नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 05 दिसंबर 2024 गुरुवार

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत प्रशासन द्वारा चपलाना में दुग्‍ध चीलिंग सेंटर सील

2200 लीटर दूध जप्‍त- दूध के नमूने लिए

नीमच 4 दिसम्‍बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत बुधवार को एक सूचना के आधार पर प्रशासन द्वारा चपलाना तहसील मनासा स्थित बल्क मिल्क चीलिंग सेंटर फर्म श्री रितुराज डायरी, कल्पवृक्ष मार्ग चपलाना का निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा प्राथमिक जांच में दो बीएमसी में संग्रहि‍त मिल्क में से एक बीएमसी में संग्रहि‍त मिक्स मिल्क 2400 लीटर में मिलावट की आशंका पर एक नमूना लिया गया।

एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया, कि जांच दल द्वारा नमूना लेने के बाद शेष बचे 2200 लीटर मिक्स मिल्क को जांच रिपोर्टें आने तक जप्त किया गया एवं बिना लायसेंस के कारोबार करने पर फर्म को सील बंद किया गया हैं। फर्म के मालिक श्री बिट्टू सिंह भाटी निवासी चपलाना है, ऐसा मौके पर उपस्थित संचालक श्री समरथ सिंह भाटी ने जांच टीम को बताया हैं। जांच दल में तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना एवं राजस्‍व अमला तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने उक्‍त कार्यवाही की हैं।

================

आई.टी.आई.नीमच में 6 दिसम्‍बर को युवा संगम कार्यक्रम

नीमच 4 दिसम्‍बर 2024, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान नीमच में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार 6 दिसम्‍बर 2024 को प्रात: 11 बजे उपरान्‍ह 3 बजे तक युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्‍टर द्वारा अधिकारियों को दायित्‍व सौंपे गए हैं। जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान युवा संगम कार्यक्रम में रोजगार मेला व अप्रेन्टिसशिप मेले के लिए नियोजकों कम्‍पनियों को आमंत्रित करेगी। साथ ही बेरोजगार युवाओं को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

महाप्रबंधक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर विभिन्‍न विभागों से समन्‍वय कर स्‍वरोजगार योजनाओं से संबंधित कार्यक्रम स्‍थल पर स्‍टॉल लगवाने का दायित्‍व निर्वहन करे। सभी विभाग विभागीय योजनाओं में रोजगार के इच्‍छुक व्‍यक्तियों को आमंत्रित करे। साथ ही सभी विभाग दो-दो हितग्राहियों की सफलता की कहानियां तैयार कर फोटो-वीडियो सहित प्रकाशन के लिए जिला जनसंपर्क अधिकारी को अनिवार्यत: उपलब्‍ध करायेंगे।

जिले के अधिकाधिक युवाओं से इस युवा संगम कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आगृह जिला रोजगार अधिकारी नीमच ने किया है।

=====================

जीरन में दिव्‍यांग स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर 11 दिसम्‍बर को मेडीकल बोर्ड की सुविधा भी मिलेगी जीरन में

नीमच 4 दिसम्‍बर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा के मार्गदर्शन में मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच द्वारा दिव्‍यांगजनों की नि:शक्‍तता की जॉंच कर, नि:शक्‍तता प्रमाण पत्र तैयार करने एवं उनकी अन्‍य समस्‍याओं के निराकरण के लिए तहसील स्‍तर पर जिला मेडिकल बोर्ड (दिव्‍यांग मेडिकल बोर्ड) एवं स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे है।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि शासकीय चिकित्‍सालय जीरन में 11 दिसम्‍बर 2024 को श्री रामेश्‍वर मारू शासकीय चिकित्‍सालय मनासा में 18 दिसम्‍बर 2024 तथा रामपुरा के चिकित्‍सालय में 1 जनवरी 2025, जावद चिकित्‍सालय में 8 जनवरी 2025 व शासकीय चिकित्‍सालय सिंगोली में 15 जनवरी 2025 को जिला मेडिकल बोर्ड के समस्‍त सदस्‍य शिविर में उपस्थित होकर दिव्‍यांगजनों का परीक्षण कर, नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी करेंगे तथा नि:शक्‍तजनों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं उपचार किया जावेगा। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने क्षैत्र के अधिकाधिक दिव्‍यांगजनों से इन शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने का आगृह किया है।

======================

बंदियों के परिजन फर्जी फोन कॉल्‍स से सतर्क एवं सावधान रहे- जेल अधीक्षक

नीमच 4 दिसम्‍बर 2024, जिला जेल नीमच के अधीक्षक ने बताया, कि वर्तमान में जिला नीमच में सक्रिय कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों के परिजनों को फोन कर बंदियों के जेल में गंभीर रूप से बीमार होने की झूठी खबर देकर ब्‍लड चढ़ाने एवं बंदी के प्रकरण का निराकरण एवं जेल से रिहा करवाने हेतु राशि की मांग की जा रही हैं।

जेल प्रशासन जिला जेल नीमच ने जेल में निरूद्ध सभी बंदियों के परिजनों से आगृह किया है, कि इस प्रकार के सभी फोन कॉल्‍स से सावधान रहे एवं फोन पर प्राप्‍त किसी सूचना के आधार पर किसी राशि का भुगतान ना करे। किसी भी फोन कॉल्‍स के झांसे में न आए।

जिला जेल अधीक्षक ने इस तरह का फोन प्राप्‍त होने पर जेल पहुंच कर, जेल में निरूद्ध बंदी से मुलाकात करने एवं उसका हाल-चाल पूछने की सलाह परिजनों को दी हैं। उन्‍होंने कहा, कि जेल में निरूद्ध बंदियों के स्‍वास्‍थ्‍य, भोजन, विधिक सेवा आदि का दायित्‍व जेल प्रशासन का है एवं जेल प्रशासन अपने दायित्‍व को पूर्ण रूप से वहन करता है एवं आपातकालीन स्थिति में बंदी का स्‍वास्‍थ्‍य खराब होने पर जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कर, स्‍वयं परिजनों को सूचित करता है। इस प्रकार के किसी भी फोन कॉल्‍स के प्राप्‍त होने पर नजदीकी पुलिस स्‍टेशन में सूचित करे।

================

नीमच में युवा संगम रोजगार मेला 6 दिसम्‍बर को

नीमच 4 दिसम्‍बर 2024, शासकीय आई.टी.आई.नीमच (डुंगलावदा) में 6 दिसम्‍बर को युवा संगम (रोजगार/अप्रेन्टिसशिप मेला) कार्यक्रम प्रात:11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इच्‍छुक बेरोजगार युवक-युवतियां कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं।

युवा संगम कार्यक्रम में जिले की प्रतिष्ठित कम्‍पनियों व जिले से बाहर की कम्‍पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध करवाया जाएगा। साक्षात्‍कार के समय कम्‍पनी सम्‍बंधी जानकारी स्‍वयं प्राप्‍त करें। आवेदन के लिए अपनी सी.वी., रिज्‍यूम की कॉपी साथ लेकर कार्यक्रम में उपस्थित हो। युवा संगम कार्यक्रम में जो कम्‍पनी अपनी स्‍टॉल लगाना चाहती हैं। वह मो.नम्‍बर 9429003300 पर सम्‍पर्क कर सकते हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान ने दी है।

================

नीमच में टी.डी.एस. एवं टी.सी.एस.जागरूकता कार्यशाला संपन्न

नीमच 4 दिसंबर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार बुधवार को जिला पंचायत सभा कक्ष नीमच में जिला कोषालय नीमच द्वारा टी.डी.एस.एवं टी.सी.एस.जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में आयकर आयुक्‍त इंदौर श्री बिरजु थामस, आयकर अधिकारी उज्‍जैन श्री अरूण शर्मा, जिला आयकर अधिकारी नीमच श्री अशोक शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत सहित सभी आहरण संवितरण अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यशाला में आयकर अधिकारी उज्‍जैन श्री अरूण कुमार शर्मा ने कहा, कि सभी डीडीओ माह जनवरी से मार्च तक बकाया टैक्स काटना सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार की छूट ना दे। सभी डीडीओ यह ध्‍यान रखें, कि यदि 30 हजार से एक लाख तक या उससे अधिक का भुगतान होता है, तो 1 प्रतिशत या 2 प्रतिशत टी.डी.एस. काटना सुनिश्चित करें। कोई भी डीडीओ टी.डी.एस. काटने में कोई शिथिलता ना बरतें। हर 3 महीने में सी.ए. से फॉर्म 24 क्‍यू अवश्य भरवाए, और टी.डी.एस. रिर्टन दाखिल करवाएं। यदि कोई लेट लतीफ फाइल करते है, तो 200 रूपए रोजाना पेनल्टी टी.डी.एस. या टी.सी.एस. फाइल में पेनल्टी लगती है, जो कि आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा स्‍वयं के वेतन से वहन करना होगा। जिस भी विभाग के टैक्स बकाया है, वह टैक्स दिसम्‍बर एवं जनवरी के वेतन से पूर्ण जमा करना सुनिश्चित करें। कार्यशाला में आहरण संवितरण अधिकारियों के प्रश्‍नों का समाधान भी किया गया।

==================

मुख्‍यमंत्री द्वारा संबल योजना के हितग्राहियों को हितलाभ अंतरित

जिले के 155 श्रमिक परिवारों के खाते में 3.38 करोड़ की राशि अंतरित

नीमच 4 दिसंबर 2024, संबल योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से श्रमिक परिवारों को सहायता राशि का अंतरण बुध्‍वार को किया गया। इस कार्यक्रम का सभी जिलों में वर्चुअल प्रसारण भी किया गया। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव द्वारा नीमच जिले के 155 श्रमिक परिवारों के खातें में 3 करोड़ 38 लाख रुपए की राशि अंतरित की हैं। एन.आई.सी. कक्ष नीमच में आयोजित इस कार्यशाला में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान, सीईओ श्री अरविंद डामोर ने संबल योजना के हितग्राहियों को हितलाभ एवं स्‍वीकृति पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर श्रम विभाग के श्री सज्‍जन सिह भी उपस्थि‍त थे।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}