पचगावा में रिश्तों का खून, राहुल ने हंसिये से चाचा-चाची को किया घायल
पचगावा में रिश्तों का खून, राहुल ने हंसिये से चाचा-चाची को किया घायल
गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र के पचगावा गांव में बीती रात लगभग 8 बजे घरेलू विवाद हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में राहुल पटेल पुत्र छागुर ने अपने चाचा और चाची पर हंसिये से हमला कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार, माधुरी देवी पत्नी गौरी शंकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। राहुल पटेल व बंदना ने हमारे पति गौरी शंकर और हमारे उपर पर हंसिये से हमला कर दिया। इस हमले में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने आरोपी राहुल पटेल को आज गुरम पोखरा से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से हंसिया बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में मु0अ0स0 565/2024 थारा 109 BNS सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक अजीत कुमार यादव हेड कांस्टेबल प्रदीप मिश्रा मौजूद रहे।