दलौदामंदसौर जिला

07 दिसंबर से दलौदा में लगेगा दो दिवसीय निःशुल्क दिव्य स्पर्श चिकित्सा शिविर

07 दिसंबर से दलौदा में लगेगा दो दिवसीय निःशुल्क दिव्य स्पर्श चिकित्सा शिविर

कुचड़ौद। (दिनेश हाबरिया) दलोदा नगर के स्टेशन रोड़ स्थित शिव मंदिर के पास श्री गुरुदेव नित्यानंद बाबा ट्रस्ट, इंदौर द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क दिव्य स्पर्श चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। ट्रस्ट मंत्री प्रतीक धोका ने बताया कि यति विनयसागर जी द्वारा वर्ष 2013 से श्री नित्यानंद बाबा ट्रस्ट, इंदौर के माध्यम से कई सेवा के कार्य निःस्वार्थ रूप से निःशुल्क किये जा रहे हैं। जिसमें विभिन्न प्रकल्प चलाये जा रहे है। इसी कड़ी में दलौदा में 7 दिसम्बर शनिवार से दो दिवसीय निःशुल्क स्पर्श चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है।

जिसमे जलगांव महाराष्ट्र के कर सलाहकार व स्पर्श चिकित्सा विशेषज्ञ विजय सेठ (जैन) द्वारा मरीजो का किसी भी प्रकार का दर्द गर्दन, कमर घुटने ,हाथ , सर्वाइकल, रीड की हड्डी गठिया , एडी का दर्द, नसों का दर्द आदि का इलाज दिव्य स्पर्श चिकित्सा द्वारा किया जाएगा। जिसमे मरीजो के दर्द का निवारण कुछ ही समय में हो जाएगा। स्पर्श चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने के लिए शुभम धोका दलौदा को संपर्क नंबर 9575210742 पर जानकारी देकर निःशुल्क पंजीयन करवा सकते है।

नगर में 2021 से चल रहा निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सालय

श्री गुरुदेव नित्यानंद बाबा ट्रस्ट इंदौर के मंत्री प्रतीक धोका दलौदा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा विभिन्न निःशुल्क सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे है। जिसमे प्रति शनिवार को नरनारायण भोजन, इंदौर में प्रतिदिन निःशुल्क होम्योपैथी क्लीनिक, गरीब विधार्थियों को शिक्षण सामग्री, कोरोना काल मे नि:शुल्क दवाओं को वितरण के अलावा वर्तमान में डेंगू कि दवाई वितरण की जा रही है व ट्रस्ट द्वारा समय समय पर नेत्र , स्वास्थ, दंत, ब्लड परिक्षण आदि शिविर द्वारा समाज हेतु आयोजित किये जाते है। इस प्रकार से श्री नित्यानंद बाबा ट्रस्ट द्वारा आमलोगों की सेवा मे लगा हुआ है। यति विनयसागर जी के सानिध्य में ट्रस्ट द्वारा मंदसौर जिले की दलोदा चौपाटी में भी वर्ष 2021 से आमजन कि सेवा के लिए निःशुल्क होम्योपैथीक क्लीनिक का शुभारंभ किया गया था। जहां अभी तक हजारो मरीजो का निःशुल्क होमियोपैथीक इलाज किया जा चुका है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ लक्ष्मी पाटीदार मंदसौर द्वारा नियमित रूप से सुबह 8 से 10 बजे तक अपनी सेवाएं दी जा रही है, जिससे कि नगर के साथ ही आसपास की आम जनता को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}