सरपंचों सहित पंचायत स्तरीय मैदानी अमला गया 5 दिवसीय सामूहिक अवकाश पर

10 दिसम्बर को देंगे कलेक्टर को ज्ञापन
मंदसौर। जिले की ग्राम पंचायतों में कार्यरत सरपंच, सचिव, सहायक यंत्री, उपयंत्री, सहायक सचिव ग्रामीण क्षेत्रों में दिन रात एक कर शासन की योज़नाओ को धरातल पर मूर्त रूप देते हैं,साथ ही ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के साथ-साथ सभी कार्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रहे है, किन्तु वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा अन्य विभागों के कार्यों को करने के लिए अनावश्यक दबाव ही नहीं बनाया जा रहा, कार्यवाही भी की जा रही है, अन्य विभागों के कार्यों को अभी तक शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत का ये मैदानी स्तर का अमला पूरी ईमानदारी से कर रहा है लेकिन जिला प्रशासन 1 नंबर पर आने के लिए तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाकर अनावश्यक कार्यवाही एवं दबाव बनाकर कार्य करवाना चाहता है, प्रशासन का इस अमले के प्रति तानाशाही रवैये से पंचायत ग्रामीण विकास के इस अमले में भारी आक्रोश है।
इस आशय की जानकारी देते हुए सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष लाला भाई गुर्जर, सचिव संग़ठन के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा, मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर ने दी।