छात्र पीयूष त्रिवेदी, कु विधी शर्मा कु दिव्या पाटीदार राज्यस्तर पर चयन

छात्र पीयूष त्रिवेदी, कु विधी शर्मा कु दिव्या पाटीदार राज्यस्तर पर चयन
संभाग स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पेरामाउट एकेडमी सीतामऊ के छात्र पीयूष त्रिवेदी,छात्रा कु विधि शर्मा, कु दिव्या पाटीदार का चयन रग्बी प्रतियोगिता के लिए हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 8 दिसंबर से 13 दिसंबर को इंदौर में आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीनों खिलाडी उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री बंशीलाल बारीवाल खेल एवं कल्याण विभाग जिला अधिकारी विजेंदर जी देवड़ा सीतामऊ तहसील खेल प्रभारी श्री नितेश मकवाना,पैरामाउंट एकेडमी के संचालकगण श्रीअमित जैन, श्री सुशील जैन, श्री अश्विन यति प्राचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा, उपप्राचार्य श्रीमती वैभवी शर्मा, खेल प्रशिक्षक संजय चौहान, चयन माली,दीक्षा सेन, यश हिव्ये, पी टी आई हरीश टेलर, नरेंद्र सिसोदिया , जैनुअल सर आदित्य सेठिया सीतामऊ विकास खंड के समस्त पी टी आई एवम पैरामाउंट एकेडमी सीतामऊ स्टाफ ओर परिवारजन ने छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।