बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में मल्हारगढ़ नगर पूर्ण रहा बंद
==============
सर्वधर्म हिंदू समाज ने बस स्टैंड पर किया विरोध और मंदसौर आक्रोश रैली में लिया भाग
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़ में मल्हारगढ़ नगर में आज बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू सिख ईसाई बौद्ध जैन यहूदी फारसी के ऊपर जो अत्याचार वहां के कट्टरपंथी मुस्लिम समाज द्वारा भयंकर अत्याचार किए जा रहे हैं पूजा स्थलों को अपवित्र किया जा रहा है माता बहनों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है अल्पसंख्यकों के दुकान मकान जले जा रहे हैं और उन्हें मर जा रहा है इसके विरोध में मल्हारगढ़ नगर पूर्णतः 3:00 तक बंद रहा बस स्टैंड पर सर्व धर्म हिंदू समाज के सभी लोगों ने प्रदर्शन किया नारेबाजी करी और बांग्लादेश के खिलाफ नारे लगाए और महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्रौपदी जी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश में हस्तक्षेप कर वहां के अल्पसंख्यकों को बचाएं इसके बाद में बस स्टैंड से मल्हारगढ़ मंडल से सर्वधर्म हिंदू समाज के हजारों कार्यकर्ता मंदसौर महाराणा प्रताप बस स्टैंड पहुंचे वहां पर महासभा हुई और राम कथा वाचक सीता बहन भागवत आचार्य मिथलेश जी मेहता जैन संत एवं मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश के के प्रमुख पदाधिकारी प्रताप सिंह बघेल ने सहित अनेक संतों ने हिंदू समाज को जागृत करने के लिए ओजस्वी क्रांतिकारी उद्बोधन दिया और हिंदू समाज को जागने के लिए के अब सब एक हो जो जाती बंधन तोड़ो हिंदू हिंदू एक हो जाओ वरना आने वाले समय में आपको भी ऐसे कष्ट भोगने पढ़ सकते हैं मल्हारगढ़ बस स्टैंड और मंदसौर रैली में वरिष्ठ जन थे
उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रमुख नटवर आठवांल वरदीद ट्रेलर अनिल पोरवाल भाजपा के जिला महामंत्री राजेश दीक्षित जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैया लाल पाटीदार जनपद उपाध्यक्ष फकीरचंद धनगर मल्हारगढ़ मंडल भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र जाट बुङा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राणा महामंत्री डॉक्टर मुकेश मालवीय मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत नगर अध्यक्ष भाजपा आशीष विजयवर्गी महामंत्री मनीष चौहान नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश कच्छावा नारायणगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जयराज सिंह चौहान मल्हारगढ़ नगर परिषद में सभापति खुमान सिंह सोलंकी सभापति प्रतिनिधि हरिकृष्ण बुटवल दीनदयाल माली हरीश साहू जितेंद्र अटवाल नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रजापति नगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भगत राम राठौर किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल डाका मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉक्टर योगेश कछावा बूथ अध्यक्ष सुजानमाल राठौर बबलू राठौर धर्मेंद्र जोशी डॉक्टर जितेंद्र गहलोत सुनील सुथार पंकज माली चंद्रशेखर शर्मा बद्री लाल चौहान आशीष जोशी राहुल मराठा अनिल परिहार सरपंच पहेड़ा मुकेश लोहार डॉ कैलाश सेन अर्पित परिहार रामेश्वर गहलोत रामचंद्र गुर्जर कचरिया 9 के सरपंच राजेंद्र कुमार डाबी उप सरपंच लोकपाल सिंह चौहान तूफान सिंह नरेंद्र पांडे नितिन दिक्षित जितेंद्र लाङ कृष्णकांत सेन सहित आसपास के गांवो के एवं मल्हारगढ़ नगर के हजारो सनातन हिंदू समाज के सर्व समाज के प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक जन प्रतिनिधि गण पत्रकार बंधु और हजारों की संख्या में माताएं बहनो सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि ने भी रैली में भाग लिया और सिटी कोतवाली पर दिया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ एडवोकेट भगवान सिंह चौहान ने किया