मंदसौरमंदसौर जिला

नेशनल लोक अदालत हेतु तहसील न्यायालय गरोठ, भानपुरा एवं सीतामऊ में बैठक का आयोजन हुआ

===========

 

मंदसौर।मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय और तहसील न्यायालयों गरोठ, भानपुरा, सीतामऊ, एवं नारायणगढ़ में अधिक से अधिक मामलों के राजीनामा के माध्यम से निराकरण के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी उद्देश्य से 4 दिसंबर 2024 को जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री सिद्धार्थ तिवारी ने तहसील न्यायालयों सीतामऊ, गरोठ, और भानपुरा में न्यायाधीशगण एवं अभिभाषकगण के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सिद्धार्थ तिवारी ने अभिभाषक गण एवं न्यायाधीशगण से आग्रह किया की वे अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कर उनमें त्वरित नोटिस जारी कर पक्षकारगण को सुलह कार्यवाही हेतु बुलवाए । सचिव द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि लोक अदालत के लाभों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार किया जाए। बैनर, पोस्टर और स्थानीय मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कुछ विशेष मामले जैसे पारिवारिक विवाद, दीवानी मामले, मोटर वाहन दुर्घटना दावा ,बैंक ऋण वसूली और छोटे आपराधिक मामलों में प्राथमिकता से समाधान सुनिश्चित करने पर बल दिया । लोक अदालत न केवल न्यायालयों का भार कम करने का साधन है, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है।

सभी से इस प्रयास को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया गया।इस अवसर पर तहसील न्यायालय सीतामऊ में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विनीत साकेत, श्रीमती प्रियंका सुमन साकेत, सुश्री शुभांगी तिवारी, अध्यक्ष तहसील अभिभाषक संघ श्री शायक नारायण जोशी, तहसील न्यायालय गरोठ में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राहुल दुबे, श्रीमती प्रीति पांडे, तहसील अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री अनूप शर्मा, तहसील न्यायालय भानपुरा में जिला न्यायाधीश श्री जितेंद्र कुमार पाराशर, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री ऋषिराज मिश्रा, सुश्री मेघा पुरोहित, अध्यक्ष तहसील अभिभाषक संघ श्री सतीश चंद्र जोशी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}