कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला

पेंशनर्स  महासंघ  के सदस्यों के जन्मोत्सव कार्यक्रम से डे केयर सेंटर जगमगाया

पेंशनर्स  महासंघ  के सदस्यों के जन्मोत्सव कार्यक्रम से डे केयर सेंटर जगमगाया

मंदसौर। हमारी आंखे एवं जटिल संवेदी अंग है, हमारी दृष्टि हमारे लिये मूल्यवान है। नेत्रों के कारण ही हम आसपास तथा दूर तक दृष्टि डालकर जानकारी रख सकते है। सामान्यतः नेत्र विकार बड़ी असुविधाएं पैदा कर सकती है। इसलिये हमें अपनी आंखों की देखभाल जरूर करनी चाहिये अन्यथा हम अंधत्व की ओर अपने जीवन को धकेलेंगे। वर्तमान में सामान्यतः वरिष्ठ व्यक्ति मोतियाबिन्द,ग्लूकोमा और मधुमेह संबंधी रेटिनोपैथी से पीड़ित हो रहे है। इन तीनों बीमारियों में मोतियाबिंद को ऑपरेशन द्वारा उचित उपचार किया जा रहा है किन्तु अन्य दो बीमारियां बड़ी जटिल है जिन्हें उपचार से ठीक करने में कठिनाई आती है।
आयुर्वेद नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. किशोर शर्मा ने डे केअर सेंटर के मुख्य व्यवस्थापक डॉ. देवेन्द्र पुराणिक के जन्मदिन पर बोल रहे थे, उन्होनें आयुर्वेद चिकित्सा की महत्ता को बताते हुए कहा कि मनुष्य आहार, विचार पर विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि शरीर स्वस्थ बना रहे।
पेंशनर महासंघ के जिला उपाध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र चन्द्रे ने अपने उद्बोधन में डॉ. पुराणिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं व्यक्त करी।
पेंशनर महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री अशोक रामावत, पूर्व अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र चन्द्रे, नगर अध्यक्ष श्री आनन्दीलाल पण्ड्या एवं लायंस क्लब के सचिव श्री सिद्धार्थ पोरवाल ने जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मॉ सरस्वती, भारत माता एवं भगवान धन्वन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। संगठन के प्रेरणा गीत के साथ शुभकामनाएं डे केअर सेंटर के सचिव श्री राजेन्द्र कुमार पोरवाल ने दी। बांसुरी वादन से मधुर संगीत की धुन से कुमार फैनी जैन ने प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि का स्वागत सर्वश्री अशोक कुमार रामावत, श्रवण कुमार त्रिपाठी, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, रमेशचन्द्र चन्द्रे, चन्द्रकांत शर्मा, आनंदीलाल पण्ड्या, राजेन्द्र पोरवाल, एस.एन. श्रीवास्तव, ओ.पी. मिश्रा, एस.आर. डिया, नवनीत डाबी, अंबालाल चन्द्रावत ने पुष्पहार से किया।
इस अवसर पर डे केअर सेंटर के मुख्य व्यवस्थापक श्री देवेन्द्र पुराणिक को स्व अभिनंदन पत्र भेंट किया। जिसका वाचन श्री नवनीत डाबी ने किया। डे केअर सेंटर की ओर से श्री एस.एन. श्रीवास्तव के सहयोग से साफा बांधकर, शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। उपस्थित वरिष्ठ नागरिक श्री राजाराम तंवर ने भी साफा, शाल श्रीफल के साथ सम्मान किया।
इसके अतिरिक्त श्री राजेन्द्र पाठक, मीसाबंदी ठाकुर सुरेन्द्रसिंह खेजड़िया, पूर्व उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ. एस.एस. भाटी, सुनील व्यास, श्रीमती शकुंतला चौहान, योग गुरू बंशीलाल टांक, अभय भटेवरा, कोमल वाणवार, लक्ष्मीनारायण सोनी, श्रीमती चन्द्रकांता सेठिया,  पारसमल जैन, नाहरसिंह सिसौदिया, लक्ष्मीचंद यादव, शांतिलाल वर्मा एवं अन्य उपस्थित वरिष्ठजनों ने माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया।
कार्यक्रम का संचालन अम्बालाल चन्द्रावत ने किया एवं आभार श्री अजीजुल्लाह खान ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}