समाचार मध्यप्रदेश नीमच 08 दिसंबर 2024 शनिवार

//////////////////////////////////////
कलेक्टर ने किया भादवामाता में ई-केवाईसी शिविर का निरीक्षण
कलेक्टर ने किसानों से चर्चा कर, फार्मर रजिस्ट्री करवाने के लिए प्रेरित किया
नीमच 7 दिसंबर 2024 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को भादवामाता के भ्रमण दौरान ग्राम पंचायत परिसर में राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित विशेष राजस्व शिविर का निरीक्षण कर राजस्व अमले द्वारा किसानों के ईकेवाईसी एवं फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
इस मौके पर कलेक्टर श्री चंद्रा ने किसान धन्नालाल से चर्चा कर, ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री करवाने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शिविर में उपस्थित अन्य किसानों को भी अपनी फार्मर रजिस्ट्री एवं ईकेवाईसी अनिवार्य रूप से करवाने की समझाईश दी। इस निरीक्षण के दौरान शिविर में 30 से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कर दिया गया था। ग्राम रायसिंहपुरा के पटेल ने साफा बांधकर कलेक्टर का स्वागत किया।
===============
कलेक्टर श्री चंद्रा ने किया भादवा माता में निर्माण कार्यों का निरीक्षण
निर्माण एजेंसियों को दिए तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश
नीमच 7 दिसंबर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को ग्राम पंचायत भादवामाता में भादवा माता संस्थान द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मास्टर प्लान के तहत करवाए जा रहे कॉरिडोर पाथवे निर्माण, प्रसादालय निर्माण, सत्संग भवन निर्माण मंदिर के सामने मंडपम निर्माण एवं भादवा माता मंदिर परिसर के पूर्व में मुख्य द्वार निर्माण कार्यों का मौके पर निरीक्षण कर, निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्माण एजेंसी, पर्यटन विकास निगम को पाथवे, कॉरिडोर निर्माण एवं प्रसादालय निर्माण का संपूर्ण कार्य जनवरी अंत तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, डॉ.राजेश पाटीदार, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय, लोक निर्माण एसडीओ श्री पंकज खराड़ी, जनपद सीईओ श्री राजेंद्र पालनपुरे, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री चंद्रा ने महामाया मां भादवामाता मंदिर में मां भादवामाता के दर्शन कर, पूजा अर्चना भी की।
===================
नीमच में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया

नीमच 7 दिसम्बर 2024, देश एवं प्रदेश के साथ-साथ नीमच जिले में भी 7 दिसम्बर 2024 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। झण्डा दिवस पर नीमच में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर एवं भूतपूर्व सैनिकों ने कलेक्टर श्री हिमांशु चंन्द्रा को झण्डा दिवस का बेज व झण्डा लगाकर सहयोग राशि एकत्रित की।
झण्डा दिवस पर कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों को भी झण्डा व बेज लगाकर भूतपूर्व सैनिकों के कल्याणनार्थ राशि एकत्रित की गई। इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री संजय दीक्षीत जिला सैनिक कल्याण संयोजक कार्यालय मंदसौर-नीमच के श्री सी.एल.एम.प्रजापति, कैप्टन वली मोहम्मद, आर.सी. बोरीवाल नीमच के भूतपूर्व सैनिक श्री चतरसिह गेहलोद,श्री महेश आदि उपस्थित थे।
=============
नीमच आयेंगे प्रदेश युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्रसिंह यादव , जिलाध्यक्ष के दावेदार करेंगे शक्ति प्रदर्शन
नीमच में पॉंच से अधिक जगहों पर होगा स्वागत, पोस्टरों से पटा टैगौर मार्ग
नीमच। मध्यप्रदेश युवा कॉग्रेस के अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह यादव आज नीमच आ रहे है वे 16 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे और जिलाध्यक्ष के दावेदारो को परखेंगे।
मध्यप्रदेश युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष प्रातः 11 बजे नीमच पहुंचेंगे। उनका नीमच पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जायेगा। जिला युवा कॉग्रेस के अध्यक्ष रहे राठौड उनकी अगवानी करेंगे। नीमच के अंदर प्रवेश होने पर महू रोड़ से लेकर विजय टॉकीज चौराहे तक व कॉंग्रेस कार्यालय गांधीभवन पहुंचने तब जगह-जगह जिला युवा कॉंग्रेस के दावेदारों द्वारा जोरदार स्वागत किया जायेगा।
प्रदेश युवा कॉग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह का 8 दिसंबर को नीमच में आगमन हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार नीमच पहुंचने पर उनके स्वागत की जोरदार तैयारिया की जा रही है। वही युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष के दावेदार शक्ति प्रदर्शन की तैयारियां में लग चुके है। शहर बैनर पोस्टरों से पट चुका है।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव आज 8 दिसंबर रविवार को नीमच में युवा कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं से 16 दिसंबर को मप्र प्रदेश कॉंग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर व भारतीय युवा कांग्रेस के ष्नोकरी दो- नशा नहीष् कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा करेंगे ।
वहीं बताया जा रहा है कि वे नीमच में जिलाध्यक्ष दावेदारों की सक्रियता देखने आ रहे है उनके अनुभव और कॉंग्रेस के लिये जा रहे उनके कार्याे का जायजा लेने आ रहे है ताकि वे प्रदेश कॉंग्रेस के बनाये नियमों अनुसार युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति कर सके।
वर्तमान में नीमच जिले से चार दावेदार है जिनमें दो दावेदार युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष के लिये मजबूत माने जा रहे है जिनमें से किसी एक पर मुहर लगेगी। उनमें प्रमुख है ग्वालटोली निवासी युवा नेता वैभव अहीर जो वर्तमान में युवा कॉग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भी है वहीं दो अन्य नाम एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष महेश यादव के साथ ही प्रखर वक्ता यश लौहार का है ये तीनो ही नाम दमदार है और पूरी संभावना बन रही है कि इन तीनों में से एक नाम पर मुहर लग सकती है। वहीं एक अन्य नामों में सिंगोली क्षेत्र के राहुल जैन भी अपने आकाओं के माध्यम से अपनी दावेदारी को मजबूत रूप देने में जुटे है । अब देखना है किसके सिर पर जिला युवा अध्यक्ष का ताज सजेगा।
बात करे वैभव अहीर, महेश यादव , राहुल जैन , यश लोहार की तो ये सभी अपने नेताओं के चहेते है । यह बात अलग है कि नीमच युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष की नियुक्ति में सबसे अहम रोल पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन का रहेगा। और मीनाक्षी नटराजन युवा जिलाध्यक्ष के चारों दावेदारों से रूबरू मिल चुकी है।
जो भी हो 8 दिसंबर को नीमच में कॉंग्रेस में खासकर युवाओं में उर्जा का संचार देखने का मिलेगा। सभी अपने समर्थकों के साथ प्रदेश युवा कॉग्रेस अध्यक्ष की भव्य अगवानी कर शक्ति प्रदर्शन कर अपना प्रभाव और दम दिखायेंगे। कौन दावेदार अपने साथ संख्या अधिक लाता है यह भी देखने लायक होगा। वहीं प्रथम बार नीमच आ रहे मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव के लिये भी नीमच का राजनीतिक अनुभव प्रथम बार होगा। अब देखना है युवाओं में कौन बाजी मारता है।