पर्यावरणइंदौरमध्यप्रदेश
शुद्ध सांसो के लिए पेड़ का होना जरूरी है: दिव्यांग खिलाडी सुश्री सपना शर्मा

पेडों से जीवन खुशहाल है : सपना चौहान

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो दिव्यांग खिलाड़ी सुश्री सपना शर्मा ने कहा कि जिस तरह एक बच्चे के लिए माॅ जरूरी है उसी तरह पेड़ का हम सभी के लिए होना बहुत जरूरी है।
वहीं दूसरी दिव्यांग खिलाड़ी सुश्री सपना चौहान ने कहा कि यदि सांस लेना है तो पेड़ का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पेड़ से मानव जीवन रंगीन है अतः धरती को हरी- भरी बनाए रखने के लिए पेड़ लगाने होंगे।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक श्रीमती तारा पारगी, आशीष जैन समाजसेवी श्री सत्यनारायण मालवीय नर्मदा अंचल ग्रामीण विकास सेवा समिति सिमरोल के साथियो ने भी पौधारोपण किया।