उम्मीदवार की राह निहारते कांग्रेसी भाजपा ने उम्मीदवार तय कर चुनावी चौसर बिछाना प्रारम्भ कर दी

*******************************
सीतामऊ।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा के बाद मन्दसौर जिले की चारो विधानसभा सीटो पर भी चुनावी हलचल तेज हो चुकी है जो वर्तमान में भाजपा के पास है और इन चार विधानसभा में से तीन विधानसभाओं हेतु तो भारतीय जनता पार्टी ने पुनः उम्मीदवार बनाकर चुनावी चौसर बिना देरी किये ही बिछाना प्रारम्भ कर दी है जिसमे मन्दसौर से यशपालसिंह सिसोदिया, मल्हारगढ़ से जगदीश देवड़ा व सुवासरा से हरदीपसिंह डंग भाजपा से उम्मीदवार तय हुए है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने गरोठ- भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से न रिपीट किया है न नए को उम्मीदवार बनाया है यहां भी कार्यकर्ता अनेकों कयास लगाकर बेठे है और इसी परिस्थिति से कांग्रेस के कार्यकर्ता चारो विधानसभाओ में झुझ रहे है वो अब तक अपने पार्टी हाईकमान के अनिर्णय वाली स्थिति को समझ नही पा रहे है और अपने सम्भावित उम्मीदवारों की राह बड़ी बेसब्री से कर रहे है और इस बार मन्दसौर, मल्हारगढ़,सुवासरा एवं गरोठ चारो विधानसभाओं में कांग्रेस से टिकिट की मांग करने वाले दावेदार भी बहुत है इसलिए पार्टी भाजपा की सूची आने के बाद भी अनिर्णय की स्थिति में क्योंकि उन्हें यहां ऐसे उम्मीदवारों की तलाश है जो भाजपा के रिपीट उम्मीदवारों के जीत के पथ को रोक सके और इसी कारण कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा नही कि तो कार्यकर्ता भी बिना नेतृत्व के इंतजार कर रहे है।अबकी बार जनता का मूड भी पूरी तरह से भिन्न है न पक्ष के पक्ष में पूरी तरह है न विपक्ष के दोनो के न दावे अधिक काम करेंगे न घोषणाएं असल मे उपचुनाव के बाद जो जनता ने देखा व महसूस किया परिणामों का आधार बनेगा । वहीं जानकारी के अनुसार अन्य दलों में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी ने बलवंत सिंह गुर्जर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।पक्ष-विपक्ष की नब्ज जनता के हाथ ने न दावे काम करेंगे न घोषणा जनता भी अब जागरूक हो चुकी है।