नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 अगस्त 2024

=========

कोलकाता में महिला डॉक्टर जघन्य हत्याकांड अपराध के विरोध में नीमच के सभी चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे
 रैली निकाल कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपेंगे, मोमबत्ती जलाकर देंगे श्रद्धांजलि…..,
नीमच 16 अगस्त  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के निर्देश पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला इकाई नीमच के तत्वाधान में आज शनिवार को कोलकाता में मेडिकल कॉलेज में ट्रेनि डॉक्टर महिला चिकित्सक के साथ जघन्य हत्याकांड की घटना के विरोध में तथा सभी चिकित्सकों को सुरक्षा की मांग को लेकर नीमच क्षेत्र के सभी चिकित्सक काम (ओपीडी) बंद कर हड़ताल पर रहेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला  सचिव डॉक्टर मनीष चमडिया ने बताया कि सभी चिकित्सक शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे। आपातकालीन रोगियों को आवश्यकता अनुसार  आपातकालीन उपचार प्रदान किया जाएगा।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ अशोक जैन के मार्गदर्शन में सुबह11बजे आई एम ए चिकित्सकों द्वारा गोमाबाई मार्ग स्थित आई. एम. ए. भवन से रैली का शंखनाद होगा।नगर के प्रमुख मार्गो से  वाहन रैली निकलेगी, रैली विरोध प्रदर्शन के बाद 12.30बजे वाहन रैली कलेक्टर कार्यालय  पहुंचकर कोलकाता में महिला डॉक्टर कि जिन आरोपियों अपराधियों ने जगन्नाथ हत्याकांड किया उन आरोपियों अपराधियों को सख्त से सख्त कानूनी सजा दिलाने की मांग की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार किसी भी अन्य चिकित्सक के साथ जगन्य हत्याकांड या अपराध की घटना की पुनरावती नहीं हो इसके लिए देश के सभी
चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग को लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा।
कार्यक्रम की श्रृंखला में शाम 6:30 बजे भारत माता चौक पर सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कोलकाता की महिला चिकित्सक  के निधन पर उनकीआत्मा की शांति तथा सद्गति के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।

========

खनिज विभाग ने की कार्यवाही तीन डम्‍पर जप्‍त

नीमच 16 अगस्‍त 2024,कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा के निर्देशानुसार गुरूवार की देर रात तक खनिज अधिकारी श्री मो.आरिफ खान एवं सहा.खनि अधिकारी गजेन्‍द्र डावर द्वारा रामपुरा एवं मनासा क्षैत्र में गिट्टी खनिज का अवैध परिवहन करते हुए तीन डम्‍पर क्र.एम.पी.44 जी.ए.2048, एम.पी.44.एच.ए.0775, आर.जे.09जी.सी.8650 जप्‍त किये गये है। इनमें से दो डम्‍पर, पुलिस थाना रामपुरा एवं एक डम्‍पर को पुलिस थाना मनासा की अभिरक्षा में दिया गया है। खनिज अधिकारी ने बताया, कि खनिज के अवैध उत्‍खनन एवं परिवहन के विरूद्व लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

===================

एडीएम व्‍दारा आबकारी अधिनियम के तहत पिकअप राजसात

नीमच 16 अगस्‍त 2024, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड व्‍दारा जिला आबकारी अधिकारी जिला नीमच की ओर से थाना मनासा के अपराध क्र.181/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के एक प्रकरण में आदेश पारित कर प्रकरण में जप्‍तशुदा पिकअप क्र.आर.जे.06जी.डी.7860 तथा उसमें अवैध रूप से परिवहन की जा रही कुल 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की शराब शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया है।

===============

एडीएम व्‍दारा गौवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत वाहन राजसात

नीमच 16 अगस्‍त 2024,एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड व्‍दारा पुलिस थाना मनासा के अपराध क्र.240/2024 धारा 4,6,9 म.प्र.गौवंश अधिनियम 2004 व म.प्र. कृषि‍ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम के तहत आदेश पारित कर प्रकरण में जप्‍तशुदा वैन वाहन क्र.एम.पी.43जी.4943 तथा उसमें ले जाए जा रहे अवैध रूप से 2 नग गौवंश को शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया है।

==============

पीडित परिवार को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 16 अगस्‍त 2024, एसडीएम जावद श्री राजेश शाह व्‍दारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत जहरीला जानवर काटने से श्रीपुरा निवासी राजू पिता नारूलाल भील की मृत्‍यु हो जाने पर पीडित परिवार को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

नायब तहसीलदार रतनगढ व्‍दारा ग्राम श्रीपुरा में 27 जुलाई 2024 की रात्रि में अपने घर पर ही जहरीला जानवर काटने से राजू पिता नारूलाल भील की मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस माता सांवरी बाई भील, पिता नारूलाल भील, पत्नि भेरीबाई भील को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए एसडीएम जावद को प्रस्‍तुत किया गया था। तदानुसार एसडीएम जावद व्‍दारा मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

======================

उत्तराखंड शासन द्वारा कावड़ यात्रियों से निर्देशों का पालन करने की अपेक्षा

नीमच 16 अगस्‍त 2024, श्रावण माह में विभिन्न प्रदेशों के श्रद्धालु उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न भागों में कांवड यात्रा पर आते हैं। मानसून सीजन में एक साथ बढ़ी संख्या में कांवड यात्रियों के आवा-गमन से उनकी सुखद यात्रा के लिये आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करना राज्य सरकार के लिये अत्यन्त चुनौतीपूर्ण हो जाता है। अतः सभी श्रद्धालुओं से यह अपेक्षा की गई है, कि वे कांवड यात्रा के समय दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें।

कांवड यात्रा के दौरान क्या करें- हरिद्वार आने वाले पैदल कांवड़ यात्री कांवड़ पटरी (नहर पटरी) का ही प्रयोग करें। कांवड यात्री अपना पहचान पत्र (डी.एल.आधार कार्ड आदि) अवश्य साथ रखें। अपना वाहन निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करें, अन्यथा एम.वी.एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी, अराजकतत्वों से सावधान रहें। वाहन में बैठे कांवड यात्रियों की सूची एवं यात्रा विवरण अपने वाहन में अवश्य लगायें। निर्धारित घाटों पर ही स्नान करें, अन्यत्र स्नान करने पर दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है।

कांवड यात्रा के दौरान क्या न करें-यात्रा के दौरान अपने साथ (हॉकी, बेसबॉल, स्टिक, तलवार, नुकीले भाले, लाठी, डंडे आदि) लेकर न आयें। यात्रा के समय मादक पदार्थों का सेवन न करें। कांवड़ की ऊँचाई 7 फीट से अधिक न रखें, रेलगाड़ी एवं अन्य वाहनों की छतों पर यात्रा न करें,पुलों से छलांग लगाकर स्नान न करें, कांवड में डीजे/लाऊडस्पीकर आदि का प्रयोग न करें। संदिग्ध/लावारिस वस्तुओं को न छुएं, इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही फैलायें। प्लास्टिक व प्लास्टिक से बने उत्पादों का प्रयोग न करें। यात्रा के दौरान अपनी मोटर साईकिल का साइलेन्सर उतारकर न चलायें। इन निर्देशों का पालन सभी कावड़ यात्रियों से करने की अपेक्षा उत्तराखंड शासन द्वारा की गई है।

==================

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता अभियान

नीमच 16 अगस्‍त 2024, नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस नशामुक्ति केंद्र द्वारा शुक्रवार को नीमच नगर के आरके कालेज के सामने झुग्गी बस्ती क्षेत्र में रेडक्रॉस नशा मुक्तिकेंद्र के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और नशाग्रस्त व्यक्तियों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया। नशामुक्ति से संबंधित पेंपलेट बांटे। उक्त कार्यक्रम में नशामुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सुनील तिवारी एवं मनोवैज्ञानिक श्री जीवन तिवारी उपस्थित थे।

=======================

सभी निर्माण कार्य गुणवत्‍ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करवाएं-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की

नीमच 16 अगस्त 2024, जिले में सभी निर्माण विभागों व्‍दारा संचालित निर्माणाधीन सभी निर्माण कार्यो की गुणवत्‍ता अच्‍छी हो। कार्यो की गुणवत्‍ता के साथ कोई समझौता ना करें। साथ ही सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूर्ण करवाए। कार्यो की गुणवत्‍ता और प्रगति की नियमित रूप से मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी निर्माण विभागों के अधिकारियों की बैठक में निर्माण कार्यो की प्रगति की विभागवार कार्यवार समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद सहित लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री एम.एस.चौहान, जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्र सिह राणावत, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं एमपीआरडीसी के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में एमपीआरडीसी के कार्यो की समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि सभी सडकों पर वर्षाकाल में गढ्ढों की मरम्‍मत का गुणवत्‍तापूर्ण कार्य तत्‍काल पूर्ण करवाएं। कलेक्‍टर ने ब्‍लेक स्‍पाट चिन्हित कर दुर्घटना से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने सीएम राईज स्‍कूल भवन निर्माण के कार्य भी शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना का कार्य तेजी से पूरा करवाएं

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जल निगम व्‍दारा निर्माणाधीन 1400 करोड लागत की गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना-2 के कार्यो की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि इस योजना का सम्‍पूर्ण कार्य मार्च के पहले पूरा कर, गांवों में हर घर नल से जल आपूर्ति प्रारंभ की जाए। योजना के लाभ से कोई भी गांव, घर वंचित ना रहे। योजना के तहत रेसट्रोरेशन का कार्य भी सर्वोच्‍च प्राथमिकता से गुणवत्‍तापूर्ण किया जाए। लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि पी.आई.यू. नीमच शहर में नवीन सर्किट हाउस निर्माण के लिए प्रस्‍ताव तैयार कर शासन को भिजवाए। जिला दिव्‍यांग पुर्नवास केंद्र निर्माण के लिए पुनरीक्षित प्रस्‍ताव तैयार कर, सामाजिक न्‍याय विभाग को भिजवाने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में सभी निर्माण विभागों को कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि निर्माण कार्यो की गुणवत्‍ता की जांच अंर्तविभागीय इंजीनीयर्स के दल बनाकर की जावेगी।

===================

जिले में नये बडे औद्योगिक प्रोजेक्‍ट लाने का प्रयास किए जाएंगे- श्री चंद्रा

वृहद स्‍तर पर रोजगार मेला आयोजित करने का प्‍लान बनाये-कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने की उद्योग विभाग की समीक्षा

नीमच 16 अगस्त 2024, जिले में नये बडे औद्योगिक प्रोजेक्‍ट इंडस्‍ट्रीज स्‍थापित करने के लिए काफी सम्‍भावनाएं है। जिले में उद्योगो के लिए औद्योगिक क्षेत्रों कलस्‍टरों में पर्याप्‍त भूमि उपलब्‍ध है। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव व्‍दारा भी जिला स्‍तर पर इंडस्‍ट्रीज कानक्‍लेव आयोजित करने के निर्देश दिए गये है। निवेशको से चर्चा कर जिले में नवीन बडे औद्योगिक प्रोजेक्‍ट स्‍थापित करने के प्रयास किये जाए और जिला स्‍तर पर वृहद रोजगार मेला आयोजित करने का प्‍लान तैयार कर प्रस्‍तुत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के उद्योग विभाग व्‍दारा संचालित योजनाओं, स्‍थापित उद्योग, औद्योगिक क्षेत्रों में नवीन स्‍थापित उद्योग आदि की विस्‍तार से समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिह मौरे एवं म.प्र.औद्योगिक विकास निगम निगम उज्‍जैन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

बैठक में महाप्रबंधक उद्योग श्री मौरे ने अवगत कराया कि जिले में गत दो वर्षो में 306 नई औद्योगिक ईकाई स्‍थापित हुई है। केसरपुरा, सगराना, दारू एवं मनासा में नये औद्योगिक कलस्‍टर स्‍वीकृत हुए है। चेनपुरा, बामनबर्डी में नये औद्योगिक क्षैत्र विकसित किए जा रहे है। जिलो के औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग स्‍थापित करने के लिए पर्याप्‍त भूखण्‍ड उपलब्‍ध है।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने निर्देश दिए, कि जिले में इंडस्‍ट्रीज डेवलपमेंट पर विशेष रूप से फोकस किया जाए। निवेशकों से चर्चा कर, उन्‍हें जिले में उद्योग स्‍थापित करने के लिए प्रोत्‍साहित किया जाए। म.प्र.शासन व्‍दारा नवीन औद्योगिक निवेश पर दी जाने वाली सुविधाओं, रियायतों के बारे में निवेशकों को बताया जाए। प्रयास किया जाए कि जिले में नये बडे उद्योग स्‍थापित हो। बैठक में कलेक्‍टर ने वृहद स्‍तर पर रोजगार मेला आयोजित करने और युवाओं तथा उद्योगो को रोजगार मेले में आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में उद्योग स्‍थापना की सम्‍भावना, मुख्‍यमंत्री युवा उद्यम क्रांति योजना की लक्ष्‍यपूर्ति तथा जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्‍ध भूखण्‍ड स्‍थापित उद्योगों आदि के बारे में भी विस्‍तार से समीक्षा की गई।

==============

सी.एम.राईज स्‍कूलों में शिक्षा की गुणवत्‍ता पर विशेष ध्‍यान दे-कलेक्‍टर

सी.एम.राईज स्‍कूलों के निर्माण कार्य तत्‍काल पूरा करवाएं- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शिक्षा विभाग एवं प्राचार्यो की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 16 अगस्त 2024, जिले में स्‍वीकृत सभी सी.एम.राईज स्‍कूलों में इसी सत्र से अध्‍यापन कार्य प्रारंभ करवाएं। इन विशेष स्‍कूलों में शिक्षा की गुणवत्‍ता पर विशेष ध्‍यान दिया जाए। प्रयास यह हो, कि सी.एम.राईज स्‍कूलों का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहे और मेरिट में भी विद्यार्थी स्‍थान प्राप्‍त करें। सी.एम.राईज स्‍कूलों के भवन निर्माण कार्यो की गुणवत्‍ता अच्‍छी हो और निर्माण कार्य इसी माह पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारियों और जिले के सभी सी.एम.राईज स्‍कूलों के प्रचार्यो की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने प्राचार्यो से सीएम राईज स्‍कूल में पदस्‍थ स्‍टाफ, उपलब्‍ध वाहन सुविधा एवं अन्‍य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्‍होने प्राचार्यो से सीएम राईज स्‍कूल भवन निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में भी चर्चा की और निर्देश दिए कि स्‍कूल भवनों के निर्माण का कार्य गुणवत्‍ता के साथ इसी माह पूर्ण करवाए। सीएम राईज स्‍कूल में बेहतर शिक्षकों और सुविधाओं की उपलब्‍धता शासन व्‍दारा सुनिश्चित की गई है। इन विद्यालयों में प्राचार्यो एवं सभी शिक्षकगण, विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवत्‍ता पर विशेष ध्‍यान दे। परीक्षा परिणाम भी शतप्रतिशत रहे, ऐसे प्रयास करें, कि सीएम राईज स्‍कूल के विद्यार्थी प्रदेश की मेरिट में भी स्‍थान बना सके। कलेक्‍टर ने सीएम राईज स्‍कूल भवन निर्माण के अप्रारंभ कार्यो को भी शीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए।

====================

दो वाहनों की नीलामी 23 अगस्‍त को

नीमच 16 अगस्त 2024, तहसीलदार नीमच नगर श्री संजय मालवीय ने बताया कि शासकीय जीप क्रंमाक एम.पी.02आर.डी.4401 एवं शासकीय एम्‍बेसेडर कार क्रमांक- एम.पी.02ए.1008, यह दोनो वाहन आफीसर कॉलोनी में रखे है। इन वाहनों की नीलामी 23 अगस्‍त को तहसील कार्यालय नीमच के कक्ष क्रमांक 13 में की जावेगी। इच्‍छुक व्‍यक्ति इस नीलामी में भाग ले सकते है। विस्‍तृत जानकारी तहसीलदार नीमच नगर के कार्यालय से प्राप्‍त की जा सकती है।

=====================

मुख्‍य नियंत्रक श्री रामटेके ने अल्‍कोलाईड फेक्‍ट्री में किया ध्‍वजारोहण

नीमच 16 अगस्‍त 2024, मुख्य नियंत्रक श्री अनिल रामटेके ने शासकीय अफीम क्षारोद कारखाने प्रांगण में स्‍वतंत्रता दिवस झंडा वंदन किया। तत्पश्चात अलकालॉइड कॉलोनी में भी झंडावंदन किया, जहां पर बाल कलाकारों द्वारा देशभक्ति‍पूर्ण प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात सीआईएसएफ अग्निसेवा द्वारा फायर सेफ्टी डेमो का प्रदर्शन किया और खेलकूद प्रतियोगिता हुई और सभी विजेताओं को पारितोषिक वितरित किए गए।

इस अवसर पर मुख्य नियंत्रक श्री रामटेके ने कहा, कि यह कारखाना देश का एक मात्र सरकारी कारखाना है जहां अफीम से अल्कलॉइड्स का उत्पादन किया जाता है। उन्होंने कहा कि यहां के कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की महाप्रबंधक श्री नरेश बुन्देल के कार्यकाल में नीमच प्लांट वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्टैंडर्ड क्वालिटी क्वालीफाई करने की राह पर है।

शासकीय अल्कालॉइड कॉलोनी के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी रहवासी शामिल हुए और मुख्य नियंत्रक श्री अनिल रामटेके का स्वागत महाप्रबंधक श्री नरेश बुन्देल ने किया। मुख्‍य नियंत्रक श्री रामटेके ने प्‍लांट का अवलोकन भी किया।

================

उत्‍कृष्‍ट छात्रावासों में कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित

नीमच 16 अगस्त 2024, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्‍याण विभाग व्‍दारा अनुसूचित जाति बालक एवं कन्‍या उत्‍कृष्‍ट छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कोचिंग प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। उत्‍कृष्‍ट छात्रावासों में हाईस्‍कूल में अध्‍यनरत विद्यार्थियों के लिए विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं कम्‍प्‍यूटर तथा हायर सेकेण्‍डरी कक्षाओं में अध्‍ययनरत विद्यार्थियों को अंग्रेजी, जीव विज्ञान, रसायन, भौतिक, गणित तथा कम्‍प्‍यूटर विषय की कोचिंग प्रदान की जाती है। इन विषयों में अध्‍यापन हेतु आवेदक की शैक्षणिक अर्हता संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में स्‍नातकोत्‍तर तथा बीएड होना अनिवार्य है। इच्‍छुक आवेदक 22 अगस्‍त 2024 तक कार्यालय जिला संयोजक जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्‍याण विभाग जिला नीमच में अपने आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते है। अंतिम तिथि के पश्‍चात प्राप्‍त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

========

वस्त्र व्यवसाय संघ ने ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस पर्व

नीमच 16 अगस्त 2024 वस्त्र व्यवसायी कल्याण संघ समिति नीमच के तत्वाधान में आजादी पर्व स्वतंत्रता दिवस के पावन उपलक्ष्य में श्री राम चौक घंटाघर पर ध्वजारोहण समारोह सुबह10बजे आयोजित किया । उपस्थित सभी नागरिकों द्वारा सम्मान पुर्वक  तिरंगा ध्वज को नमन  वंदन किया । कार्यक्रम में  संरक्षक जिनेंद्र डोसी, सुरेश सिंहल, समिति अध्यक्ष दिलीप मोगरा नैना क्लॉथ,
ने कहा कि आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संगठन के माध्यम से समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी का सम्मान आदर्श प्रेरणादायक कदम है। यदि हम हिंदी भाषा का उपयोग कर आगे बढ़े तो भारत देश भी चीन की तरह तेजी से विकास कर सकता है। ध्वजारोहण कार्यक्रम में सचिव दीपक परवानी दीपक कटपीस, कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा दिव्या टेक्सटाइल मंचासीन थे। प्रफुल्ल जैन ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये।  प्रवक्ता
 मुकेश पार्टनर ने बताया कि इस अवसर पर वस्त्र व्यवसाय संघ के वरिष्ठ समाजसेवी महेश गोयल फैशन कटपीस, दुर्गा प्रसाद सिंहल का शाल श्रीफल से विशेष सम्मान किया गया।
राष्ट्रगान के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

==========

नीमच में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने ध्वजारोहण कर भव्‍य परेड की सलामी ली

जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया स्वंतत्रता दिवस

नीमच 16 अगस्त 2024] देश एंव प्रदेश के साथ ही सम्पूर्ण नीमच जिले में भी स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोह-पूर्वक मनाया गया। जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों, संस्थाओं तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजा-रोहण किया गया। जिला मुख्यालय नीमच पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संदेश का वाचन भी किया। शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच पर आयोजित समारोह में मुख्‍य अतिथि कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्‍य परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमॉण्डरों से परिचय भी प्राप्त किया।

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सी.आर.पी.एफ. एवं जिला पुलिस के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्षफायर किए गए तथा परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिह भदोरिया] एवं उप कमाण्‍डर श्री सूबेदार सुरेश सिह सिसोदया के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। इस भव्‍य आकर्षक परेड में सबसे आगे प्लाटून कमाण्डर श्री सत्‍यनारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में सी.आर.पी.एफ. की टुकडी चल रही थी। उसके बाद क्रमशः सहायक उप निरीक्षक श्री बुदेसिह चौहान के नेतृत्व में एस.ए.एफ. की प्‍लाटून उपनिरीक्षक श्री जितेन्‍द्र सोलंकी के नेतृत्व मे जिला पुलिस बल पुरूष] उपनिरीक्षक सुश्री शशीकला चौहान के नेतृत्‍व में जिला महिला पुलिस बल] प्‍लाटून कण्‍माडर श्री जयसिह चुण्‍डावत के नेतृत्‍व में नगर सेना की प्‍लाटून, वनपाल श्री अंतिम हरित के नेतृत्‍व में वन विभाग के प्‍लाटून एवं सुश्री अनुसुईया धाकड के नेतृत्‍व में एन.सी.सी. सीनियर के प्‍लाटून ने सी.आर.पी.एफ. एवं जिला पुलिस बल के बैण्ड द्वारा बजाई गई मधुर राष्ट्रीय धुन के साथ कदम से कदम मिलकार आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इस परेड में स्‍काउट दल] गाइड दल] रेडक्रास दल] स्‍टूडेंट पुलिस केडेट एवं शौर्या दल की प्‍लाटून ने भी आकर्षक परेड की।

स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में भव्‍य आकर्षक परेड के लिए प्रथम समूह में एस.ए.एफ. की प्‍लाटून को प्रथम] सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल को व्दितीय एवं जिला महिला पुलिस बल की प्‍लाटून को तृतीय तथा व्दितीय समूह में शौर्या दल की प्‍लाटून को प्रथम] शा.क.उ.मा.विद्यालय नीमच सिटी के रेडक्रास दल को व्दितीय एवं सीएम राईज स्‍कूल नीमच के एनसीसी के प्‍लाटून को तृतीय पुरस्‍कार प्रदान किया गया और पुरस्‍कार स्‍वरूप शील्‍ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया।

समारोह में हेमंत मूकबधिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं व्‍दारा एक पेड मॉ के नाम अभि‍यान पर आधारित प्रस्‍तुति दी शा.क.उ.मा.वि.नीमच सीटी के दल ने मालवी लोकगीत (बाल विवाह रोकथाम) पर आधारित प्रस्‍तुति, पीएमश्री विद्यालय बघाना व्‍दारा हर घर तिरंगा अभियान एवं कार्मल कान्‍वेट स्‍कूल के विद्यालयों ने देशभक्ति पर आधारित गीत पूछ रहा अस्तित्‍व तुम्‍हारा एवं ज्ञानोदय स्‍कूल व्‍दारा रंग दे बसंती चोला पर देशभक्ति पूर्ण प्रस्‍तुति दी, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा। इस मौके पर विभिन्‍न विद्यालयों के 500 विद्यार्थियों ने सामुहिक पीटी प्रदर्शन किया।

उत्‍कृष्‍ट प्रतिभाएं हुई सम्मानित-समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा] पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल] विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर ने जिला प्रशासन की ओर से भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिकों के परिजनों को लोकतंत्र रक्षकों को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्यो के लिए 86 अधिकारी-कर्मचारियों] स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों तथा पुलिस विभाग की ओर से 33 अधिकारी-कर्मचारियों] जवानों तथा छात्र-छात्राओं खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोकतंत्र रक्षकों एवं भूतपूर्व सैनिकों का भी शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्‍मान किया गया।

मुख्य समारोह में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार] जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान ने जिला प्रशासन की ओर से अधिकारी-कर्मचारियों परेड कमाण्डरों को शील्ड एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रारम्भ में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-2 के परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प च्रक अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार एवं सुश्री मंजूला धीर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्री पवन पाटीदार, न.प.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, जन-प्रतिनिधिगण] डीएफओ श्री एसके अटोदे] जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड] जिला अधिकारी,कर्मचारी, पत्रकारगण] पार्षदगण] गणमान्य नागरिक सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण उपस्थित थे।

========

अनिति से कमाया हुआ धन कभी फलदाई नहीं होता है-साध्वी सुचिता श्रीजी मसा,

नीमच, 16 अगस्त नीति परिश्रम और पुरुषार्थ से कमाया हुआ धन ही पुण्य फलदाई होता है ।अनीति से कमाया हुआ धन कभी फलदाई नहीं होता है। इसलिए ईमानदारी पूर्वक परिश्रम और पुरुषार्थ से ही धन कमाना चाहिए। तभी जीवन  पुण्य फलदाई होगा। अनीति से कमाया धन अस्पताल  के कार्यों में ही खर्च हो जाता है।  यह बात साध्वी सोम्यरेखा श्री जी महाराज साहब की सुशिष्या साध्वी   सुचिता श्रीजी मसा ने कही।वे जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट विकास नगर  श्री संघ  के तत्वाधान में श्री महावीर जिनालय विकास नगर‌ आराधना भवन नीमच में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि‌ निति से कमाए धन से परिवार स्वस्थ सुख शांति और समृद्धि के साथ रहता है। अनीति से कमाया धन परिवार को रोगी बना देता है।एक क्षण का वैराग्य भी व्यक्ति को देवलोक का फल दिला सकता है। अपने पुण्य कर्मों से ही संयम मिलता है। मन को सदैव पवित्र रखना चाहिए। यदि हम बिना किसी कारण के क्रोध करते हैं तो हमें अगले जन्म में सांप की योनि में जन्म मिलता है ।चंड कोशि नाग ने एक शब्द भी प्रवचन का सुना तो उसका  कल्याण हो गया था। हम  प्रवचन सुनेंगे तो हमारा परिवर्तन क्यों नहीं हो सकता है।
 साध्वी महाराज साहब ने राजा पैथड शाह , कल्पसूत्र, समर्पण भाव, नकारात्मक ऊर्जा ,मंदिर उपासरों, धन संपत्ति ,आत्म कल्याण, परिवार , आदि विषयों पर विस्तार से विचार प्रस्तुत किये।इस अवसर पर धार्मिक प्रश्न मंच परीक्षा का आयोजन किया गया।
इस वर्षावास में सागर समुदाय वर्तिनी सरल स्वभावी दीर्घ संयमी प.पू. शील रेखा श्री जी म.सा.  की सुशिष्या प.पू.सौम्य रेखा श्री जी म सा, प.पू. सूचिता श्री जी म सा, प.पू.सत्वरेखा श्री जी म साआदि ठाणा 3 का चातुर्मासिक  तपस्या उपवास जप  व विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रारंभ हो गया है।
 श्री संघ अध्यक्ष राकेश आंचलिया जैन, सचिव राजेंद्र बंबोरिया ने बताया कि प्रतिदिन 9:15 बजे‌ चातुर्मास में विभिन्न धार्मिक विषयों पर ‌विशेष अमृत प्रवचन श्रृंखला का आयोजन होगा । समस्त समाज जनअधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवें एवं जिन शासन की शोभा बढ़ावे।

=======

कलेक्‍टोरेट नीमच में कलेक्टर श्री चंद्रा ने ध्वजारोहण किया

नीमच 16 अगस्त 2024 जिले में स्वतंत्रता दिवस पूरीगरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्‍यालय स्थित विभिन्न विभागो के जिला कार्यालयों और शैक्षणिक संस्‍थाओं के प्रमुखों के द्वारा ध्‍वजरोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्‍यालय के साथ ही शासकीय कार्यालय भवनों, सार्वजनिक भवनों एवं राष्‍ट्रीय स्‍मारकों पर आकर्षक रौशनी भी की गई। जिला कलेक्‍टोरेट भवन नीमच पर 15 अगस्त 2024 को आयोजित समारोह में जिला कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने ध्‍वजारेाहण किया। उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियो ने सामुहिक राष्‍ट्रगॉन गाया तथा पुलिस की टुकडी ने गॉन ऑफ ऑनर दिया।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अपर कलेक्‍टर लक्ष्‍मी गामड, एसडीएम डॉ.ममता खेडे सहित, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। जिले में तहसील, जनपद स्‍तर, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतो में भी ध्‍वजारेाहण के समाचार मिलें है।

===========

कलेक्‍टर निवास पर कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया ध्‍वजारोहण

नीमच 16 अगस्‍त 2024, स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवागत कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टर निवास पर अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्‍ट्रगान के साथ ध्‍वजारोहण किया। पुलिस जवानों की टुकडी ने गार्ड आफ ऑनर दिया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अपर कलेक्‍टर लक्ष्‍मी गामड, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव साहू, श्री चंद्रसिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना, एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

======================

स्‍वतंत्रता दिवस पर विद्यालयों में विशेष भोज आयोजित

विधायक, कलेक्‍टर एवं एसपी ने शा.क.उ.मा.वि.नीमच सिटी में विद्यार्थियों के साथ भोजन किया

नीमच 16 अगस्‍त 2024, स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में मध्‍यान्‍ह भोजन के तहत विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज आयोजित किया गया। विशेष भोजन में विद्यार्थियों को खीर, पुरी, सब्‍जी, हलवा एवं लड्डू परोसा गया। विधायक श्री दिलीपसिह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, पु‍लिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड ने अन्‍य अधिकारियों के साथ नीमच के एकीकृत शा.क.उ.मा.वि.नीमच सिटी(कोठी स्‍कूल) में विशेष भोज में शामिल होकर विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोजन गृहण किया।

इसी तरह एकीकृत माध्‍यमिक विद्यालय नयागांव में भी स्‍वतंत्रता दिवस पर विशेष भोज आयोजित किया गया। इस विशेष भोज में प्राचार्य श्रीमती शोभा मगनजी एवं सभी 19 शिक्षकगणों ने उपस्थित होकर मध्‍यान्‍ह भोजन में भाग लिया। इस मौके पर दर्ज 270 विद्यार्थियों में से 250 विद्यार्थियों ने मध्‍यान्‍ह भोजन ग्रहण किया। विशेष भोज में खीर, पुरी, आलु की सब्‍जी एवं लड्डू प्रदान किए गए।

=================

कलेक्टर श्री चंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में नन्ही बालिका को अपनी गोद में उठाकर किया दुलार

नीमच 16 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने एक नन्ही छोटी सी बालिका को अपनी गोद में उठाकर उसे लाड़ दुलार किया। यह नन्ही परी स्वतंत्रता दिवस समारोह में अन्य स्कूली बच्चों के साथ देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने आए बच्चों के साथ समारोह में उपस्थित हुई थी।

=================

श्री अभय मेघवाल उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित

नीमच 16 अगस्त 2024 जिले में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह नीमच के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के परिसर नीमच में कलेक्टर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया ।

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ,एसपी श्री अंकित जायसवाल, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में अतिथियों ने नगर पालिका नीमच के संविदाकर्मी (जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत) श्री अभय मेघवाल को उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

===============\\

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}