नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 दिसंबर 2024 शुक्रवार

//////////////////////////////////////////

जमुनियाकला में 7 दिसम्‍बर को आयुष चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य शिविर

नीमच 5 दिसम्‍बर 2024, जिला मुख्‍यालय के समीपस्‍थ आयुष ग्राम जमुनियाकला में 7 दिसम्‍बर 2024 को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयुष चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. पंकज पाटीदार डॉ. बी.एस.वास्‍कले एवं डॉ. विमला पाटीदार सहित अन्‍य आयुर्वेद चिकित्‍सा अधिकारी, आयुर्वेद पैरामेडिकल स्‍टॉफ द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में सेवाएं दी जाएगी। जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोराना ने ग्रामीणों से इस शिविर का लाभ उठाने का आगृह किया हैं।

==================

ग्राम पंचायत बरखेड़ा कामलिया में मतदान के लिए 9 दिसम्‍बर को अवकाश घोषित

नीमच 5 दिसम्‍बर 2024, म.प्र.राज्‍य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष 2024 (उत्‍तरार्द्ध) हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान तिथि 9 दिसम्‍बर 2024 सोमवार को निर्धारित की गई हैं।

    पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष 2024(उत्‍तरार्द्ध) हेतु जहॉं निर्वाचन सम्‍पन्‍न होना हैं, संबंधित पंचायतों एवं निर्वाचन क्षेत्रों में निवास करने वाले शासकीय, अर्द्धशासकीय, शासकीय निगमों के कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए मतदान के दिन 9 दिसम्‍बर 2024 को नीमच जिले की जनपद पंचायत जावद की ग्राम पंचायत बरखेड़ा कामलिया में सरपंच के निर्वाचन वाले क्षेत्र में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया हैं। इस संबंध में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा आदेश जारी कर दिया गया हैं।

====================

प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

नीमच 5 दिसंबर 2024, प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना अन्तर्गत नीमच जिले के 17 ग्राम चयनित किए गए हैं। चंयनित ग्रामों की कार्ययोजना हेतु अधिकारी, विभागीय नोडल अधिकारी एवं संबधित ग्राम के सचिव आपस में समन्वय स्थापित कर, कार्ययोजना समय सीमा में तैयार करें। यह निर्देश गुरूवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर ने दिए हैं। बैठक में योजना अन्तर्गत जानकारी जिला संयोजक श्री राकेश कुमार राठौर ने दी। बैठक में सदस्य, नोडल अधिकारी तथा सचिव उपस्थित थे।

====================

जिले में ‘‘आयरन डेफिशिसेंसी एनीमिया जागरूकता माह’’ का आयोजन

नीमच 5 दिसम्‍बर 2024, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.प्रसाद ने बताया कि 4 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक ‘‘आयरन डेफिशियेंसी एनीमिया जागरूकता माह’’ का आयोजन किया जा रहा है। एनीमिया एक गंभीर जन स्वास्थ्य समस्या है, जो कि विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों मे आधी सदी से एक बडी समस्या है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वय से 6 माह से 60 माह के बच्चों 5-10 वर्षीय बच्चों, 10-19 वर्षीय बालक-बालिकाओं, प्रजननकालिक उम्र की महिलाओं एवं गर्भवती तथा धात्री माताओं मे आई.एफ.ए. अनुपूरण सुनिश्चित किया जा रहा हैं।

      एनीमिया एक रक्त विकार है, जिसमें शरीर में पर्याप्त स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाएं नहीं होतीं या ये ठीक से काम नहीं करतीं. लाल रक्त कोशिकाओं में हीमोग्लोबिन नाम का प्रोटीन होता है, जो उन्हें फेफड़ों से अक्सीजन ले जाने और शरीर के सभी हिस्सों में पहुंचाने में मदद करता है। एनीमिया के कुछ प्रकार वंशानुगत होते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग अपने जीवनकाल में ही इस स्थिति को विकसित कर लेते हैं।

 एनीमिया मुक्त भारत रणनीति के अंतर्गत, व्यवहारगत परिर्वतन संचार, एक महत्वपूर्ण रणनीति है, जिसके अंतर्गत सामुदायिक जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन हेतु विभिन्न गतिविधियॉं संचालित की जा रही है। आयरन की कमी से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य परिणामों एवं इसके उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विगत 3 वर्षों से प्रतिवर्ष आयरन डेफिशियेंसी एनीमिया जागरूकता माह संचालित किया जा रहा है, ताकि हम सब मिलकर एक स्वस्थ एनीमिया मुक्त भारत का निर्माण कर सकें।

=======================

होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा दिवस समारोह आज

नीमच 5 दिसम्‍बर 2024, म.प्र.होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा का 78वां स्‍थापना दिवस वर्ष 2024 आज 6 दिसम्‍बर 2024 शुक्रवार को प्रात:9.30 बजे होमगार्ड लाईन कनावटी नीमच में आयोजित किया जा रहा हैं। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मुख्‍य आतिथ्‍य एवं एस.पी.श्री अंकित जायसवाल के विशेष आतिथ्‍य में आयो‍जित होमगार्ड स्‍थापना दिवस के इस समारोह में मुख्‍य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर, संदेश का वाचन किया जावेगा। डिस्‍ट्रीक्‍ट कमाण्‍डेन्‍ट होमगार्ड कार्यालय नीमच श्री युवराज सिह चौहान ने सभी आमंत्रितजनों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आगृह किया हैं।

====================

राजस्‍व महाअभियान के तहत संयुक्‍त तहसील भवन में 6 व 7 को विशेष शिविर

नीमच 5 दिसम्‍बर 2024, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े ने बताया, कि राजस्‍व महाअभियान के तहत नीमच सिटी, रावतखेड़ा, जेतपुरा, चौथखेड़ा, जमुनियाखुर्द, दुलाखेड़ा, कनावटी, भोलियावास, बरूखेड़ा, हिंगोरिया, पिपलियाबाग, चंगेरा, डुंगलावदा, अरनियाकुमार, में ई-केवायसी के लिए विशेष शिविर 6 व 7 दिसम्‍बर 2024 को संयुक्‍त तहसील भवन परिसर नीमच में आयोजित किए जा रहे हैं।

      ग्राम नीमच सिटी, रावतखेड़ा, जेतपुरा, चौथखेड़ा, जमुनियाखुर्द दुलाखेड़ा, कनावटी, भोलियावास, बरूखेड़ा, हिंगोरिया, पिपलियाबाग, चंगेरा, डुंगलावदा, अरनियाकुमार क्षेत्र के निवासरत भूखण्‍ड धारकों के लिए 6 एवं 7 दिसम्‍बर 2024 को तहसील भवन परिसर नीमच में प्रात: 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।

      उक्‍त सभी भूखण्‍ड धारकों से अपील है, कि शासन की इस महत्‍वपूर्ण योजना का शिविर में भूमि संबंधी दस्‍तावेज खसरा, नकल, आधार व आधार से लिंक मोबाईल साथ लेकर उपस्थित होकर लाभ लें। अत: उपरोक्‍त समस्‍त स्‍थानों पर समस्‍त भूखण्‍ड धारक, आधार कार्ड, खसरा नकल, मोबाइल नंबर जो, कि आधार से लिंक है, दस्‍तोवेजों के साथ केम्‍प में उपस्थित होकर ई-केवायसी करवाये। उक्‍त कार्य पूर्णत:नि:शुल्‍क एवं अनिवार्य हैं।

=================

पशु विक्रय प्रतिष्‍ठानों का पंजीयन अनिवार्यत: करवाएं

नीमच 5 दिसम्‍बर 2024, उप संचालक पशुपालन नीमच ने बताया, कि जिले में पशुओं का विक्रय करने वाली दुकानें (कुत्‍ते, बिल्‍ली, पक्षी, मछली या कोई अन्‍य पालतू जानवर शामिल हैं) एवं श्‍वानों के प्रजनन केंद्र, दुकानों के प्रतिष्‍ठानों का पंजीयन एक माह के अंदर नियम, 2018 (Pet shop Rules- 2018) के नियम 3 और 4, श्‍वानों के प्रजनन और विपणन नियम, 2017 (Dog- Breeding-and-Marketing Rules-2017) के नियम 3 और 4 के तहत पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। अन्‍यथा पशु क्रुरता निवारण अधिनियम-1960 के अंतर्गत आपके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

===================

जिला न्‍यायालय के लिए फर्नीचर, लोहे की रेक क्रय करने निविदा आमंत्रित

नीमच 5 दिसम्‍बर 2024, जिला स्‍थापना नीमच हेतु फर्नीचर, लोहे की रेक क्रय, रेट कॉन्‍ट्रेक्‍ट हेतु माननीय उच्‍च न्‍यायालय मध्‍यप्रदेश जबलपुर की वेबसाईट पर विस्‍तृत निविदा अपलोड की जा रही है। निविदा आमंत्रण की अंतिम तिथि दिनांक 16 दिसम्‍बर 2024 नियत की गई है। इच्‍छुक व्‍यक्ति निविदा में नियमानुसार भाग ले सकते हैं।

    इसी तरह जिला स्‍थापना नीमच में नव निर्मित न्‍यायालय भवन के मैकेनाईज्‍ड क्‍लीनिंग, लिफ्टमेन, सर्विस एवं बगीचे के रख रखाव व अन्‍य कार्यो हेतु माननीय उच्‍च न्‍यायालय मध्‍यप्रदेश जबलपुर की वेबसाईट www.phc.gov.in एवं www.mptenders.gov.in पर विस्‍तृत निविदा अपलोड की जा रही है। निविदा आमंत्रण की अंतिम दिनांक 16 दिसम्‍बर 2024 नियत की गईहै।

======================

संत रविदास स्‍वरोजगार योजना से 43 युवाओं को मिली 2 करोड़ 3 लाख रूपये से अधिक की मदद

रेडीमेड वस्‍त्र व्‍यवसाय कर आत्‍मनिर्भर हुआ रणजीत

नीमच 5 दिसम्‍बर 2024, म.प्र.शासन व्‍दारा अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए संचालित संत रविदास स्‍वरोजगार योजना से मिली आर्थिक मदद नीमच जिले के बिसलवास सोनी‍गरा निवासी रणजीत पिता रोडूलाल आत्‍मनिर्भर बनाने की दिशा में बडा कदम साबित हुई हैं। इस योजना का लाभ लेकर रणजीत स्‍वयं का रेडीमेड वस्‍त्र व्‍यवसाय प्रारंभ कर, वह आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर भी बन गया हैं। रेडीमेड वस्‍त्र विक्रय कर रणजीत प्रतिमाह लगभग 20 हजार रूपये की आय प्राप्‍त कर रहा हैं। इस योजना के तहत नीमच जिले में 2 वर्षो में 43 हितग्राहियों को विभिन्‍न व्‍यवसायों के लिए 2 करोड़ 3 लाख 7 हजार 600 रूपये से अधिक की ऋण सहायता शासन द्वारा स्‍वरोजगार स्‍थापित करने के लिए उपलब्‍ध कराई गई हैं।

          नीमच जिले के बिसलवास सोनी‍गरा निवासी अनुसूचित जाति वर्ग के रणजीत को जब संत रविदास स्‍वरोजगार योजना का पता चला, तो उसने जिला अंत्‍यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय नीमच जाकर रेडीमेड वस्‍त्र व्‍यवसाय के लिए ऋण आवेदन प्रस्‍तुत किया। रणजीत को संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के तहत भारतीय स्‍टेट बैंक शाखा देवली देवली से 3 लाख 50 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे रणजीत ने उसने की रेडीमेड वस्‍त्र व्‍यवसाय प्रारंभ किया। उसका यह व्‍यवसाय चल निकला और उसे प्रतिमाह 20 हजार रूपये की आमदनी होने लगी हैं। अब वह आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गया है। इस योजना से मिली मदद के लिए रणजीत, प्रदेश सरकार व मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्‍यवाद दे रहा है, कि शासन की उक्‍त स्‍वरोजगार योजना की बदोलत उसे स्‍वंय का रोजगार मिल गया हैं और वह अपना और अपने परिवार का गुजर बसर अच्‍छे से कर पा रहा हैं।

         उल्‍लैखनीय है, कि संत रविदास स्‍वरोजगार योजना के तहत नीमच जिले में वर्ष 2022-23 में 21 हितग्राहियों को स्‍वरोजगार के लिए 95.92 लाख रूपये की ऋण सहायता एवं वर्ष 2023-24 में 22 हितग्राहियों को एक करोड़ सात लाख 15 हजार 601 रूपये की ऋण सहायता प्रदान की गई है।

=====================

नीमच में आज युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन

नीमच 5 दिसम्‍बर 2024, नीमच में आज 06 दिसम्‍बर 2024 को युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रोजगार कार्यालय तथा आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक विभागों द्वारा समन्वित रूप से आई.टी.आई. डूंगलावदा नीमच में युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जहां एक ही छत के नीचे युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशि‍प से जुड़ने का अवसर उपलब्ध होगा। युवा संगम में प्रदेश व अन्य राज्यों की निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनिया एवं नियोजक आ रहे है। जो युवाओं को विभिन्न रिक्त पदों के विरूद्ध साक्षात्कार द्वारा चयन करेंगे तथा चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेगें।

    महाप्रबंधक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर ने बताया, कि युवा संगम के साथ ही स्वरोजगार योजनाओं को संचालित करने वाले विभिन्न विभाग जैसे उद्योग, पिछडा वर्ग, अन्त्यवसायी, आदिम जाति कल्याण, खादी एवं ग्रामोद्योग, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, एनआरएलएम, एनयूएलएम तथा बैंकों के माध्यम से संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी इच्छुक व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे वह स्वयं का व्यापार, व्यवसाय या उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण ले सकेंगें। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक रहेगा। कार्यक्रम में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले इच्छुक बेरोजगार व शिक्षित बेरोजगार युवा अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, पेनकार्ड, समग्र आईडी, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र आदि के साथ 6 दिसम्‍बर 2024 को कार्यक्रम में भाग लेकर लाभान्वित हो सकते हैं।

=================

7 दिसम्‍बर को सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन

नीमच 5 दिसम्‍बर 2024, सन 1947 से हर वर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रुप में मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर भारतीय सशस्त्र सेनाओं के वीर सैनिको के कल्याण हेतु स्वेच्छानुसार जनसाधारण से धन संग्रहण किया जाता है। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा जिले के समस्त विभागों, कालेजो, स्कूलों तथा जनमानस से स्वैच्छिक रुप से सशस्त्र सेना झंडा निधि में अनुदान राशि देकर सैनिक और उनके परिवार के कल्याण के लिए सहयोग की अपील की है। इसी परिप्रेक्ष में 07 दिसम्बर 2024 को प्रात: 11 बजे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कल्याण संयोजक, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंन्दसौर द्वारा कलेक्टर एवं जिले के समस्त विभाग प्रमुखो को सशस्त्र सेना दिवस के अवसर पर प्रतिकात्मक फ्लेग, लेपल पिन लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस की सहयोग राशि संग्रहण की शुरुआत की जायेगी।

===================

जिला अधिकारी,शासकीय सेवकों के लंबित स्‍वत्‍वों का तत्‍काल भुगतान करें-श्री चंद्रा

कर्मचारी कल्‍याण के प्रकरण प्राथमिकता से निराकृत करें-कलेक्‍टर

जिला स्‍तरीय परामर्शदा‍त्री समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 5 दिसम्‍बर 2024, जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारी अपने अधिनस्‍थ सभी शासकीय सेवकों के 30 नवम्‍बर 2024 तक के लंबित स्‍वत्‍वों, प्रकरणों का तत्‍काल निराकरण कर भुगतान करवाएं। कर्मचारी कल्‍याण के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें। नियमानुसार सभी पात्र शासकीय सेवकों की पात्रता का परीक्षण करवाकर, उन्‍हें समयमान वेतनमान प्रदान करने के आदेश जारी करें।

      यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्‍तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्‍न कर्मचारी संगठनों द्वारा प्रस्‍तुत मांग पत्रों एवं सुझावों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सभी जिला अधिकारियों को दिए गए। बैठक में प्रभारी अधिकारी श्री चंद्र सिह धार्वे, जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

     बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी जिला अधिकारी अपने कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्‍यान रखें। अवकाश के प्रकरणों को अनावश्‍यक लंबित ना रखे। यदि किसी कर्मचारी को अवकाश की पात्रता है और उसके लेखे में अवकाश है, तो नियमानुसार अवकाश स्‍वीकृत किया जाए। अवकाश स्‍वीकृति लंबित रखकर वेतन भुगतान नहीं रोके। कलेक्‍टर ने एनपीएस कर्मचारियों की एनपीएस की राशि नियमित रूप से कटोत्रा कर अंशदायी पेंशन निधि में जमा करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के संविदा कर्मियों और पंचायत सचिवों को एनपीएस की राशि का भुगतान करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने पशुपालन विभाग के एव्‍हीएफओ को अतिरिक्‍त संस्‍थाओें के कार्य प्रभार पर शासन निर्देशानुसार 500 रूपये प्रतिमाह के अतिरिक्‍त प्रभार भत्‍ते का भुगतान करने के निर्देश पशुपालन विभाग को दिए। बैठक में विभिन्‍न कर्मचारी संगठनों के उपस्थित पदाधिकारियों ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।

      इस मौके पर म.प्र.तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्‍यक्ष श्री शंभुलाल बगाडा, पशुपालन विभाग के श्री महेन्‍द्र सिह कछावा, प्रां‍तीय सचिव श्री अनिल गोयल, सचिव श्री देवराज मेघवाल, म.प्र.राज्‍य कर्मचारी संघ के श्री अशोक कुमार पिछोलिया, अजाक्‍स के अध्‍यक्ष श्री यशवंत गोयल, म.प्र.शिक्षक संघ के श्री विनोद पुनी, श्री विजय तिवारी, श्री सुनील शर्मा, म.प्र.शिक्षक कांग्रेस के श्री देवकिशन रावत, श्री राजमल सुराह, म.प्र.लघु वेतन कर्मचारी संघ के श्री मनोज नगारची, श्री जफर हुसैन एवं जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।

==============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
05:55