इंस्टाग्राम रील ने खोला हत्या का राज, बेटे ने बना लिया था मां और उसके प्रेमी का वीडियो, तो मरवा दिया
================
इंस्टाग्राम रील ने खोला हत्या का राज, बेटे ने बना लिया था मां और उसके प्रेमी का वीडियो, तो मरवा दिया
मुरैना। मां और उसके प्रेमी को 14 साल के बेटे ने आपत्तिजनक हालत में देखकर मोबाइल से वीडियो बना लिया। इस बात से मां को अपनी करतूतों का खुलासा होने का ऐसा डर लगा कि प्रेमी के हाथों अपने ही बेटे ही हत्या करवा दी। बेटे सीताराम का पिता पांच दिनों तक थाने के चक्कर काटता रहा, हत्यारे पर संदेह जताता रहा, लेकिन पुलिस अफसरों ने उसकी एक न सुनी। नाबालिग का शव बीती रात चंबल नदी किनारे बहीड़ों में मिला है। झकझोर देने वाला यह मामला मुरैना शहर के शिवनगर का है। पुलिस ने आरोपित मां व उसके प्रेमी को पकड़ लिया है। बागचीनी थाना क्षेत्र के भालेपुरा गांव निवासी लोकेंद्र कुशवाह मजदूर है। मजदूरी के लिए वह मुरैना के शिवनगर में आकर बस गया। करीब ढाई साल पहले लोकेंद्र कुशवाह ने पुराने सिविल लाइन थाने के पास पंचर दुकान चलाने वाले रशीद खान निवासी अंबाह की दुकान पर काम किया। दोनों में मित्रता हो गई और इस कारण रशीद का लोकेंद्र के घर आना-जाना हो गया। इसी बीच रशीद खान के लोकेंद्र की 35 वर्षीय पत्नी गुंजाबाई से अवैध संबंध बन गए। कुछ महीने पहले लोकेंद्र का नाबालिग बेटा सीताराम भी रशीद की दुकान पर पंचर जोड़ने का काम करने लगा, जिसे अपनी मां और रशीद के बीच अवैध संबंधों का पता चला तो सीताराम ने यहां से नौकरी छोड़ दी।
मां ने रची बेटे की हत्या की साजिश
बताया गया है, 10-12 दिन पहले सीताराम ने अपनी मां व रशीद को आपत्तिजनक हालत में देखा, जिसका मोबाइल से वीडियो बना लिया। इसके बाद से ही गुंजा को अपनी अवैध संबंधों का खुलासा होने और समाज में बदनामी का डर लगने लगा और गुंजाबाई व रशीद ने मिलकर सीताराम की हत्या की साजिश रची।
गला घोंटकर कर दी थी हत्या
इसी साजिश के तहत 27 नवंबर को सीताराम लापता हो गया, जिसका शव सोमवार-मंगलवार की आधी रात को चंबल नदी किनारे, देवपुरी मंदिर के 100 फीट पीछे, बीहड़ की घनी झाड़ियों में मिला। शव चार से पांच दिन पुराना है। पकड़ में आए आरोपित रशीद ने कुबूल किया है, कि गुंजा के कहने पर सीताराम को बहाने से ले गया, वहां गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
इंस्टाग्राम रील ने खोला राज
27 नवंबर को सीताराम लापता हुआ, 28 नवंबर को पिता लोकेंद्र कुशवाह थाने पहुंच गया, पुलिस ने 29 नवंबर को केस दर्ज किया। पहले ही दिन से लोकेंद्र कुशवाह कह रहा था, कि उसके बेटे को रशीद खान लेकर गया है, बेटे के साथ रशीद ने कोई अनहोनी कर दी है, लेकिन लोकेंद्र की इस बात को न थाने में सुना गया न ही एसपी आफिस में, उल्टा लोकेंद्र को मानसिक बीमार बताकर थाने से लौटाते रहे।
सीताराम नाबालिग रील-वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालता था। सीताराम की अंतिम रील में वह बाइक पर पीछे बैठा है, बाइक को रशीद खान चला रहा है, जो हाइवे पर जाती दिख रही है। यह रील 27 नवंबर की है, इसके बाद पुलिस ने रशीद को सोमवार की देर शाम हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सीताराम की हत्या की बात कुबूल कर शव भी बरामद करवा दिया।
मां ने ही मरवा दिया बेटे को
14 साल के सीताराम कुशवाह की हत्या उसी की मां ने अपने प्रेमी से करवाई है। सीताराम की मां गुंजा का रशीद खान नाम के युवक से अवैध संबंध थे। उसकी निशान देही पर ही शव बरामद किया गया है। गुंजा और रशीद दोनों पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
-दर्शन शुक्ला टीआई, सिविल लाइन थाना