवरी, विकासखंड छपारा में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है प्रतिवर्ष शाला प्रबंधन के लिए राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा शाला प्रबंधन समिति के खाते में छात्रों की दर्ज संख्या के हिसाब से लगभग ₹50000 की राशि आती है जन शिक्षा केंद्र बीजा देवरी के अंतर्गत कुल 26 स्कूल आते हैं । प्रभारी प्राचार्य जन शिक्षा केंद्र बीजा देवरी मुकेश कुमार नामदेव के द्वारा अपने हितबद्ध व्यक्ति कमल शुक्ला द्वारा शाला अनुदान की राशि के व्यय के संबंध में आरटीआई लगवाई गई है एवं सूचना के अधिकार के आवेदन का निराकरण करने एवं दोबारा आरटीआई न लगवाने के एवज में प्रत्येक प्राथमिक शाला से ₹1000 तथा प्रत्येक माध्यमिक शाला से 1500 रुपए की राशि सभी स्कूल प्रभारी से एकत्रित कर ₹30000 की देने की मांग की जा रही है, शिकायत सत्यापन उपरांत आज 4 अप्रैल को बेवफा चाय वाला नाश्ते की दुकान, बस स्टैंड बखारी, तहसील छपारा जिला सिवनी में प्रभारी प्राचार्य जन शिक्षा केंद्र बीजा देवरी मुकेश कुमार नामदेव को रिश्वत राशि ₹ 10000/- लेते हुए रंगे हाथों पकड़ कर भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है । ट्रेप दल में इंस्पेक्टर श्रीमती रेखा प्रजापति, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके  एवम् लोकायुक्त का दल था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}